Bade Miyan Chote Miyan Shooting Location

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Bade Miyan Chote Miyan Shooting Location

Follow Us On

बड़े मिया छोटे मियां 10 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में हमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नज़र आने वाले है। ये एक बड़े बजट की फिल्म है जिसके बजट की कोस्ट 250 करोड़ बताई जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट किया है अली अब्बास ज़फर ने और ये इंडस्ट्री के एक मंझे हुए डायरेक्टर माने जाते है जिनकी पिछली फिल्मे सुलतान ,टाइगर ज़िंदा है ,भारत ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कलेक्शन किया था ।

ये हिंदी फिल्मो के वन आफ द बेस्ट डायरेक्टरों में से एक है। बड़े मियां छोटे मियां फिल्म को प्रोडूस कर रहे है जैकी भगनानी और वाशु भगनानी इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर शूट किया गया है फिल्म के कुछ सीन को मुंबई में ही शूट किया गया था। इसके इलावा फिल्म को स्कॉटलैंड,लंदन,दुबई और जॉर्डन में भी शूट की गयी है।

जॉर्डन में किस जगह हुई शूटिंग

बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर की गयी है जॉर्डन की इस बंदरगाह से हमें इजराइल और मिस्र दोनों शहरों के गांव नज़र आते है ऐसा भी कहा जा सकता है के ये जॉर्डन का एक बॉर्डर एरिया है। ये एक बेहद खूबसूरत बंदरगाह है जहा हर रोज़ पूरी दुनिया से हज़ारो सैलानी सैर करने के लिए आते है और साथ ही इस जगह पर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मो की शूटिग भी की जाती है। इसी खूबसूरत बंदरगाह पर बड़े मिया छोटे मिया को शूट किया गया है। यहाँ के समुन्दर का पानी इतना साफ़ है के आप इसके आर पार भी देख सकते है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मुंबई के बहुत से जर्नलिस्ट को बड़े मिया छोटे मियां के सेट पर बुलाया गया था और रिपोर्टर को दिखाया गया था के कितना महंगा सेट लगाया गया है जॉर्डन में।

जॉर्डन की वादि ए रम में भी की गयी थी बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग

अकाबा से वादी रम लगभग 58 किलोमीटर दूर है और आप को यहाँ तक पहुंचने में मोटा-मोटा अगर देखे तो 50 मिनट लग जाते है अभी हाल ही में इसी जगह पर मलयालम फिल्म द गोट लाइफ की शूटिंग भी की गयी है जिसमे मे पृथ्वी राज सुकुमारन मेन लीड का किरदार निभा रहे है। वादी रम को धरती का मार्स भी बोलते है। यही पर हॉलीवुड फिल्म दून ,मिशन मार्स,जोन विक,स्टार वॉर की शूटिंग की जा चुकी है।इस जगह की मिटटी पूरी तरह से रेड कलर में होती है ये आम मिटटी से बिलकुल अलग दिखाई देती है इसे देख कर सच में ऐसा लगने लगता है के आप मार्स पर है।

OTT review of Argylle movie

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment