Raghu Thatha:न कोई प्रमोशन न कही नाम फिर भी ” Zee5 पर 24 घंटे के भीतर 50 मिलियन मिनट देखे जाने का बनाया रिकॉर्ड”

raghu thatha make zee5 record

raghu thatha make zee5 record:Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 सितंबर को तमिल इंडस्ट्री की एक नई फिल्म ‘रघु थाथा’ रिलीज़ की गयी है, जिसका जॉनर कॉमेडी और ड्रामा है। बात करें फिल्म की लेंथ की तो या तकरीबन 2 घंटे 8 मिनट की है।

वहीं फिल्म का बजट तकरीबन 20 से 25 करोड रुपए है। इसकी कहानी में हमें पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलता है, फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज़ होते ही 24 घंटे के भीतर 50 मिलियन मिनट देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म का डायरेक्शन ‘सुमन कुमार’ ने किया है।

जिन्होंने इससे पहले बड़ी-बड़ी फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन किया है जिसमें: गंस और गुलाब,फर्जी और द फैमिली मैन जैसी फिल्में शामिल है। sacnilk वेबसाइट के अनुसार ‘रघु थाथा, ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में ₹ 0.61 करोड़ का कलेक्शन किया था । आई.एम.डी.बी पर इस फिल्म को 6.4/10 की रेटिंग मिली है।

कहानी- फिल्म की स्टोरी मद्रास के एक गांव से शुरू होती है फिल्म पुरानी टाइम लाइन में चलती है जिसके कारण उस समय चेन्नई का नाम मद्रास हुआ करता था। फिल्म के लीड रोल में हमें ‘कायलविजी’ (कीर्ति सुरेश ) अपने भाई शंकर और माता-पिता के साथ यह खुशहाल जिंदगी व्यतीत करती हुई नजर आती है।

क्योंकि कायल वयस्क है जिस कारण से इसकी शादी की उम्र हो चुकी है और इसके परिवार वाले शादी के लिए चिंतित रहते हैं। पर कायल अभी शादी नहीं करना चाहती ।

कायल को हिंदी पसंद नहीं होती है और वो हिंदी बोलने से नफरत करती है। ये पूरी फिल्म कायल के ही इर्द गिर्द घूमती रहती है क्या-क्या ट्विस्ट आपको कायल की ज़िंदगी में देखने को मिलते है ये आप को फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।

क्यों देखे ये फिल्म-अगर आप कृति सुरेश के बहुत बड़े फैन है तो ये फिल्म आपके लियें ही बनायी गयी है। इस फिल्म का बहुत ज़ादा प्रमोशन तो नहीं किया गया था। फिर भी ‘रघु थाथा’ को अच्छे रिव्यु मिले ।एक और वजह है जिसके कारण आप “रघु थाथा” फिल्म को देख सकते है।

वो है इस फिल्म के मेकर। इस फिल्म को होम्बले फिल्म्स ने बनाया है होम्बले फिल्म्स ने हमें कांतारा,केजीएफ,सलार जैसी अच्छी-अच्छी फिल्मे दी है। पर पता नहीं क्यों इस बार होम्बले फिल्म्स ने रघु थाथा का प्रमोशन नहीं किया।

फिर भी लोगो ने इसे बिना प्रमोशन के ही पसंद कर लिया। आप भी एक शशक्त लड़की की इस यात्रा में शामिल हो सकते है और इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts