5 best underrated movies of Netflix:कुछ फिल्मे ऐसी होती है जिनके बारे में हमें बहुत कुछ पता नहीं होता है क्यकि इन फिल्मो का उस तरह से प्रमोशन नहीं किया जाता है पर ऐसी फिल्मे जब हम देखते है तो हमें इस बात का पछतावा होता है के पहले हमने इस फिल्म को क्यों नहीं देखा अगर आप लीग से हट कर फिल्मे देखने के शौकीन है तो ये 5 फिल्मे आप हरगिज़ मिस ना करे इन फिल्मो में आप को वो सब कुछ मिलेगा जो आप को पूरी तरह से इंटरटेंन करेगा।
Lust Stories 2
कोकणा सेन,आर बल्कि ,संजय घोष और अमित के द्वारा बनाई गयी फिल्म लस्ट स्टोरी २ की बात करे हम अगर तो इस फिल्म का आप ने अगर सीजन एक नहीं भी देखा हो तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्युके ये दोनों सीजन एक दूसरे से बिलकुल अलग है। चार अलग -अलग डायरेक्टरों के द्वारा बनाई गयी फिल्म लास्ट स्टोरी में हमे चार अलग-अलग तरह की स्टोरी हमें देखने को मिलती है। इस तरह की वेबस्टोरी को अन्थोलीजो फिल्म भी कहा जाता है।
लस्ट स्टोरी में हमें वल्गैरिटी देखने को मिलती है इसे आप फैमिली के साथ नहीं देख पाएंगे आप इस फिल्म को हेडफोन लगाकर देखे सभी चारो स्टोरी में हमें सेक्स से सम्बंधित इनफार्मेशन मिलने वाली है फिल्म में भर-भर के सेक्स सीन है और गालिया भी सुनाई देती है। अगर आप कुछ हट के फिल्मे देखने के शौक़ीन है तब ये फिल्म आपके लिए है। फिल्मे में हमें मुख्य कलाकरो में काजोल ,मुरनल ठाकुर ,कुमुद मिश्रा ,विजय वर्मा जैसी और भी कलाकार नज़र नज़र आने वाले है ये फिल्म नेटफिल्क्स पर अवलेबल है।
She
शी फिल्म को इम्तेयाज़ अली के द्वारा बनाया गया है और इस सीरीज को 20 मार्च 2020 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया था फिल्म में हमें अदिति ,विजय वर्मा,किशोर देखने को मिलेंगे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अविनाश दस और आरिफ अली फिल्म में हमें भरपूर थ्रिल देखने को मिलता है कहानी और फिल्म का प्लाट को बहुत ही बेहतरीन तरह से लिखा गया है। फिल्म ड्रग डीलिंग के आस पास घूमती है जिससे आपको थिरिल और मिस्ट्री देखने को मिलती है उसे देख कर आप कहेंगे के पहले इस फिल्म को क्यों नहीं देखा। फिल्म की प्रोडक्शन वैलु स्ट्रांग है और she फिल्म की कलर ग्रेडिंग को भी बहुत अच्छे से किया गया है।
ray
रे फिल्म एक अन्थोलॉजी ड्रामा है अन्थोलॉजी फिल्म का मतलब होता है अन्थोलॉजी फिल्म वो फिल्म होती है जिसमे फिल्म में हमें कई तरह की अलग-अलग स्टोरी को दिखाया जाता है जैसे की अगर तीन घंटे की कोई फिल्म है तो उसमे ६ आधे-आधे घंटे की छोटी-छोटी फिल्मो को दिखाया जाना। रे फिल्म जिसको नेटफिल्क्स पर जून 25 2021 को रिलीज़ कर दिया गया था। रे फिल्म में हमें चार छोटे-छोटे एपिसोड देखने को मिलने वाले है रे फिल्म के हर एक एपिसोड में हमें एक नयी स्टोरी देखने को मिलती है। जिनका दूसरी स्टोरी से कोई मतलब नहीं रहता है। ये वेब्सिरिज आपका दिमाग घुमाने वाली है फिल्म में चारो स्टोरी बहुत ही दमदार है अली फज़ल की स्टोरी देख कर आप
चौक जायेगे आप सोचेंगे के इस तरह की भी कोई बीमारी हो सकती है।दूसरा एपिसोड कोई ख़ास नहीं है जसिमे हमें के के मेमन दिखाई देते है। तीसरा एपिसोड में हमें मनोज बाजपेयी दिखाई देते है और उनकी परफॉर्मेंस देख कर आप इनके मुरीद हो जायेगे। चउथा शो में हमें हर्षवर्धन दिखाई देंगे पर इस एपिसोड में आप थोड़े कन्फयूज रहेंगे। ओवरआल आप इस फिल्म को देख सकते है।
Choona
ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जो की नेटफिल्क्स पर देखने को मिल सकती है चूना फिल्म के टोटल 8 एपिसोड है फिल्म में हमें भर-भर के गालिया सुनाई देती है तब आप इस फिल्म को फैमिली के साथ नहीं देख पाएंगे फिल्म का कॉन्सेप्ट ठीक-ठाक है फिल्म कुछ अलग तरह से बनाई गयी है पूरी फिल्म आपको इंगेज कर के रखती है पॉलिटिक्स और डार्क कॉमेडी अगर आप को पसंद है तब आपको ये फिल्म अच्छी लगने वाली है।
cat
कैट वेब सिरीज को पंजाबी भाषा में रिलीज़ किया गया है पर इसकी डबिंग को हिंदी में भी किया गया है कैट का मतलब होता है के कोई इंसान दुशमन के ग्रुप में शामिल हो जाये और उनके बीच में रहकर उनसे जुडी सभी इनफार्मेशन को निकाले कैट में हमें रणदीप हुड्डा दिखाई देने वाले है। फिल्म में हमे ड्रग पलिटिक्स ह्यूमन ट्रैफकिंग स्मगलिंग सभी चीज़ो को बारीकी से दिखाया गया है ।
फिल्म में हमें दो कहानिया चलती दिखाई देती है एक वो जो प्रजेंट में हो रही होती है दूसरी वो जो पास्ट में चलती है। ये दोनों स्टोरी आपको ग्रिपिंग लगने वाली है और खुद से आपको जोड़े रखती है फिल्म को आप इंजॉय कर सकते है सभी कैरेक्टर के साथ आप जुड़ जायेगे अगर आपने उड़ता पंजाब, पाताल लोक देखी है तब आपको लगेगा के ये फिल्म थोड़ी इन फिल्मो से मिलती जुलती है अगर आप रणदीप हुड्डा के फैन है तो इस फिल्म को देख कर और भी बड़े फैन हो जायेगे।
एक है सऊदी की दर्द भरी कहानी तो दूसरी है डी गामा के खज़ाने के रखवाले Barroz की कहानी