“शुक्राना: नीरू बाजवा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, जानिए कहानी और कास्ट

shukrana punjabi movie trailer release

shukrana punjabi movie trailer release:एक पंजाबी शुक्राना नाम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिसे 27 सितंबर को रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म में हमें नज़र आएंगे नीरू बाजवा,जस बाजवा और अमृत मान। ट्रेलर की शुरुआत होती है नीरू और जस बाजवा की शादी से। शादी के कुछ दिन के बाद ही नीरू के पति जस बाजवा का देहांत हो जाता है।


पुराने समय में जैसा होता था के अगर किसी लड़की का पति मर जाता था तब उसी के कुंवारे भाई से उस लड़की की शादी कर दी जाती थी। कुछ इस तरह की कहानी हमें फिल्म में भी देखने को मिलने वाली है।

शुक्राना का निर्देशन किया है सिमरजीत ने और लेखक है जगदीप सिंह, जगदीप सिंह की अगर राइटिंग की बात की जाये तो वो हमेशा से ही प्रभावशाली रही हैअमृत मान को फिल्म में लीड रोल दिया गया है अब वो अपने रोल को कैसे निभाए गे वो तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा पर इंडस्ट्री के कुछ लोगो का कहना है

के अमृत मान की फिल्म में कास्टिंग सही नहीं मानी जा रही है।इनकी जगह किसी दूसरे एक्टर को लेना चाहिए था। जस बाजवा अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से हर किरदार को बखूबी निभाते हैं। और यही वजह है के ये अपने हर करेक्टर को एक्सप्लोर करते है।

पॉलीवुड में जस बाजवा अंडररेटेड एक्टर की श्रेणी में आते है। अभी ऐसा बिलकुल भी नहीं है के जस बाजवा या अमृत मान अपनी एक्टिंग के बल पर दर्शको को सिनेमा घरो तक खीच लेंगे। अभी इन दोनों एक्टर को पंजाब की रानी नीरू बाजवा का ही सहारा लेना होगा। नीरू बाजवा अब 44 साल की हो गयी है और अब वो अपनी उम्र के हिसाब से ही फिल्मे साइन कर रही है।तो अब फिल्म में नीरू बाजवा ही है जो दर्शको को सिनेमा घरो तक ला सकेगी।

फिल्म की कहानी और गानो में किसी भी प्रकार का कोई नया पन नज़र नहीं आता कंटेंट में भी उतना दम नहीं दिखाई दे रहा । अब इस फिल्म की सारी ज़िम्मेदारी नीरू बाजवा के कंधो पर है। फिल्म की सहायक कलाकार काफी अच्छी है और पंजाबी फिल्मो में खास कर के ऐसा देखा गया है के बहुत सी फिल्मे सहायक कलाकार की वजह से भी हिट हुई है।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment