Tumbbad 2 teaser release :यूट्यूब के शोहम शाह फिल्म नाम के चैनल पर तुम्बाड 2 का एक टीजर आ चुका है जिसको देख कर लगता है के हस्तर दोबारा प्रलय लाने वाला है।
अभी इसकी कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गयी है के ये फिल्म कब तक रिलीज़ की जाएगी,पर इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होगी। तुम्बाड 2 हॉरर-फ़ैंटेसी होगी। तुम्बाड 1 जहा से खत्म हुई थी उसके आगे की कहानी बया करती दिखाई पड़ेगी।
तुम्बाड 2 में हमें इस बार पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए कलाकार भी देखने को मिलेंगे डायरेक्टर की माने तो तुम्बाड 2 पिछली तुम्बाड से ज्यादा होरर थ्रिलर सस्पेंस क्रिएट करती दिखेगी।
#Tumbbad 2 announced ❗
— Mohammed Ihsan (@ihsan21792) September 13, 2024
The greatest horror fantasy from India is getting it's sequelpic.twitter.com/1VDVhfuJ28
“समय का पहिया गोल है जो बीत गया वो दोबारा लौट कर आयेगा जो दरवाज़ा बंद है वो फिर से खोला जायेगा !!!
क्या हस्तर फिर आएगा ,नहीं इस बार प्रलय आएगी”
साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में कांतारा कार्तिकिये जैसी फिल्म हमने बहुत देखी है पर अब बारी है बॉलीवुड की। तुम्बाड 2 का बजट इस बार काफी बड़ा है। vfx और cgi हाई लेवल पर होने वाली है तुम्बाड 2 का OTT पार्टनर प्राइम विडिओ ही रहेगा। 2025 में फिल्म पर काम किया जायेगा और 2026 तक तुम्बाड 2 को रिलीज़ किया जा सकता है ।
PIC CREDIT INSTAGRAM
तुम्बाड 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तुम्बाड फ़िल्म का बजट 13 करोड़ का था । ये फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हुई थी अब तुम्बाड को 2024 में 2,500 शो के साथ एक बार फिर से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया है। तुम्बाड को जब 2018 में रिलीज़ किया गया था तब इस फिल्म ने रिलीज़ के अपने पहले दिन पर 65 लाख का बिज़नेस किया था।
PIC CREDIT INSTAGRAM
दूसरे दिन पर फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन पर इस फिल्म ने 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। उस समय पर ये एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। अब री रिलीज़ में इसने पहले दिन पर 1.50 से 1.75 करोड़ का कलेक्शंन कर लिया है।
READ MORE
गजब की डॉक्यूमेंट्री ,इन टू द फायर द लॉस्ट डॉटर सीरीज़ रिवियु