The Killers Game review in hindi:एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘द किलर्स गेम’ है। इसकी लेंथ 1 घंटा 44 मिनट की है बात करें फिल्म के जोनर की तो यह एक्शन और कॉमेडी है, जिसका बजट लगभग 30 मिलियन डॉलर है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘जे.जे पेरी‘ ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘मोर्टल कॉम्बैट’ और ‘डे शिफ्ट’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म के लीड रोल में हमें ‘जोय फ्लड’ (डेओ बडीस्टा) देखने को मिलते हैं जोकि कहानी में गैंगस्टर के रूप में नजर आते हैं।
कहानी– फिल्म की स्टोरी जोय नाम के कैरेक्टर पर बेस्ड है जो की एक पेशेवर हत्यारा है, जिसे लोग दूसरों को मारने के लिए पैसे देते हैं। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब जोय बीमारी के चलते हॉस्पिटल जाता है और सभी टेस्ट हो जाने के बाद उसे डॉक्टर द्वारा यह बताया जाता है की वह 3 महीने के अंदर मरने वाला है।
जिसके कारण वह बहुत घबरा जाता है क्योंकि वह एक सीरियल किलर है और लोगों को मारना उसके खून में है जिस वजह से वह अच्छे से जानता है की तड़प तड़प कर मरना कैसा होता है।जिससे बचने के लिए वह खुद की जान लेने के लिए हिटमैन हायर करता है, कहानी में यहीं पर एक नया ट्विस्ट आता है।
और अस्पताल से उसे कॉल आती है जिसमें बताया जाता है कि वह डॉक्टर रिपोर्ट किसी और से एक्सचेंज हो गई थी, जो कि उसकी नहीं थी जिसे सुनकर जोय काफी सुकून महसूस करता है लेकिन बाद में उसे याद आता है कि वह खुद की जान लेने के लिए हिटमैन को पैसे दे चुका है।
कैसे वह खुद को हिटमैन से बचा पाता है इसी पर इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जिसमें खूब सारे नए कैरेक्टर्स और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जिसके लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की एप्पल टीवी के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म कीप प्रोडक्शन क्वालिटी बढ़िया है जिसके कारण बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। सिनेमैटोग्राफी की बात करें तो यह काफी डार्क है जोकी फिल्म की थीम के हिसाब से बढ़िया है। डायलॉग राइटिंग पर भी अच्छा काम किया गया है, फिल्म में बोली गई हर एक लाइन सीनस पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ती है।
खामियां- फ़िल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जिसे एडिट करके छोटा किया जा सकता था। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस काफी इंटेंस लेवल पर दिखाए गए हैं जो कि नॉर्मल ऑडियंस के लिए देखना काफी मुश्किल होगा।
फाइनल एस्पेक्ट- अगर आप जॉन विक जैसी फिल्म के फैन है और परदे पर लगातार एक्शन देखना पसंद करते हैं जिसमें भर भर के खून खराबा और गन फायर देखने को मिले तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है।
जिसका एक्शन आपकी सोई हुई नसों में एडरनिल रश भर देगा। बात करें फिल्म की रेटिंग की इसमें कुछ एडल्ट सीन भी दिखाए गए हैं जिसके कारण आप अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को बिल्कुल भी नहीं देख सकते।
JAMA:ड्रामा और थिएटर की लाइव परफॉर्मेंस पसंद करते है तो जानें क्यों थिएटर प्रेमियों के लिए है खास