ऐतिहासिक गलती को सुधारने के लिए टाइम ट्रेवल का सहारा, कैसे? जानने के लिए हो जाइये तैयार

Midnight At The Pera Palace Season 2 Hindi Review

Midnight At The Pera Palace Season 2 Hindi Review:ऐतिहासिक गलती को सुधारने के लिए लिया गया टाइम ट्रेवल का सहारा, कैसे? जानने के लिए हो जाइये तैयार एक टर्किश वेब सीरीज जिसका पहला सीजन दो साल पहले ही आचुका है

जिस टाइम ट्रेवल पर आधारित कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी हम सबके लिए स्ट्रीम कर दिया गया है जिसमें आपको टाइम के साथ खिलवाड़ करते हुए बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जो अपने पिछले समय में की गयी समाज से जुड़ी गलती को सुधारने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे।

इस सीरीज की कहानी इस्तानबूल के एक होटल से शुरू होती है जहाँ एसरा नाम की एक जर्नलिस्ट टाइम ट्रेवल के जरिये अपने अतीत में पहुंच जाती है ताकि वो कुछ ज़रूरी ऐतिहासिक बदलाव कर सकें जो गलतियां पिछले टाइम में की गयी थी उनको सुधारा जा सके। ये बदलाव इतने ज्यादा ज़रूरी है जिससे पूरी तुर्की की किस्मत बदल सकती है।

इस सीरीज की कहानी इतिहास की एक रहस्यमयी घटना से जुड़ी हुई है।इस शो की लीड रोल करैक्टर एसरा पेरा पैलेस नाम के होटल में एक घंटे जाँच पर होती है जहाँ वो टाइम ट्रेवल के जरिये 2022 से 1919 में पहुंच जाती है जहाँ उसका सामना अपनी हमशक्ल से होता है जो उस समय की राजनीति से जुड़ी हुई है।


एसरा अहमत के साथ मिलकर अपने काम पर लगी होती है लेकिन उसी समय शो में जॉर्ज की एंट्री होती है जो नेगेटिव रोल में है और एसरा को रोकने का काम करता है।

कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आपको ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलेंगे जॉर्ज के कुछ राज जो एसरा के सामने आते है जो इस्तांबूल के लिए हितकारी नहीं लग रहे है।

अगर आपको बीते टाइम में जाकर इतिहास से जुड़े तथ्यों को जानने में इंट्रेस्ट है तो ये सीरीज आपके लिए हीं बनी है जिसमें आपको मिस्ट्री, हॉरर, रोमांच और रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा एक अच्छी कहानी है टर्कीश देश से जुड़ी हुई जिसमें बेस्ट एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी। एक बार इस शो को आप ज़रूर देख सकते है।

READ MORE

Goli Soda Rising:”आम ज़िंदगी से ख़ास ज़िंदगी तक”चार दोस्तों की यात्रा

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts