आईटी: वेलकम टू डेरी एपिसोड 3: सस्पेंस और खुलासों का धमाका

Published: Mon Nov, 2025 2:54 PM IST
Welcome to derry episode 3 ending

Follow Us On

आज के दिन 10 नवंबर 2025 को “आईटी: वेलकम टू डेरी” की तीसरी कड़ी हिंदी डबिंग में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। स्टीफन किंग की क्लासिक स्टोरी से प्रेरित यह HBO मैक्स सीरीज अब और गहराई में उतर रही है। एपिसोड 3 में सस्पेंस का स्तर इतना ऊंचा हो जाता है कि दर्शक स्क्रीन से नजरें हटा ही नहीं पाते। इसबार पुराने राज खुलते हैं नए खतरे उभरते हैं, और पेनीवाइज की छाया हर कोने में फैलती नजर आती है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो स्पॉइलर अलर्ट के साथ चलिए इस एपिसोड के मुख्य ट्विस्ट्स को ब्रेकडाउन करते हुए रिव्यू देते हैं बिल्कुल फ्रेश नजरिए से, जहां हर सीन का इम्पैक्ट साफ झलकता है।

1908 की भयानक यादें

एपिसोड की शुरुआत से ही सेना का रहस्यमयी ऑपरेशन फोकस में आता है। जनरल फ्रांसिस शॉ (जेम्स रेमार का दमदार परफॉर्मेंस) अब सिर्फ एक सैन्य अफसर नहीं लगते बल्कि एक हॉन्टेड आदमी लगते हैं। फ्लैशबैक के जरिए 1908 का दौर दिखाया जाता है जब उनके पिता लॉगर थे और डेरी टाउन में शिफ्ट हुए थे।

Welcome To Derry Episode 3 Ending Hbo Max
Image Credit: It Welcome To Derry #Hbo Max

जहाँ एक मेले की चकाचौंध में फ्रांसिस की मुलाकात रोज़ (वायलेट सदरलैंड) से होती है जोकि एक मासूम दोस्ती की शुरुआत करती है। लेकिन असली टर्निंग पॉइंट आता है जब फ्रांसिस जंगल की सैर पर निकलता है और एक काली शक्ल वाली आत्मा से टकरा जाता है। हालंकि रोज़ पहले से ही इस डेमन के बारे में जानती थी और फ्रांसिस को बचाती है लेकिन यह ट्रॉमा उसके दिमाग में हमेशा के लिए बस जाता है।

यह बैकस्टोरी सीरीज को नई ऊंचाई देती है इसका जेम्स रेमार वाला किरदार इतना रीयल लगता है कि लगता है वह खुद डेरी के इतिहास का हिस्सा है। सेना का मिशन अब पर्सनल हो जाता है क्योंकि अब फ्रांसिस जंगल में वापस लौटे हैं बचपन वाली घटना की सच्चाई को ढूंढने के लिए।

लिली और सच की जंग

लिली बेनब्रिज (क्लारा स्टैक की सेंसिटिव एक्टिंग) का आर्क इस एपिसोड का इमोशनल कोर है। पिछले पार्ट्स में सिनेमा हॉल की भयानक घटना याद होगी, जहां पेनीवाइज ने टेडी और फिल को मार डाला था। इस इंवेस्टिगेशन में रोनी के पिता हैंक (स्टीफेन राइडर) को बलि का बकरा बना दिया गया क्योंकि लिली चुप रहती है उसे डर है कि पेनीवाइज का जिक्र करने पर फिर से मेंटल हॉस्पिटल की सजा मिलेगी। लेकिन ये गिल्ट उसे खा रहा है, रोनी (अमांडा क्रिस्टीन) से मिलकर वह फैसला लेती है कि सब कुछ कन्फेस कर देगी भले ही कीमत चुकानी पड़े।

Welcome To Derry Episode 3 Ending Explaind In Hindi
Image Credit: It Welcome To Derry #Hbo Max

स्पिरिट्स का हमला

रोनी के पापा को बचाने का प्लान क्रेजी है कब्रिस्तान में ‘ओरिक्सा’ रिचुअल, रिच के अंकल बबलाओ से सुनी यह विधि आत्माओं को बुलाने का दावा करती है। चारों दोस्त रात के अंधेरे में कब्रों के बीच पहुँचते हैं और रिचुअल शुरू होते ही टेडी और फिल के घोस्ट्स प्रकट होते हैं लेकिन ट्विस्ट यह कि वे पेनीवाइज के कंट्रोल में हैं। किसी तरह सभी दोस्त फोटोज कैप्चर करके बच निकलते हैं। यह सीन हॉरर का पीक है, विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं स्पिरिट्स की आंखें चमकती हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़े कर देता है। ये फोटोज पुलिस के प्रूफ बनेंगी,लेकिन क्या इतना काफी है?।

पेनीवाइज का ‘कंपास’

ऑफिसर डिक हेलोरन (क्रिस चॉक) का रोल अब क्लियर होता है क्योंकि वह पेनीवाइज की एनर्जी को सेंस करने वाला ‘कंपास’ है। सेना इन्हें लिरॉय हेनलन के साथ जंगल की तलाशी के लिए हेलीकॉप्टर में भेजती है लेकिन उड़ान भरते ही हेलोरन एक पैरलल वर्ल्ड में फंस जाता है और उसपर पेनीवाइज की फोर्सेस हमला करती हैं। हेलोरन दरवाजा खोलकर कूदने को तैयार लेकिन लिरॉय उसे रोक लेता है और बेस पर लौटते हुए सब हिल जाते हैं।

यह एक्शन पैक्ड क्लाइमैक्स एपिसोड को एंड करता है। हेलोरन का किरदार मिस्ट्री ऐड करता है क्या वह हमेशा से जुड़ा था? क्रिस चॉक की परफॉर्मेंस इंटेंस है, जो हॉरर को साइ फाई टच देती है।

टर्निंग पॉइंट

एपिसोड 3 आईटी: वेलकम टू डेरी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है जहाँ खुलासे, इमोशंस और हॉरर का बैलेंस परफेक्ट है। यहाँ परफॉर्मेंसेज खासकर जेम्स रेमार और क्लारा स्टैक स्टैंडआउट हैं जिसमे सस्पेंस इतना कि अगला एपिसोड का इंतजार मुश्किल हो जाएगा।

READ MORE

Baramulla Movie Review: कश्मीरी पंडितों की रूह, एक सुपरनैचुरल थ्रिलर जो रोंगटे खड़े कर दे!

Ballad of A Small Player: बैलाड ऑफ अ स्मॉल प्लेयर मूवी रिव्यू

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read