The Buckingham Murders 1 day colection:40 करोड़ के बजट में बनाई गयी “द बकिंघम मर्डर्स” को एक एवरेज रेटिंग 3.5 मिली है । इंडिया टुडे ने इसे एक अच्छा कंटेंट बता कर 4.5 की रेटिंग दी है।
इतने सारे पॉज़िटिव रिव्यु मिलने के बाद क्या करीना कपूर अपनी इस फिल्म को कंटेंट के बेस पर दर्शको को सिनेमा घरो में खींचने के लिए कामयाब रही है ? इसका जवाब मिलता है , ” नहीं” सब कुछ अच्छा होने के बावजूद करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स लोगो को सिनेमा घरो में लाने में कामयाब नहीं रही है।
इस फिल्म ने रिलीज़ के अपने पहले दिन पर sacnilk.com न्यूज़ वेबसाइट के आधार पर ₹ 1.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उतनी कमाई नहीं की जितनी की इस फिल्म से उम्मीद की जारही थी।
बेहद कम बजट में तैयार की गयी बेबी रजनी ने रिलीज़ के अपने तीन दिनों में इससे ज्यादा कलेक्शन कर लिया था ।करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स से पहले आई फिल्म क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन पर 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था।
pic credit instagram
आखिर क्यों निराशा जनक प्रदर्शन रहा “द बकिंघम मर्डर्स” का
स्त्री फिल्म को रिलीज़ के 14 वे दिन पर भी द बकिंघम मर्डर्स से ज्यादा शो दिए गए। छोटे सिटी में द बकिंघम मर्डर्स को एक से दो शो ही मिले, इस फिल्म से मास दर्शक नहीं जुड़ पाए क्युकी इस थीम पर ज्यादा तर बनाई गई फिल्मो से मॉस दर्शक खुद को कनेक्ट नही कर पाते है।
द बकिंघम मर्डर्स में इंग्लिश भाषा का ज्यादा उपयोग किया गया है जो इसके लिए एक निगेटिव पॉइंन्ट साबित हुआ। अर्बन दर्शक ही द बकिंघम मर्डर्स को पसंद कर रहे है रूलर दर्शक इस फिल्म से अपना जुड़ाव नहीं दिखा पा रहे है।
एक फिल्म के सक्सेस होने में जो सबसे बड़ा हाथ होता है वो मास ऑडियंस का होता है जैसा के हमने अभी रिलीज़ हुई स्त्री फिल्म के साथ होते हुए देखा है। स्त्री २ का बजट द बकिंघम मर्डर्स से महज़ 10 करोड़ ही ज्यादा है ,
पर इस फिल्म ने रिलीज़ के अपने पहले दिन पर “आज तक” के अनुसार 76.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था वजह थी मास ऑडियंस का फिल्म के साथ जुड़ाव।
pic credit instagram
द बकिंघम मर्डर्स हिट होगी ?
द बकिंघम मर्डर्स ने जिस तरह से अपनी धीमी रफ्तार पकड़ रक्खी है उसे देख कर तो यही लग रहा है के ये फिल्म लम्बी रेस का घोड़ा नहीं बनने वाली। जल्द ही ये फिल्म सिनेमा घरो से उतर जाएगी लोग इसे सिनेमा घरो से ज्यादा ott पर देखने की ज्यादा रूचि रख रहे है। इसका ott स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। ये फिल्म आपको नवंबर 2024 के दूसरे हफ्ते में ott पर स्ट्रीम होते हुए नज़र आ सकती है।
द बकिंघम मर्डर्स के जैसी ये 6 फिल्मे
कहानी-सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और विद्या बालन की ‘कहानी’ एक थ्रिलर फिल्म है जो 2012 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म अपने समय की एक बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ‘कहानी’ आपको 100% मनोरंजन की गारंटी देती है। फिल्म की राइटिंग सस्पेंस और मिस्ट्री ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म का दर्जा दिला दिया था। आप कहानी फिल्म को प्राइम विडिओ पर जाकर देख सकते है।
तलाश-रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म तलाश एक थ्रिलर फिल्म है ये फिल्म भी 2012 में ही रलीज़ की गयी थी। आमिर खान,करीना कपूर,रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने 174.21 करोड़ का क्लेक्शन किया था फिल्म का बजट मात्र 50 करोड़ का ही था। आमिर खान की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
दृश्यम-अजय देवगन की ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसने एक आम दर्शक को सोचने पर मजबूर कर दिया था के किस तरह से कोई फिल्म एक आम दर्शक के दिमाग के साथ इस तरह से खेल सकती है। दृश्यम को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।
रात अकेली है-ये एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज है जो की 2020 में रिलीज़ हुई थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की इस मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
कुर्बान-ये 2009 में आई एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। जिसे धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया था। ये फिल्म आतंकवाद प्यार और भरोसे पर निर्धारित है जिसे आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।
धोखा-ये 2007 में आयी एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है ये एक अंडररेटेड फिल्म है एक अच्छी सस्पेंस फिल्म होने के बाद भी ये फिल्म उस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी थी। आप इस फिल्म को प्राइम विडिओ पर जाकर देख सकते है।
ये भी पढ़े
ऑफिसर की जान बचाकर कैसे बना हीरो ,रियलिटी वाले एक्शन कॉमेडी और डबिंग के लिए ज़रूर देखें