“विक्की विद्या का वो वाला सीक्रेट वीडियो, “1००% सुपरहिट की गारंटी”

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Breakdown

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Breakdown:राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला विडियो फिल्म का ट्रेलर आ गया है ट्रेलर ने इस फिल्म की धमाकेदार झलक दिखाई है जिसका फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे

12 सितम्बर को आया ट्रेलर

स्त्री 2 के बाद राज कुमार राव काफी दिनों से फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के लिए चर्चा में हैं।फैंस इस फिल्म के बारे में जानने के लिए बेचैन थे कल 11 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।

जिसमें काफी कुछ सस्पेंस के बाद सिर्फ इतना बताया गया कि फिल्म का ट्रेलर 12 सितंबर को आएगा, आज सुबह से प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो 11:45 पर आ चुका है और आपको बता दे कि ट्रेलर बहुत ज्यादा मजेदार है इस फिल्म में हसीं मज़ाक भरे डायलॉग से लेकर कॉमेडी ट्विस्ट बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।

क्या है फिल्म के ट्रेलर में?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत विक्की (राज कुमार राव) और विद्या (त्रिपती डिमरी) की शादी से होती है जो 1997 में हो रही है,उसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की अपनी शादी में कुछ नया करना चाहता है तो वह दोनों मिलकर अपनी सुहागरात को रिकॉर्ड करते हैं ताकि बुढ़ापे तक उस कैसेट को देख कर खुश हो सकें पर वह कैसेट किसी ने चोरी कर ली है।


और इस वजह से विक्की पर मर्डर का इल्जाम भी लग गया है।ढेर सारे ट्विस्ट और कॉमेडी के साथ फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा इंटरटेनिंग लग रहा है।साथ ही ट्रेलर में मल्लिका शेरावत ,टिकु तलसानिया और विजय राज की कॉमेडी भी चार चाँद लगा रही है।

परफॉर्मेंस

फिल्म में जरुरी नहीं बड़े स्टार और बड़ा “बजट” हो। आप अच्छे कंटेंट ,एक्टर के परफॉर्मेंस से दर्शको के दिलो में उतर सकते है अचनाक से ट्रेलर में मल्लिका शेरावत के दर्शन हो जाये तो लोग खुद बा खुद सिनेमा घरो में खिचे चले आएंगे।

मल्लिका शेरावत को हमने उनकी लास्ट फिल्म वेलकम (2007) में देखा था 47 साल की उम्र में मल्लिका आज भी किसी मल्लिका से कम नज़र नहीं आ रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है के पिक्चर सिर्फ 97% पारिवारिक है बचा हुआ 3% मल्लिका शेरावत उड़ाने वाली है।

तृप्ति और राजकुमार दोनों की परफॉर्मेंस इतनी अच्छी है जिसे देख कर लगता है के ये हमारे आपके आस पास के लोग है जो फिल्म में घुस गए है।टीकू तल्सानिया ने अपने करेक्टर को अच्छे से प्रजेंट किया है इनका एक डायलॉग “पैसो की कमी नहीं मुझे किसी से भी उधार ले सकता हूँ” डेफिनेटली इस डायलॉग की रील बनने वाली है। विजय राज एक पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में है। सभी कलाकारों ने इतना अच्छा परफॉर्म किया है के पता ही नहीं लगता के ये ट्रेलर साढ़े तीन मिनट से ज्यादा का है।

डायरेक्शन और डायलोग

फिल्म के डायरेक्टर है राज शांडिल्य जो फैमिली कोमेडी में पीएचडी किये हुए है इनकी ड्रीम गर्ल वन और टू दोनों फिल्मे लोगो में काफी पसंद की गयी और यहाँ राज शांडिल्य फिल्म के डायरेक्टर,राईटर,डायलोग राइटर ,स्क्रीन प्ले राईटर सब कुछ है अब ये देख कर ऐसा लग रहा है के या तो ये इनका टैलेंट है या पैसा बचाने की स्कीम।


जिस तरह से इसके क्रेटिव डॉयलोग लिखे गए है ऐसे ही डायलोग हमें पूरी फिल्म में देखने को मिले। ट्रेलर के लास्ट में विक्की विद्या जब एक कब्रिस्तान में होते है तब वहाँ स्त्री का एक सीन दिया गया है। इन दोनों के पीछे लाल साड़ी में स्त्री उड़ती हुई जा रही होती है। इसे कहते है डायरेक्शन में क्रिएटिविटी ।

निष्कर्ष

इस लेवल की कॉमेडी वाली फिल्म जिसका हमें काफी टाइम से इंतज़ार था। पहले दिन में ये फिल्म 50 करोड़ भले न कमा सके पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।आलिया भट्ट की फिल्म “जिगरा” और “विक्की विद्या का वो वाला विडियो” दोनों फिल्मे एक साथ रिलीज़ होगी।

पर ये दोनों ही फिल्मे अलग-अलग जॉनरा की है। दिलेर मेहँदी का कमबैक अच्छा है नए गाने की जगह पर पुराने गाने को ही फिल्म में लाना मान गए क्रेटिवटी को। हमारी तरफ से तो ये ट्रेलर हिट है और हम यही आशा करते है के ट्रेलर की तरह ही ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हो।

READ MORE

राउडी राठौर जैसा एक्शन और दबंग जैसी दबंगई,देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स की इस नई फिल्म में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush