OTT review of Argylle movie

OTT review of Argylle movie

cast- Bryce Dallas Howard,Dua Lipa,Henry Cavill,Sam Rockwell,John Cena

Argylle movie:दोस्तो आज हम बात करेंगे ‘Argylle’ फिल्म के ओटीटी रिव्यू की जो की Apple tv ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 मार्च को रिलीज़ की गई है।इसमें बहुत से शानदार कलाकारों ने काम किया है जिनको एक लंबे अरसे के बाद स्क्रीन पर देख के आपको काफी मज़ा आने वाला है ।हम आपको बता दें इस फिल्म को एक्शन,कॉमेडी की श्रेणी में रखा गया है क्यों की कई बार ये फिल्म मार धाड़ के अलावा आपको गुदगुदाती भी है।फिल्म के कलाकारों की बात करें तो मुख्य कलाकारा ‘Bryce Dallas’ है जो की एक लेखक हैं इन्ही पर पूरी फिल्म बुनी गई है।


जिन्हे अपने इससे पहले बहुत सी फेमस फिल्मों में देखा होगा जिनमे से कुछ फेमस फिल्म ‘Terminator Salvation’ (2009) और ‘Jurassic World trilogy’ (2015) हैं।

OTT review of Argylle movie

हम आपको बता दें फिल्म में हमारे फेवरेट सुपरमैन ‘Henry Cavill’ भी मुख्य रूप में नजर आते हैं और इनका साथ देने के लिए WWE सुपरस्टार ‘john Cena’ भी अपना दम खम दिखाते हुए नजर आते हैं।डायरेक्टर की बात करे तो इस फिल्म का डायरेक्शन ‘Matthew Vaughn’ ने किया है ।जो की इससे पहले ‘Kingsman: The Secret Service’ 2014
‘X-Men: First Class’ 2011 जैसी और भी बहुत सी फेमस फिल्मे बना चुके है ।

स्टोरी-

Argylle फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये आपके दिमाग को घुमा देने वाली कहानी है जो की हॉलीवुड की घिसी पिटी कांसेप्ट वाली फिल्मों से बिल्कुल अलग है।
फिल्म शुरू होती है एक शानदार पार्टी से जहां पर एजेंट आरगाइल जाता है जभी उनकी दोस्त लिगराज उन्हें धोखा दे कर उन्हे मार कर भागने की कोशिश करती हैं जिसमे वो सफल नही हो पाती।
अगला सीन शुरू होता ग्रीस सिटी से जहां पर उनके दोस्त

(जोन सीना) वोइट उस भागती हुई लड़की लिगराज को दबोच लेते हैं जिस तरह से जोन सीना की एंट्री दिखाई है वो काबिले तारीफ़ है इस सीन को देख कर आपको बहुत हसी आएगी क्यू की इस सीन में जोन सीना अपना कमाल दिखाते हैं।

अगले ही सीन में हमे पता चलता है argylle के बॉस जिनकी सीक्रेट एजेंसी के लिए वो काम करता है वही उसे खत्म करवाना चाहता था।
अगले सीन में एली कोनवे नजर आती है जो की एक फेमस लेखक हैं और एक बहुत फेमस बुक आरगइल का ५ भाग लांच करने की तैयारी में है।


हम आपको बता दें एली कॉनवे जो भी अपनी बुक में लिखती हैं वही सच में होने लगता है
और इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट ये भी है की एली को जो भी लोग दिखते है जैसे की आरगाइल और वोइट वे दोनो असल में हैं ही नही।


इस फिल्म को देखकर आपको इनसेप्शन (2010) फिल्म की याद आ सकती है।आगे की कहानी बहुत रोचक है जिसे जानने के लिए आपको एप्पल टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाना होगा और फिल्म देखनी होगी ।
फिल्मीड्रिप देता है इस फिल्म को ३.४ स्टार

Kokila Ben का वायरल वीडियो रसोड़े में कौन था? रुपल पटेल ने जाहिर की ख़ुशी, यश मुकाते को कॉल कर के दी बधाई

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment