28 मार्च 2024 अपकमिंग मूवीज : एक है सऊदी की दर्द भरी कहानी तो दूसरी है डी गामा के खज़ाने के रखवाले Barroz की कहानी आने वाली 28 मार्च को हर हफ्ते की तरह इस बार भी फिल्म के दीवानों के लिए बहुत सारी बेहतरीन फिल्मे रिलीज के लिए तैयार है। इन फिल्मों की लिस्ट में दो मलयालम और दो हिंदी फिल्मे शामिल है।दर्शकों की मोस्ट अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ भी 28 मार्च को रिलीज़ हो रही इन्ही फिल्मों में से एक है।इसके अलावा बेरोज़, युवा और वयासेथरायायी मलयालम फिल्म भी इस दिन रिलीज़ हो रही है। आइये जानते है इन फिल्मों से जुड़ी कुछ जानकारी कि इनकी शूटिंग कहाँ कि गई है, फिल्मों की कहानी क्या है आदि।
The Goat Life
28 मार्च को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है द गोट लाइफ। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है कि किस प्रकार नजीब मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति सऊदी अरब जाता है पैसो की कमाई के लिए और उसको वहां जाकर एक गुलाम की जिंदगी जीनी पड़ती है।
The Goat Life के निर्देशक और लेखक है ब्लेसी बेनयामीन और इसके मुख्य रोल में दिखाई देंगे पृथ्वीराज सुकुमारन जो फिल्म में नजीब मुहम्मद का रोल कर रहे है। सच्ची घटना से जुड़ा एक इमोशनल ड्रामा है जो आपको सऊदी पैसे कमाने के लिए गए हुए लोगों को किस किस बात का डर रहता है और कौन कौन सी खतरनाक परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ता है इस पर आधारित एक बहुत बढ़िया कहानी दिखाएगी ।
पृथ्वीराज जो इस फिल्म में नाज़ीब के रोल में है किस प्रकार विदेश में बहुत बड़ी परेशानियों में फंस जाते है बकरियों की तरह ही बकरियो के बीच सालों तक रह कर बड़ी बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए आखिर किस प्रकार नज़ीब उस गुलामी से बाहर आया जानने के लिए फिल्म के आने तक बस 3 दिन का इंतजार और करना होगा।
इस फिल्म की शूटिंग की गई है जॉर्डन के अम्मान शहर में और इस फिल्म को हिंदी अरबी तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जायेगा।
Barroz
बेरोज एक मलयालम भाषा की फिल्म है जिसके मुख्य कलाकार मोहनलाल होने वाले है और इस फिल्म को भी 28 मार्च 2024 को रिलीज किया जा रहा है। मोहनलाल के द्वारा ही इस फिल्म को निर्देशन भी दिया गया है। फिल्म की कहानी बरोज नाम की एक आत्मा, जो 400 साल पुरानी है डी गामा के खज़ाने को लुटेरों से बचाने और डी गामा के असली वंशज खज़ाने तक पहुंचे तक उस खजाने की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है।इस फिल्म की शूटिंग गोवा में की गई है जिसे आशीर्वाद सिनेमाज़ के द्वारा बनाया गया है।
Yuva
28 मार्च को रिलीज हो रही ये फिल्म एक्शन और रोमांस का मिला जुला मिश्रण है। इस कन्नड़ फिल्म में आपको एक्शन के पंच के साथ साथ रोमांस का तड़का भी मिलने वाला है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सप्तहमी गॉवड़ा अचयूथ कुमार और युवा राजकुमारन जैसे नाम शामिल है।फिल्म के डायरेक्टर है संथोंश आनंदरम और इस फिल्म की कहानी को लिखा भी इन्होंने खुद ही है।होंबले प्रोडक्शन हॉउस के तले इस फिल्म को प्रोडूस किया गया है। एक बेहतरीन फिल्म है जिसको आप तीन दिन के बाद थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते है।
Vayasethrayaayi Muppathiee
मलयालम भाषा की ये फिल्म एक बेहतरीन कॉमेडी होने वाली है जो 28 मार्च को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में आपको कुछ बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे – प्रशांत मुरली, मरीना,मंजू पथरोज़,जयकुमार परमेश्वरण, रेमया सुरेश,उन्नी राजा आदि।इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर है पप्पन टी नंबियार इस फिल्म को आप 28 मार्च से थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते है।