The Mystery of Moksha Island movie review डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आइसलैंड’ है, इसके जॉनर की बात करें तो यह एक थ्रिलर सस्पेंस सीरीज है, जिसमें हमें टोटल 8 पार्ट देखने को मिलते हैं।
जिनकी लेंथ 25 से 30 मिनट की है। इसके मेन लीड रोल में हमें ‘आशुतोष राणा’ नजर आते हैं जो कि अपनी एक्टिंग के बल पर अकेले बहुत सारी फिल्मों को हिट करने में सक्षम है। सिरीज़ की कहानी ऐसे साइंटिस्ट पर बेस्ड है जो की इंसानी शरीर को अमर करने की तकनीक बनाने की कोशिश करता है।
🌴💥 The wait is over! The Mystery of Moksha Island is now streaming on Disney+ Hotstar! Get ready for suspense, drama, and jaw-dropping twists. Who will survive the deadly island? Watch now! 🔪🎬 #MokshaIsland #HotstarTelugu #NewSeriesAlert https://t.co/5BfbAwL3rJ
— Openseen (@open_seen) September 20, 2024
कहानी- स्टोरी में एक ऐसे पागल साइंटिस्ट ‘विश्वास सेन’ (आशुतोष राना) को दिखाया गया है जो कि अपने इन्वेंशन को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, जिसमें वह अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जोकि मानव शरीर को अमर बनाने की दवाई है। लेकिन अपने इस एक्सपेरिमेंट को अंजाम देने से पहले ही उसकी मृत्यु हो जाती है, और वह साइंटिस्ट पीछे छोड़ जाता है।
एक बड़ी फार्मा कंपनी जिसका वह मालिक था, इस फार्मा कंपनी की टोटल कीमत तकरीबन 24,000 करोड रुपए है। लेकिन मरने से पहले आशुतोष एक विल यानी जायदाद के काग़ज़ छोड़कर जाते हैं जिसमें वह या मेंशन करते हैं की उनके मरने के बाद सारी दौलत इनके रिश्तेदारों में बांट दी जाए हालांकि इसमें भी कुछ नियम होते हैं।
जिसमें से सबसे पहला नियम यह है कि जो भी रिश्तेदार इनके बनाए गए प्राइवेट आइसलैंड ‘मोक्ष आइसलैंड’ पर एक हफ्ता बिता लेगा वही इस जायदाद का असली मालिक होगा। लेकिन जब यह सभी इस रहस्यमई आइसलैंड पर आते हैं तब इनमें से एक-एक कर सबका मर्डर होने लगता है जिसकी मिस्ट्री आगे की कहानी में सुलझती है। जिसे जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेब सीरीज जो की डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है।
Hotstar Specials #TheMysteryOfMokshaIsland Season 01 Now Streaming In #Kannada On @DisneyPlusHS
— S H Hegde (@ShrikrishnaHe13) September 20, 2024
Link:https://t.co/Inw35TdTsk
Also Available In Telugu, Tamil, Malayalam, Hindi, Marathi & Bengali #KannadaDubbed #KannadaDubbedOnOTT pic.twitter.com/43w618PZMf
टेक्निकल एस्पेक्ट- वेब सीरीज का पिक्चराइजेशन अच्छा है, जिसका साथ इसका बी जी एम बखूबी देता है। इसमें दिखाई गई ग्रुप कन्वरसेशंस काफी सटीक ढंग से फिल्माई गई हैं जो कि दर्शकों को अच्छे से समझ आ सकें।
खामियां- इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी है जो की देखने पर काफी कम बजट फील होती है।सीरीज की हिंदी डबिंग ओरिजिनल नहीं है जिसके कारण कलाकारों द्वारा बोले गए डायलॉग मैच नहीं होते।कहानी को पास्ट और प्रेजेंट के मिश्रण से दिखाया जाता है जिसे समझने में कई बार दिक्कत फील होती है।
pic credit instagram
क्यों देखें यह वेब सिरीज़- अगर आप लंबी-लंबी एपिसोड वाली वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, जिसमें कम दिखाए गए थ्रिलर से भी आपका काम चल सकता है तो इसे आप रिकमेंड कर सकते हैं, हालाकि इससे बहुत ज्यादा उम्मीद लगाना सही नहीं होगा।
क्योंकि कहानी में उस लेवल का एग्जीक्यूशन देखने को नहीं मिलता है, यह कहना गलत ना होगा कि मेकर्स द्वारा एक अच्छी वेब सीरीज बनते बनते रह गई। बात करें इसकी रेटिंग की है तो इसमें कुछ ऐसे दृश्य भी हैं जिसके कारण आप अपनी फैमिली के साथ इस वेब सीरीज को बिल्कुल भी नहीं देख सकते।