“टाइम ट्रेवल ,प्यार की अनोखी कहानी इस शो को मिस न करें

In To The World Again Kdrama Hindi Review

In To The World Again Kdrama Hindi Review: अगर आप एक नौजवान है, और किसी के प्यार में पड़े है, एक बार इस शो को ज़रूर देखें, टाइम ट्रेवल वाली लव स्टोरी

एक कोरियन सीरीज जिसका इंग्लिश टाइटल “इन टू द वर्ल्ड अगेन” है और इस टाइटल की अगर मीनिंग देखी जाये या फिर शाब्दिक अर्थ वाला टाइटल निकाला जाये तो वो है रेयूनाइटेड वर्ल्ड। इस सीरीज की कहानी एक रोमांटिक मोड के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

इस सीरीज को कई सालों पहले मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया था और अब ये आपको हिंदी में देखने को मिल जाएगी जिसमें कोरिया के बेस्ट एक्टर्स की एक्टिंग आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।इस शो का म्यूजिक और दिखाए गए बैकग्राउंड सीन्स आपको बहुत पसंद आने वाले है।

शो की कास्ट टीम –

इस कोरियन शो में आपको बेस्ट कोरियन एक्टर्स देखने को मिलेंगे जैसे –
येओ जिन गू – संग है संग
ली येओं ही – जंग जंग वोन
अहन जै हयूँ – चा मिन जून
क्वाक डोंग येऊन – संग है चेऑल
शिन सू हो – गिल मून सिक
जंग चै येओं – यंग जंग ज्यों
पार्क जिन जो – हॉन्ग जिन जू
लिन जाऊ इओं – यंग क्युओंग चुल

आदि शो के मुख्य कलाकार है इनके अलावा और भी कई सपोर्टिंग स्टार आपको इस शो में देखने को मिलेंगे है।

शो की कहानी

शो का हीरो अपने सिबलिंग्स के साथ रहता है और एक खुशहाल जिंदगी बिता रहा होता है जिसकी एक गर्लफ्रेंड भी होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो गर्लफ्रेंड के पास एक सरप्राइज देने के लिए जाते वक्त एक कार एक्सीडेंट में मर जाता है।


हीरो का इस तरह से मरना कोई दुःखद नहीं है क्यूंकि यहीं से कहानी और भी ज्यादा इंगेजिंग हो जाती है जब वो हीरो मरने के पूरे 12 साल बाद अपने स्कूल कि छत पर जिंदा हो जाता है।अब जब वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलता है तो दोनों कि ऐज में काफी गैप देखने को मिलेगा लेकिन दोनों कैसे सब कुछ मैनेज करेंगे ये जानने के लिए आपको इस शो को देखना चाहिए।

इस शो के टोटल एपिसोड –

इस कहानी को पुरा जानने के लिए आपको पूरे 40 एपिसोड देखने होंगे एक लम्बी कहानी वाली ये सीरीज बनाई गयी है जिसके हर एक एपिसोड लगभग 35-40 मिनट के है और शो की कहानी में प्यार मोहब्बत में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बहुत कुछ है।किस तरह प्यार में होने पर हमे हर चीज खूबसूरत लगती है इसी पर इस कहानी को बनाया गया है।

कहाँ देख सकते है ये शो?

ये कोरियन शो जिसका नाम “In To The World Again”है आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेगा वो भी हिंदी डब में। अगर डबिंग की बात करें तो लीड करैक्टर्स की आवाज तो एक दम क्लियर है लेकिन उनके अलावा जो भी सपोर्टिंग करैक्टर है उनकी आवाज पूरी तरह से दबी हुई है आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा।

सजेशन – इस शो को आप हिंदी डब से अच्छा होगा कि इंग्लिश सब टाइटल में देखें अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

फाइनल वर्डिक्ट –

एक बेहतरीन शो है जिसमें आपको सब कुछ देखने को मिलेगा चाहे कॉमेडी हो या फिर प्यार भरे रोमांटिक सीन्स, टाइम ट्रेवल और बहुत सारे सस्पेंस जो एक एक करके रिवील होते है। अच्छी कहानी है एक बार आपको इस कोरियन शो “In To The World Again” को ज़रूर देखना चाहिए जिसे मेरी तरफ से 8.5 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

“परम सुंदरी” के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फीस और रिलीज डेट के बारे में जानें

Star kids debut 2025 : 2025 में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में रखा कदम कुछ की शुरुआत हुई खराब तो कुछ को मिली दर्शकों से सराहना

Thama Movie : रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा से जुड़ा है एक जबरदस्त सरप्राइज़ जिसे देख उड़ जायेंगे होश

Blind korean:कनेक्शन, सिग्नल, 11 11, मिस्ट्री और थ्रीलर के मामले में इसके आगे सब है फेल

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts