Thamma: क्या थम्मा 2 में यक्ष्शन की वापसी होगी? इस थम्मा मूवी रिव्यू में जानें।

thamma movie in depth review

दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “थामा” (Thamma) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। आयुष्मान खुराना नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स की सुपरहिट फ्रैंचाइजी स्त्री और मूंजिया की तर्ज पर बनी है। दर्शकों को पहले से ही उम्मीदें थीं और फिल्म ने इन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हॉरर कॉमेडी का ऐसा मिश्रण जहां हंसी के ठहाके और डर की चीखें साथ चलती हैं वह कम ही देखने को मिलता है। निर्देशक का विजन बिल्कुल साफ दिखता है जो पुरानी लोककथाओं को मॉडर्न ट्विस्ट देता है।

कहानी

फिल्म की शुरुआत 300 ईसा पूर्व से होती है जहां सिकंदर महान का सामना एक रहस्यमयी बेताल सेना से होता है। यह सीक्वेंस इतना इंटेंस है कि दर्शक तुरंत कहानी में खिंच जाते हैं। फिर कट टू प्रेजेंट जहां आलोक नाम का एक चालाक रिपोर्टर फर्जी भूतिया स्टोरीज बनाकर नाम कमाता है। जंगल में एक एडवेंचर के दौरान उसकी मुलाकात ताड़का से होती है जो जंगल की रहस्यमयी दुनिया का हिस्सा है।

दोनों के बीच प्यार का एंगल इतना नेचुरल लगता है कि आप उनकी केमिस्ट्री से प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन असली मजा तब आता है जब बेतालों की दुनिया खुलती है और आलोक को उनके राज में फंसना पड़ता है। कहानी में फैमिली ड्रामा शक और कॉमेडी का तड़का डालकर इसे और रिलेटेबल बना दिया गया है। आलोक के पिता का किरदार परेश रावल ने इतनी शानदार तरीके से निभाया है कि उनके डायलॉग्स पर हंसी रुक ही नहीं रही।

हर रोल में जान फूंकी

आयुष्मान खुराना ने आलोक के किरदार में जान डाल दी है। उनका कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल साइड दोनों कमाल के हैं। एक सीन जहां वे जंगल में फंसकर डरते हैं वह हंसी का डोज देता है तो वहीं प्यार के मोमेंट्स दिल को छू जाते हैं। रश्मिका मंदाना ताड़का के रोल में बिल्कुल फिट बैठती हैं। उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और ग्रेस फिल्म को नई ऊंचाई देती है। लेकिन असली हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं,

यक्षासन के अवतार में। उनका नेगेटिव शेड इतना पावरफुल है कि स्क्रीन पर उनका डरावना रूप देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिर भी फिल्म में उनका किरदार सिर्फ विलेन नहीं बल्कि एक बैकस्टोरी वाला कैरेक्टर है जो डेप्थ ऐड करता है। सपोर्टिंग कास्ट जैसे फैसल मलिक और अभिषेक बनर्जी ने भी अपनी छाप छोड़ी है। खासकर जब मैडॉक यूनिवर्स का क्रॉसओवर होता है तो वरुण धवन का स्पेशल अपीयरेंस फैंस को सरप्राइज देता है।

एक्शन VFX और म्यूजिक

फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज दिल धड़काने वाले हैं। क्लब वाला सीन जहां ताड़का का डांस हो जाता है और उसके बाद का चेज कमाल का है। जंगल के डार्क सीन में VFX इतना रियलिस्टिक है कि लगता है जैसे बेताल सच में सामने हैं। 1947 के ब्लड रूल का कॉन्सेप्ट पुरानी हिस्ट्री को जोड़कर फिल्म को डेप्थ देता है। म्यूजिक भी कमाल का है खासकर बैकग्राउंड स्कोर जो टेंशन बिल्ड करता है। कॉमेडी वाले पार्ट्स जैसे ताड़का का बारासिंघा वाला जवाब या पेड़ पर लटकना हंसी के पेट दर्द करा देते हैं। लेकिन फिल्म सिर्फ मस्ती नहीं बल्कि एक मैसेज भी देती है इंसान और अलौकिक दुनिया के बीच बैलेंस के बारे में।

क्लाइमैक्स और एंडिंग:

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है एक्शन और इमोशंस का क्लाइमेक्स आता है। आलोक का ट्रांसफॉर्मेशन और यक्षासन से भिड़ना स्क्रीन पर धमाकेदार है। पुरानी मान्यता वाला ट्विस्ट जहां देवी की रोशनी असली सरदार चुनती है वह फिल्म को एक एपिक फील देता है। एंडिंग में आलोक का फैसला कि वह बदला नहीं लेता बल्कि माफी देता है वह इंसानियत की जीत दिखाता है। पोस्ट-क्रेडिट सीन सीक्वल की झलक देता है जहां एक नया खतरा लूरिंग है। यह सीन फैंस को अगली किस्त का इंतजार करवा देगा।

एक ब्लॉकबस्टर पैकेज

थामा मैडॉक यूनिवर्स को और मजबूत करती है। यह फिल्म हॉरर लवर्स कॉमेडी फैंस और रोमांस चाहने वालों सबके लिए है। कमजोरी के तौर पर कुछ जगह पैसिंग थोड़ी स्लो लग सकती है लेकिन ओवरऑल यह एक पैकेज है जो एंटरटेन करता है। रेटिंग 4/5 स्टार।

और पढ़ें

ब्लैक फ़ोन 2: झील में छिपी एक आत्मा का प्रकोप। हमारी “ब्लैक फ़ोन 2” समीक्षा (स्पॉइलर के साथ) में और जानें।

द ट्विट्स (2025): द ट्विट्स की फ़िल्म समीक्षा

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts