Netflix powerful documentary:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘इन टू द फायर द लास्ट डॉटर’ है। जिसकी लेंथ की बात करें तो एक घंटा 51 मिनट की है जिसमें आपको सिर्फ 2 पार्ट देखने को मिलते हैं ।
क्योंकि यह एक डॉक्यूमेंट्री है जिसके कारण हमें इसमें किसी भी तरह का एक्शन या फिर मिर्च मसाला देखने को नहीं मिलेगा, इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक लड़की शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती है और अपने बच्चे की जिम्मेदारी न उठा पाने के कारण इसके बच्चे को एक फैमिली अडॉप्ट कर लेती है।
कहानी-
यह एक लाइव डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जोकि रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है, जिसके कारण कहानी की असली पात्र स्क्रीन पर नजर आती है और कहानी पर प्रकाश डालते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह बिन ब्याही महिला पर रची है।
जो की शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती है उम्र कम होने के कारण वह अपने बच्चे को दूसरी फैमिली के हवाले कर देती है। लेकिन एडॉप्शन करने के 10 साल के बाद जब वह अपनी बेटी से मिलने की कोशिश करती है तब उसे या बताया जाता है।
the daughter she gave up for adoption decades ago has disappeared and she will stop at nothing to find her.
— Netflix Canada (@Netflix_CA) September 15, 2024
INTO THE FIRE: THE LOST DAUGHTER — a new true crime docuseries — is now on Netflix. pic.twitter.com/jhjmj01e6k
कि उसकी बेटी कहीं गुम हो गई है, फिल्म में ऐसे कई मोमेंट देखने को मिलते हैं जो आपकी आंखों को नम करने के लिए काफी हैं। इसके बाद या महिला अपने बच्ची को ढूंढने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है फिर चाहे सोशल मीडिया हो या फिर प्रिंट मीडिया सभी स्रोतों का इस्तेमाल करती है
क्या यह महिला अपनी बच्ची को ढूंढ पाएगी या नहीं इसी कशमकश पर इस फिल्म की आगे की कहानी बेस्ड है जिसके लिए आपको देखनी पड़ेगी या डॉक्यूमेंट्री जो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।
खामियां–
इस डॉक्यूमेंट्री में कई काट टू कट शॉट है जिन्हें देखने पर आप कहानी समझ पाने में कई बार कंफ्यूज हो सकते हैं।इसकी लेंथ काफी कम है जिस कारण से कहानी को बहुत कंप्रेस यानी कम करके दिखाया गया है।इसे जिस तरह के डार्क एटमॉस्फेयर में फिल्माया गया है उसकी कोई भी जरूरत महसूस नहीं हो रही थी।
क्यों देखें यह डॉक्युमेंट्री-
जैसा कि आप जानते हैं डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की एक अलग ही ऑडियंस होती है क्योंकि ना ही इसमें कोई म्यूजिक होता है और ना ही किसी भी प्रकार का एक्शन, जिसके कारण हर तरह के दर्शक इसे देख नहीं सकते, अगर आपने ‘इंडियन पैरेडेटरस’ और ‘टू हॉट टू हैंडल’ जैसी डॉक्युमेंट्रीज देख रखी हैं जिनके आप फैन भी हैं तो आप इसे कंसीडर कर सकते हैं।
Bhimaa:दबंग जैसा एक्शन, राउडी राठौर जैसा रोमांस सब कुछ..