The Witcher Season 4: जांबाज़ ‘गेराल्ट’ की अनोखी कहानी

The Witcher Season 4 Review in hindi

मैंने आज नेटफ्लिक्स पर द विचर का चौथा सीजन यानी “द विचर सीजन 4” (The Witcher Season 4) देखा और मुझे कहना पड़ेगा कि यह सीजन मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग रहा। किताबों पर आधारित यह सीरीज हमेशा से ही फैंटेसी एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा का मिक्स रही है,लेकिन इस बार इसमें कुछ बदलाव हुए हैं जो इसे पहले से अलग बनाते हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव तो हेनरी कैविल की जगह लियाम हेम्सवर्थ का गेराल्ट ऑफ रिविया बनना है।

सीजन 3 के अंत में गेराल्ट को विल्गेफोर्ट्ज से लड़ाई में बुरी तरह चोट लगी थी और वह मुश्किल से चल पा रहा था और अब इस नए सीजन में वह उसी हालत से उबरते हुए दिखाईदेता है। यह सीजन पेनल्टिमेट है मतलब आखिरी से पहले, यही वजह है ये कहानी को एक अच्छी दिशा देता है। मैंने सभी आठ एपिसोड देखे और मुझे लगा कि यह सीजन 3 की तुलना में ज्यादा फोकस्ड और एंगेजिंग है जहां प्लॉट कभी-कभी उलझ जाता था।

लियाम हेम्सवर्थ का गेराल्ट:

चलिए सीधे उस बात पर आते हैं जो हर कोई जानना चाहता है लियाम हेम्सवर्थ कैसा लगा गेराल्ट के रोल में? हेनरी कैविल ने तीन सीजन में इस किरदार को इतना अपना बना लिया था कि उनकी जगह किसी और को देखना अजीब लगता है। लेकिन लियाम ने अच्छा काम किया है। उनका गेराल्ट थोड़ा ज्यादा इमोशनल है जोकि कहानी के हिसाब से फिट बैठता है।

The Witcher Season 4 Netflix
Image Credit: The Witcher Season 4

सीजन 3 के अंत में गेराल्ट को सीरी से अलग होना पड़ा था और वह अपनी जख्मों से भी जूझ रहा था। इस सीजन में एक सीन है जहां गेराल्ट जस्कियर और मिल्वा के साथ जंगल में घूम रहा होता है, और वह अपनी चोट की वजह से गिर जाता है। लियाम का चेहरा उस वक्त इतना रियल लगता है जैसे वह सच में दर्द महसूस कर रहा हो। हाँ उसकी आवाज थोड़ी अलग है क्योंकि कभी-कभी उसमे ऑस्ट्रेलियन एक्सेंट झलकता है, लेकिन यह ट्रांजिशन स्मूद रहा। मुझे लगा कि नया गेराल्ट ज्यादा वल्नरेबल है जोकि सीरीज को फ्रेश फील देता है।

कहानी:

इस बार की स्टोरी “द विचर सीजन 3” के ठीक बाद शुरू होती है। गेराल्ट जस्कियर (जो पहले सीजन से ही गेराल्ट का दोस्त है , सीजन 3 में वह थोड़ा साइडलाइन हो गया था) और नई किरदार मिल्वा के साथ सीरी को ढूंढने निकलता है। लेकिन असली सीरी गेसो में रैट्स नाम की एक गैंग के साथ छिपी हुई है, जहां वह फाल्का नाम से रह रही है। सीजन 3 के अंत में सीरी को डेजर्ट में छोड़ दिया गया था जहां वह अपनी पावर से जूझ रही थी।

अब इस सीजन में वह विद्रोही बन गई है और एक सीन में वह रैट्स के साथ एक चोरी करती है, जहां वे गरीबों की मदद करते हैं लेकिन चीजें गड़बड़ हो जाती हैं। फ्रेया एलन ने सीरी को बहुत अच्छे से प्ले किया है वह ठंडी और गुस्सैल लगती है लेकिन अंदर से वही अच्छी लड़की है।

फिर येनेफर की बात करें जोकि मेरे लिए इस सीजन की हीरोइन है, सीजन 3 में वह अरेटुजा की लड़ाई के बाद अपनी मैजिक पावर खो चुकी थी और अब वह सोर्सरैसेस की एक नई सिस्टरहुड बन रही है। अन्या चालोट्रा की परफॉर्मेंस कमाल है, जहाँ एक सीन में वह फिलिपा और फ्रिंगिला के साथ मिलकर विल्गेफोर्ट्ज के खिलाफ प्लान बनाती है वहां उसकी लीडरशिप साफ़ झलकती है।

The Witcher Season 4 Netflix In Hindi
Image Credit: The Witcher Season 4

कहानी का यह हिस्सा किताबों से अलग है लेकिन देखने में फिर भी बहुत दमदार लगता है। नए किरदार जैसे लियो बॉनहार्ट (शार्ल्टो कोप्ले ने शानदार प्ले किया है, वह इतना घिनौना लगता है कि देखते ही चाकू मारने का मन करता है) और रेजिस (लॉरेंस फिशबर्न) कहानी में नया ट्विस्ट लाते हैं। गेराल्ट की हंसा ग्रुप भी मजेदार है, जोल्टन और उसका तोता हर सीन में हंसी लाते हैं।

एक्शन,मॉन्स्टर्स और सीजन की कमियां

एक्शन सीक्वेंस इस बार “द विचर सीजन 4” टॉप नॉच हैं। यहाँ गेराल्ट कुछ मॉन्स्टर्स से लड़ता है, जैसे एक एपिसोड में वह एक भयानक और बड़े स्पाइडर जैसी क्रिएचर से भिड़ता है और लियाम की स्वॉर्ड फाइटिंग अच्छी लगती है। पॉलिटिकल प्लॉट अभी भी कठिन है निल्फगार्ड और नॉर्थ के बीच युद्ध की बातें लेकिन यह सीजन 3 जितना कन्फ्यूजिंग नहीं है।

कमियां

रैट्स ग्रुप के अलावा मिस्टल, बाकी सदस्य ज्यादा डेवलप नहीं हुए उनके नाम याद रखना मुश्किल है। और एपिसोड 5 थोड़ा फिलर लगता है जहां ज्यादा कुछ नहीं होता। लेकिन यह सीजन इमोशनल डेप्थ देता है खासकर महिलाओं के किरदारों को।

निष्कर्ष: देखें या नहीं?

“द विचर सीजन 4” एक ट्रांजिशनल सीजन है, जोकि कहानी को अगले सीज़न यानी फाइनल सीज़न के लिए सेट करता है। हालाँकि इस बार यह पहले से ज्यादा गहरा फील देता है क्योंकि इस बार गेराल्ट अकेला हीरो नहीं है। अगर आप द विचर सीरीज़ के फैन हैं तो इसे जरूर देखें।
मैंने इसे बिंज किया और इसकी एंडिंग में कई क्लिफहैंगर्स छोड़े गए हैं हैं जोकि इसके अगले सीजन का इंतजार बढ़ाते हैं।

मेरी रेटिंग रहेगी- 3.5/5 स्टार।

READ MORE

IT: Welcome to Derry सच्ची घटना पर आधारित है? जानें इस डरावने राज का खुलासा

The Asset 2025: ड्रग्स, धोखा और एक लड़की की जंग, नेटफ्लिक्स की नई सीरीज “द एसेट” का रिव्यू

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts