Who will be Hanuman in Ranbir and Yash Ramayana:आदिपुरष के बाद एक और रामायण फिल्म आने वाली है जिसे डायरेक्ट कर रहे है नितेश तिवारी जिन्होंने दंगल फिल्म का डायरेक्शन किया था। फिल्म में हमें KGF के यश भी देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस फिल्म को प्रोडूस भी किया है।
इस फिल्म पर दुनिया के टॉप म्यूज़िक डायरेक्टर काम कर रहे है। अब इस फिल्म में कौन काम कर रहा है किसको कितने पैसे दिए जा रहे है फिल्म को शूट कहा किया जारहा है रिलीजिंग डेट क्या हो सकती है। इन सब बातो की जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में देंगे।
खबरों की माने तो रॉकिंग स्टार यश को इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपये दिए गए है और यश ने इस फिल्म में 400 करोड़ का इन्वेस्ट किया है। ये फिल्म जितना भी कलेक्शन करती है उसका पचास परसेंट यश को दिया जायेगा और यही नहीं रामायण का एक पार्ट नहीं बल्कि दो से तीन पार्ट बनाये जायेगे।अगर एक नज़र हम आदिपुरष जैसी डिजास्टर फिल्म के कलेक्शन पर डाले तो आदिपुरष ने भी 393 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अब अगर रणबीर और साई पल्ल्वी की ये फिल्म अच्छी निकलती है तो सोचिये बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ के पैसो की बारिश होती हुई नज़र आएगी।क्युकी भारतीय दर्शको के लिए रामायण काफी इमोशनल और दिल के पास है।
नितेश तिवारी पर सबको भरोसा है के वो ये फिल्म आदिपुरष जैसी नहीं बनायेगे क्युकी इनकी दंगल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
रामायण कास्ट
रामायण में श्री राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे है जिन्होंने इस फिल्म के लिए 70 करोड़ रूपये चार्ज किये है साई पल्ल्वी फिल्म में सीता के किरदार में दिखाई देंगी जो 6 करोड़ की फीस ले रही है। इसके साथ ही फिल्म में हमें रॉकिंग स्टार यश भी देखने को मिलेंगे जो रावण के किरदार के लिए 50 करोड़ रूपये की फीस ले रहे।
रणबीर कर रहे खूब मेहनत
रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे है। वो स्वमिंग और हाइकिंग करते भी नज़र आये । रणवीर कपूर डिक्शनरी एक्सपर्ट के साथ ट्रेनिंग भी ले रहे है वो इसलिए के रणबीर फिल्म में कोई भी हिंदी का डायलॉग बोले तो वो एक दम रियल फील दे ,रणबीर कपूर इस फिल्म के जादा तर सीन को VFX में न करके रियल में शूट करना चाहते है ताकी ये फिल्म रियल्टी के काफी पास हो।
यश दिखेंगे रावण के करेक्टर में
यश फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करते नज़र आएंगे। और इस करेक्टर के लिए यश अपनी बॉडी पर काफी वर्क कर रहे है। वजह ये है के रावण बहुत शक्तिशाली थे तो उन जैसा दिखने के लिए यश ने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है।यश भी चाहते है के उनके करेक्टर को डेवलप्ड करने के लिए किसी भी तरह के VFX का इस्तेमाल न किया जाये क्योंकी रामायण में जितना इम्पोर्टेन्ट रोल श्री राम का है उतना ही इम्पोर्टेन्ट रोल रावण का भी है।
कौन दिखेगा हनुमान के रोल में
पहले ऐसी खबरे आरही थी के रामायण में हनुमान का करेक्टर सन्नी देओल प्ले करेंगे पर ऐसा नहीं फिल्म में हनुमान का करेक्टर एक साऊथ कलाकार प्ले करने वाला है जो की पहली बार किसी फिल्म में दिखाई देगा। फिल्म में लारा दत्ता कैकयी के रोल के लिए सिलेक्ट की गयी है। रामायण की शूटिंग के भव्य सेट मुंबई में लगाए गए है।