Mr bachchan review in hindi:नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर आज रिलीज हुई है रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ जोकि तेलगु इंडस्ट्री से आती है, हालाकि यह फिल्म थिएटर्स में पहले ही 15 अगस्त को रिलीज कर दी गई थी। लेकिन आज 12 सितंबर को इसे ओटीटी पर हिंदी में रिलीज़ किया गया है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ से इंस्पायर होकर बनाई गई है जिसके जोनर की बात करें तो यह थ्रिलर मिस्ट्री है। फिल्म के लीड रोल में रवि तेजा और भाग्यश्री देखने को मिलते हैं जिनकी केमिस्ट्री को मेकर्स ने पर्दे पर अच्छे से उतारा है।
फिल्म में रवि ने जमकर रोमांस भी किया है फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन की तरह डायलॉग बोलना है या ऋषि कपूर का वो आशिकी भरा अंदाज,रवि के कैरेक्टर में सभी भर भर कर देखने को मिलता है।
कहानी- फिल्म की स्टोरी की बात करें तो रवि तेजा जोकि फिल्म में एक सस्पेंड हो चुके आईटी ऑफिसर के रूप में दिखाई देते हैं। फिप्म की स्टोरी 90 के समय की दिखाई गई है जिसमे रोमांस और गानों का तड़का भी डाला गया है जिसे निभाने के लिए भाग्यश्री की एंट्री होती है। जैसा की आप जानते है यह फिल्म तमिल इंडस्ट्री की ओर से आती है
जिससे इसमें सभी चुनिंदा डायलॉग देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक रेड से जिसे करने के लिए रवि को ऊपर से ऑर्डर्स मिलते हैं हालाकि मैं आपको बता दूं यह रेड वाला पोर्शन फिल्म के सेकंड हाफ में देखने को मिलता है।
या रेड जगापति बाबू जो की काफी रसूखदार व्यक्तित्व का इंसान है इसके घर में करनी होती है
जोकि अपने पावर और रुतबे के दम पर रेड को रोकने की हर मुमकिन कोशिश करता है खूब सारा सोर्स लगवाता है। फिल्म की कहानी इसी पर बुनी गई है की क्या रवि रेड के दौरान कीमती चीजें वा खूब सारा गैर कानूनी पैसा उस घर में ढूंढ पाते है या नही यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज कर दी गई है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म में जिस तरह से रवि तेजा के लुक को दिखाया गया है वह तारीफ के काबिल है क्युकी फिल्म में वह बिल्कुल यंग नजर आ रहे हैं। अगर बात करें इसकी एक्शन सिकवेंस की तो वह भी काफी रियलस्टिक कोरियोग्राफ किया गया है जो देखने में काफी असली जैसा फील देता है।
खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जो कि अजय देवगन की फिल्म रेड से इंस्पायर है। यह बॉलीवुड में बहुत पहले ही रिलीज़ की जा चुकी है जिसके कारण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को इसकी स्टोरी का अंदाजा पहले से ही लग गया। फिल्म की दूसरी कमी इसके गाने है जोकि बिलकुल भी अच्छे नही है और स्क्रीन पर टाइम कंज्यूमिंग से लगते है।
क्यों देखे यह फिल्म- अगर आप रवि तेजा की फिल्मों के फैन है और दबंग और राउडी राठौर जैसी मास मसाला फिल्मे देखना आपको पसंद है तो यह फिल्म है आपके लिए जिसमे एक्शन के तड़के के साथ साथ रोमांटिक एंगल भी भर भर के नजर आता है। फिल्म में कोई भी एडल्ट सीन नही है जिससे इस फिल्म को आप फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते है।
READ MORE
“शुक्राना: नीरू बाजवा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, जानिए कहानी और कास्ट