धर्मेंद्र का जन्म हुआ था दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में। इनके कुल मिलाकर 6 बच्चे थे जिसमें प्रकाश कौर के साथ सनी देओल बॉबी देओल विजेता देओल अजीता देओल थे और हेमा मालिनी से ईशा और अहाना देओल थी। धर्मेंद्र के एक भाई थे, जिनका नाम अजित सिंह देओल था। अजित सिंह देओल के बेटे हैं अभय देओल जो रिश्ते में धर्मेंद्र के भतीजे कहे जा सकते हैं।
IMDb के डेटा के अनुसार धर्मेंद्र ने अभी तक 306 फिल्मों में काम किया है जिनमें से बीस से पच्चीस फिल्में ब्लॉकबस्टर 50 से 55 हिट 25 से 30 फिल्में एवरेज तकरीबन 100 से अधिक फिल्में फ्लॉप रहीं धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के साथ टोटल 6 फिल्में की थीं।
इक्कीस में फरहान अख्तर संग अंतिम फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म इक्कीस में फरहान अख्तर के साथ दिखाई देंगे आखिरी बार धर्मेंद्र सुजीत सरकार के निर्देशन में तैयार की गई इस फिल्म में धर्मेंद्र लेफ्टिनेंट कर्नल (बाद में ब्रिगेडियर) एम.एल. खेतारपाल की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म सिनेमा घरों में 20 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
READ MORE
As You Stood By:महिला उत्पीड़न पर बनी नेटफ्लिक्स की सीरीज रोंगटे खड़े कर देगी







