नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘हिज थ्री डाटर्स‘ है जिसके जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी और ड्रामा है।फिल्म की लंबाई तकरीबन 1 घंटे 41 मिनट की है।
बात करें इसके बजट की तो यह 7 मिलियन डॉलर है। इसके डायरेक्टर ‘अजाजील जैकब‘ है जिन्होंने इससे पहले द लवर्स और फ्रेंच एग्जिट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी 3 बहनों की बॉन्डिंग पर आधारित है जिनकी आपस में बिलकुल भी नहीं बनती।
स्टोरी- फिल्म की कहानी रिलेशनशिप ड्रामा पर बेस्ड है जोकि विंसेंट फैमिली की कहानी पर बुनी गई है । जिसमें तीन बहने हैं ‘क्रिस्टीना’ (एलिजाबेथ ओल्सन) ‘केटी’ ( कैरी कोन ) ‘रिचेल’ (नताशा) जो कि आपस में बात नहीं करती, जिनके बीच मतभेद होने के कारण कई साल से यह तीनों अलग रहते हैं, लेकिन एक दिन होता कुछ यूं है।
कि उनके पिता ‘विंसेंट’ (जे.ओ.सैंड्रस) बीमार हो जाते हैं जिसके कारण उनकी जान भी जा सकती है इन्हीं सब सिचुएशन को देखते हुए तीनों बहनें एक साथ अपने पुराने घर में इकट्ठा होती हैं और अपने पास्ट के सारे मनमुटाव भुला कर एक साथ मिलकर अपने फादर का ख्याल रखती हैं।
इन्ही सबके बीच कई सारे ऐसे मोमेंट्स भी आते हैं जिन्हें देखकर आप काफी इमोशनल फील करते है। कैसे ये तीनो बहने फिर से एक हो जाती हैं और उनके फादर की जान बच पाती है या नही यह सब जानने के लिए देखनी पड़ेगी आपको यह फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की स्टोरी लाइन काफी स्लो है जो इसके निर्देशन में एक बड़ी कमी को दर्शाता है। फिल्म का बीजीएम काफी लाइट है जो की काफी सुस्त फील होता है।
एक्शन या थ्रीलर एक्सपेक्ट न करें –इस फिल्म में आपको एक हार्टटचिंग इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी। बहनो के बीच की रिलेशनशिप कैसे उनमे दूरियां और फिर नज़दीकियां आती है ये सब दिखाया जायेगा। किसी भी तरह का एक्शन या फिर थ्रीलर की एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को न देखें। रिलेशनशिप के साथ आपको कॉमेडी का तड़का बीच बीच में मिलने वाला है।
खामियां- फ़िल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी राइटिंग है जो की बहुत ज्यादा स्लो है। फिल्म काफी लंबी है जिसे शॉर्ट रखा जा सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको स्लो फैमिली ड्रामा पसंद है जिसकी कहानी बिना किसी एक्शन और थ्रिलर आपके सामने परोसी जाए,तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है। दिल में किसी भी तरह का वल्गर सीन नहीं है जिसके कारण आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।