ओटीटी प्लेटफॉर्म jiohotstar लेकर आ गया है अपनी एक नई सीरीज, जिसका नाम “महाभारत एक धर्म युद्ध” (Mahabharat: Ek Dharmayudh) है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब इस तरह की लोक कथाओं पर बनी सीरीज जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल रही है, लेकिन एक बात है जो इसको यूनीक बनाती है, क्योंकि इसे A.i द्वारा बनाया गया है। जी हां यह भारत की पहली लोक कथा सीरीज है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ए.आई से बनाया गया है। इस सीरीज में बहुत सारे पार्ट्स देखने को मिलेंगे, हालांकि फिलहाल इसका पहला भाग “शांतनु डिलेमा” 25 अक्टूबर 2025 के दिन रिलीज किया गया है।
'MAHABHARAT: EK DHARMAYUDH' – THE AI-POWERED SERIES ARRIVES NEXT WEEK ON JIOHOTSTAR & STAR PLUS… #JioStar and #CollectiveMediaNetwork have partnered to present a mythological web series – #Mahabharat: Ek Dharmayudh.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2025
Streaming from 25 Oct 2025 on #JioHotstar and premiering on… pic.twitter.com/ctqrWXvQl0
कहानी:
सीरीज शुरू होती है महाभीष नाम के आत्म पुरुष राजा से, इन्होंने अपने जीवन में इतने पुण्य किए थे जिसकी वजह से महाभीष को ब्रह्म सभा में शामिल होने का मौका मिलता था। क्योंकि ब्रह्मलोक एक ऐसी जगह थी जहां पर हर किसी को जाने का मौका नहीं मिलता था, क्योंकि यह देवताओं का गढ़ था, हालांकि कुछ चुने हुए महापुरुष थे जिन्हें यहां सम्मिलित होने का मौका मिलता था इन्हीं में से एक महाभीष थे।
पर कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब ब्रह्म लोक में एक सभा के दौरान महाभीष की नजरें देवी गंगा से मिलती हैं, क्योंकि गंगा का दुपट्टा सरक जाता है और उस बैठक में मौजूद सभी लोग अपनी नज़रें नीचे कर लेते हैं हालांकि महाभीष, देवी गंगा की खूबसूरती को देखकर डूब जाते हैं, लेकिन यह बात ब्रह्मदेव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और वे महाभीष को मृत्यु लोक मैं पैदा होने का श्राप दे देते हैं। साथ ही जिस देवी गंगा पर महाराज महाभीष का दिल आया है वह उनसे दूर हो जाएगी।
फिर बहुत सालों बाद चंद्रवंश में हस्तिनापुर के एक महान तपस्वी राजा “प्रतिब” जिनकी कोई भी संतान नहीं है और वह पुत्र प्राप्ति के लिए वर्षों से तपस्या कर रहे थे। और तभी एक यज्ञ के बाद राजा को पुत्र प्राप्ति हो जाती है और यह पुत्र कोई और नहीं बल्कि महाभीष थे इनका नाम राजा शांतनु रखा गया।
यह खुशखबरी पाते ही पूरे हस्तिनापुर राज्य में खुशी का माहौल छा जाता है और उत्सव मनाया जाने लगता है।
हालांकि उसके बड़े होने के बाद उनके पिता जंगल की और तपस्या करने चले गए और अपना राज्य अपने बेटे के हवाले कर गए। तभी एक दिन शांतनु को नदी के किनारे एक अप्सरा दिखाई दी और यह अप्सरा कोई और नहीं बल्कि देवी गंगा ही थीं। इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी ये सीरीज जोकी जिओ हॉटस्टार प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
महाभारत पार्ट 2 रिलीज डेट:
“महाभारत एक धर्म युद्ध” का पहला एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसे दिवाली के तुरंत बाद ही रिलीज किया गया है जिस कारण दर्शकों के बीच इसे देखने की उत्सुकता चरम सीमा पर है। लेकिन अब इसके पहले एपिसोड को देखने के बाद दर्शक इसके अगले यानी सेकंड एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। महाभारत एक धर्म युद्ध का अगला एपिसोड यानी एपिसोड 2 , शनिवार 1 नवंबर 2025 के दिन रिलीज होगा।
READ MORE
The Elixir 2025: “द एलिक्सिर” जवानी की चाहत, बनी जंग का आगाज
Thamma: क्या थम्मा 2 में यक्ष्शन की वापसी होगी? इस थम्मा मूवी रिव्यू में जानें।


