Monsters: the lyle and erik menendez review in hindi: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज 19 सितंबर को एक नई हिंदी मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘मॉन्सटर्स‘ है।
सीरीज का जोनर ड्रामा एंड मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें हमें पार्ट देखने को मिलते हैं और सभी पार्ट्स की लेंथ लगभग 45 से 55 मिनट की है। इसकी कहानी 1989 के एक रियल मर्डर इंसीडेंट पर बेस्ड है
जो की ‘कैलिफोर्निया’ में स्थित बेवर्ली हिल्स में हुई थी,जिसमे ‘चाइल्ड एब्यूज‘ का एंगल भी देखने को मिलता है। इसकी कहानी रईस परिवार के दो ऐसे बेटों के ऊपर आधारित है जो अपने ही मां-बाप का शॉट गन से मर्डर कर देते हैं, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए आगे की कहानी चलती है।
कहानी- सीरीज की स्टोरी क्राइम मर्डर मिस्ट्री है जोकि मेनेंडेज फैमली पर आधारित है जिसमे ‘एरिक’ (कूपर कोच) और ‘लाएल’ (रिचर्ड जेंकिस) दो मुख्य किरदार हैं जोकि अपने फादर ‘होजे’ और मां
‘किटी’ का बहुत ब्रूटल तरीके से मर्डर कर देते है। मां बाप का मर्डर करने के बाद एरिक बहुत डर जाता है और उसे अपने मां-बाप के सपने दिखने लगते हैं जिससे तंग आकर वह साइकैटरिस्ट ‘डॉक्टर
ओज़ेल’ के पास जाता है और उनके सामने सारी हकीकत साफ-साफ कह देता है, वहीं आगे की इन्वेस्टीगेशन के दौरान पुलिस इन दोनों भाइयों को शक के बिना पर अरेस्ट कर लेती है आगे की
कहानी हमें कोर्ट रूम में देखने को मिलती है जहां पर इन दोनों के वकील और डिफेंस के बीच अदालत की कार्रवाई दिखाई जाती है, जिसके दौरान कुछ चीजे निकल कर सामने आती हैं होजे एंड किटी का
इंश्योरेंस जो की 1 बिलियन डॉलर का था जिसके कारण शक की सुई इन दोनों पर घूमती है। इन दोनों भाइयों के दिए हुए बयान ‘दा बिलेनियर बॉयज क्लब’ नाम की बुक की कहानी से भी मेल खाते हैं। कैसे
यह दोनों भाई खुद को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं या फिर इन दोनों को उम्र कैद की सजा हो जाती है या सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट– क्योंकि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की है जिसके कारण इसकी प्रोडक्शन वैल्यू काफी हाई देखने को मिलती है। सीरीज में पुराने दौर को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, जिसकी कलर ग्रेडिंग काबिले तारीफ है। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी सीरीज की थीम के हिसाब से बढ़िया है।
खामियां– इस सीरीज की सबसे बड़ी खामी इसकी लेंथ है जिसे 9 पार्ट में न रखकर सिर्फ 6 पार्ट में ही खतम किया जा सकता था। कहानी में कई बार लंबी-लंबी कन्वरसेशंस को दिखाया जाता है जोकि कई बार बोरिंग और उबाऊ फील होने लगता है।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आप मर्डर मिस्ट्री और ड्रामे से लबरेज वेब सीरीज देखने के शौकीन है और आपको लंबे-लंबे कोर्ट कन्वर्सेशन को देखने में मजा आता है तो यह सीरीज सिर्फ आपके लिए है,
जिसकी कहानी आपको कंफ्यूज करने के लिए काफी है जिसमें विक्टिम और कातिल के बीच फर्क लगा पाना काफी मुश्किल है। बात करें इसकी रेटिंग की तो इसमें कुछ ऐसे दृश्य हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते।
रेटिंग : 3.5/5