Kha shuru kha khatam:गायिकी के बाद अब एक्टिंग में सबके छक्के छुड़ाने आगयी है ध्वनि भानुशाली

Kha shuru kha khatam Movie Hindi Review

Kha shuru kha khatam Movie Hindi Review : 20 सितम्बर 2024 को एक फिल्म रिलीज की गयी है जिसका नाम है, “कहाँ शुरू कहाँ खत्म” जिसे देख कर भी आपको यही फील होने वाला है कि ये फिल्म कब और कहाँ से शुरू हुई और कहाँ जाकर खत्म हो गयी।

फिल्म को लोगों के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है तो कुछ लोगों के द्वारा क्रिटिसाइज। लेकिन हम आपको ध्वनि भानुशाली की इस डेब्यू फिल्म का रिव्यु देने जा रहे है फिल्म को देखने के बाद, कि ये फिल्म रियल में कैसी है और क्या कहानी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन कैसा है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

Kha Shuru Kha Khatam Movie Hindi Review

pic credit imdb

सिंगिंग से एक्टिंग में रखा कदम –
ध्वनि भानुशाली जिनके सॉन्ग वास्ते, दिलबर,लेजा रे आप सबको याद होंगे अब ये गायिका आगयी है अपनी एक्टिंग का जादू आप सब पर चलाने। इस फिल्म के जरिये ध्वनि ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग के लिए एंट्री मार ली है और जैसी इनकी ये डेब्यू फिल्म बनाई गयी है।

उसके हिसाब से ध्वनि की एक्टिंग एक दम कमाल है। भले ही फिल्म में कुछ कमियाँ है लेकिन इस एक्ट्रेस की एक्टिंग नंबर वन की है।फिल्म के डायरेक्टर है सौरभ दास गुप्ता और कहानी लिखी है लक्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमणि ने।

Kha Shuru Kha Khatam Movie Hindi Review

pic credit imdb

फिल्म की कहानी –
ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है। फिल्म की कहानी एक रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती है। ध्वनि एक बड़े बाप की बेटी दिखाई गयी है जो एक बड़ा डॉन टाइप का है और उसी का असर आपको ध्वनि के द्वारा निभाए गए बेटी के करैक्टर में भी नज़र आने वाला है।
इसकी बेटी भी एक ज़िद्दी लड़की दिखाई गयी है जो अपनी ही शादी से भागने का प्लान बनाती है।

अपनी ही शादी से भागने के पीछे आखिर क्या है वजह?
जिस वजह से हीरोइन अपनी ही शादी से भागती है उसके पीछे की वजह किसी और से प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि हीरोइन से शादी के लिए मर्जी न लेना वजह होती है। हीरोइन अपनी ही शादी में बीच समारोह से भाग जाती है जिसमेे उसके साथ फिल्म का हीरो आशिम गुलाटी लपेटे में आजाता है।

अब पूरी कहानी इन्ही दोनों के चारों ओर घूमती है। बाकी की पूरी कहानी आपको लुक्का छुप्पी जैसी नज़र आने वाली है।लडके के घर वाले समझते है कि लड़का इसे अपने साथ भगाकर लाया है और दोनों एक दूसरे से प्यार करते है।

इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसमें लडके के घर वाले दोनों को मिलाने की सोचते है और लड़की के पिता उसे ढूंढने में लगे है। ये सीन आपको हीरोपंथी का भी एक सीन याद दिलाने वाला है।

Kha Shuru Kha Khatam Movie Hindi Review

pic credit imdb

एक बेहतरीन फिल्म है एंटरटेनमेंट के परपज से –
ध्वनि की ये फिल्म आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ देखेंगे तो थोड़ी निराशा हाँथ आ सकती है आपको सिर्फ और सिर्फ फन टू वॉच के लिए ये फिल्म देखनी है सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म को देखेंगे तो आपको पूरा मजा आने वाला है फिर चाहे वो फिल्म के डायलॉग हो या फिर करैक्टर्स का आपके साथ कनेक्शन सब कुछ बन जायेगा। जिसमें से आपको डायलॉग तो एक दम कमाल के मिलने वाले है।

निष्कर्ष : अगर आप एक कॉमेडी रोमांस और एक्शन वाली स्टोरी देखना चाहते है जिसमें खूब सारा शादी वाला सीजन भी देखने को मिले एक दम सेलिब्रेशन वाली फील के लिए ओर साथ ही मेकर्स के बेस्ट सिनेमाटोग्राफी वर्क उसके ऊपर से ध्वनि भानुशाली की एक्टिंग,तो आप इस फिल्म को जरूर देखें।फिल्म को मेरी तरफ से 7* की रेटिंग दी जाती है।

read more

The Summer I Turned Pretty सीज़न 3, एपिसोड 1 और 2 की समीक्षा हिंदी में

Gevi Tamil Movie Review Hindi: पहाड़ों की अनकही दास्तान जो दिल को छू जाती है”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts