“शुक्राना: नीरू बाजवा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, जानिए कहानी और कास्ट

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
shukrana punjabi movie trailer release

Follow Us On

shukrana punjabi movie trailer release:एक पंजाबी शुक्राना नाम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिसे 27 सितंबर को रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म में हमें नज़र आएंगे नीरू बाजवा,जस बाजवा और अमृत मान। ट्रेलर की शुरुआत होती है नीरू और जस बाजवा की शादी से। शादी के कुछ दिन के बाद ही नीरू के पति जस बाजवा का देहांत हो जाता है।


पुराने समय में जैसा होता था के अगर किसी लड़की का पति मर जाता था तब उसी के कुंवारे भाई से उस लड़की की शादी कर दी जाती थी। कुछ इस तरह की कहानी हमें फिल्म में भी देखने को मिलने वाली है।

शुक्राना का निर्देशन किया है सिमरजीत ने और लेखक है जगदीप सिंह, जगदीप सिंह की अगर राइटिंग की बात की जाये तो वो हमेशा से ही प्रभावशाली रही हैअमृत मान को फिल्म में लीड रोल दिया गया है अब वो अपने रोल को कैसे निभाए गे वो तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा पर इंडस्ट्री के कुछ लोगो का कहना है

के अमृत मान की फिल्म में कास्टिंग सही नहीं मानी जा रही है।इनकी जगह किसी दूसरे एक्टर को लेना चाहिए था। जस बाजवा अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से हर किरदार को बखूबी निभाते हैं। और यही वजह है के ये अपने हर करेक्टर को एक्सप्लोर करते है।

पॉलीवुड में जस बाजवा अंडररेटेड एक्टर की श्रेणी में आते है। अभी ऐसा बिलकुल भी नहीं है के जस बाजवा या अमृत मान अपनी एक्टिंग के बल पर दर्शको को सिनेमा घरो तक खीच लेंगे। अभी इन दोनों एक्टर को पंजाब की रानी नीरू बाजवा का ही सहारा लेना होगा। नीरू बाजवा अब 44 साल की हो गयी है और अब वो अपनी उम्र के हिसाब से ही फिल्मे साइन कर रही है।तो अब फिल्म में नीरू बाजवा ही है जो दर्शको को सिनेमा घरो तक ला सकेगी।

फिल्म की कहानी और गानो में किसी भी प्रकार का कोई नया पन नज़र नहीं आता कंटेंट में भी उतना दम नहीं दिखाई दे रहा । अब इस फिल्म की सारी ज़िम्मेदारी नीरू बाजवा के कंधो पर है। फिल्म की सहायक कलाकार काफी अच्छी है और पंजाबी फिल्मो में खास कर के ऐसा देखा गया है के बहुत सी फिल्मे सहायक कलाकार की वजह से भी हिट हुई है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment