noroi the curse:दुनिया की डरावनी फिल्मो में से एक “अंडर रेटेड फिल्म” यूट्यूब पर फ्री में देखे

naroi the curse world scariest horror moive FREE ON YOUTUBE

naroi the curse world scariest horror moive FREE ON YOUTUBE:अगर आपको लगता है के अपने दुनिया की अब तक सबसे भयानक अंडर रेटेड फिल्म देख ली है तो नोरोइ द कर्स फिल्म देखने की हिम्मत है आपमें। ये एक ऐसी फिल्म है जो आपके दिमाग में बस जाएगी। अगर आप इस फिल्म को भूलना भी चाहेंगे तो भूल नहीं सकेंगे। ये एक अंडर रेटेड फिल्म है जिसका अपने इससे पहले शायद ही नाम सुना होगा।

ये एक स्लो बर्न डॉक्यूमेंट्री के स्टाइल में बनाई गयी फिल्म है। जिसमे एक पुराने श्राप के बारे में दिखाया जाता है। इस फिल्म को देखते-देखते आप बेचैन हो जायेंगे। आप ये सोचने पर मज़बूर हो जायेगे के इसे देखे या बीच में ही छोड़ दें। इसके हर एक सीन के साथ ही डर बढ़ता चला जाता है। और जो आखिर का सीन है उसे देखने के बाद आपको अकेले में रहने में डर लगने लगेगा।

अगर आप सच में भूतिया फिल्मो को देखने के शौक़ीन है तो इस फिल्म को मिस मत करना। नोरोइ द कर्स (noroi the curse) यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जाएगी।

नोरोइ द कर्स (noroi the curse)
कोजी शिराइशी के निर्देशन में बनी नोरोइ द कर्स 2005 में आयी एक जापानी फिल्म है। एक घंटे पचपन मिनट की इस फिल्म को IMDB ने दस में से 6 पॉइंट की रेटिंग दी है। इस फिल्म का बजट सिर्फ दो मिलियन का ही था पर इस फिल्म ने विकिपीडिया के अनुसार $6,819 का कलेक्शन किया था।

सिनेमा टुडे ने इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री का पुरस्कार भी दिया है । लोगो का ऐसा भी मानना है के ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। कोमायाशी नाम का एक जापानी पैरानॉर्मल डिटेक्टिव जो जापान में हॉरर केस की गुत्थी को सुलझाता था।

कोमायाशी ने 4 अप्रेल 2004 को अपनी आखरी तहक़ीकात को पूरा किया था। इसके बाद 19 मार्च को इसके घर पर आग लग गयी थी।

इस आग में कोमायाशी की बीवी “केई” की आग में जलकर मर्त्यु हो गयी थी। और “कोमायाशी” गायब हो गए थे उस दिन से आज तक कोमायाशी के बारे में कोई नहीं जानता के वो कहा गए। और इस आखरी तहक़ीक़ात का नाम था “नोरोइ। अब कोमायाशी के साथ क्या हुआ था वो सब कुछ आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता लगेगा।

READ MORE

Gargi:”यूट्यूब पर फ्री में देखे” क्लाइमैक्स “महाराजा” को भी कर दे फेल ,ऐसा थ्रिलर!

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts