“चोरनी और डिटेक्टिव की इंट्रेस्टिंग कहानी” इस प्यार और फ़र्ज़ की जंग में शामिल हो जाइये

steal my heart kdrama review

steal my heart kdrama review:मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर एक कोरियन फिल्म रिलीज़ की गयी है नाम है Steal My Heart इसकी रिलीज़ 8 दिसम्बर 2013 को हुई थी इससे पता लगता है के ये शो बहुत पुराना है। 11 साल के बाद इसे हिंदी में रिलीज़ किया गया है।

अगर आप बहुत सी फिल्मे और वेब सीरीज देखते होंगे तो इस तरह की कहानी को शायद आपने पहले भी कई फिल्मों में देखी होगी।

अब आप को ये सोच कर बिलकुल भी फिल्म को नहीं देखना है के इसमें आपको कुछ यूनिक कंटेंट देखने को मिलने वाला है। पर अगर आपको रोमांटिक फिल्मे देखने का शौक है तो ये फिल्म आपका अच्छे से टाइम पास कर सकती है।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस वीकेंड ये फिल्म देखते है तो इस बात की गारंटी है के ये वीकेंड आपके पिछले वीकेंड से अच्छा होने वाला है।

एक घंटे पचपन मिनट की इस फिल्म की हिंदी डबिंग ठीक ठाक है। Steal My Heart में आपको किसी भी तरह के एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलते है। बस एक दो किस सीन होते हुए नज़र आते है।

फिल्म के स्टार Joo Won की परफॉर्मेंस आपको बहुत एंगेज कर के रखती है इनकी परफॉर्मेंस की वजह से ही आप इस फिल्म के शुरू से लास्ट तक जुड़े रह सकते है। Joo Won पहले ही कार्टर और एलिस जैसी फिल्मो से हिंदी दर्शको के दिलो में अपनी एक ख़ास जगह बना चुके है। एक्ट्रेस Kim Ah-joong का भी काम फिल्म में ठीक ठाक सा है ये अपने रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करती दिखी है।

मन में एक जिज्ञासा जरूर रहती है के पास्ट में Kim Ah-joong ने Joo Won को क्यों छोड़ दिया था।

कहानी
फिल्म की कहानी सिंम्पल है।एक लड़की एक लड़का दोनों आपस में प्यार करते है। फिर कुछ टाइम रिलेशन में रहने के बाद लड़की लड़के को छोड़ कर चली जाती है वो क्या वजह होती है वो आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना है।

अब दस साल के बाद लड़का डिटेक्टिव बन गया है। और जो लड़की है वो गलत काम को अंजाम दे रही है। अब लड़के के सामने एक तरफ अपना पुराना प्यार होता है और दूसरी तरफ ड्यूटी। फिल्म में थ्रिलर और कॉमेडी का भरपूर डोज़ देखने को मिलता है। जो हमें पूरी फिल्म में अच्छे से बांध कर रखता है।

फिल्म के निगेटिव पॉइंट
फिल्म में वैसे तो बहुत ज़ादा कुछ निगेटिव नहीं लगा है पर बस 14 साल पुरानी फिल्म होने की वजह से फिल्म की स्टोरी हमें देखि-देखि सी लगती है -क्युकी इन 14 सालो में इस तरह की फिल्मे बहुत आचुकी है

कहानी में जो मिस्ट्री और ट्विस्ट को दिखाया गया है आप पहले ही उसे महसूस कर सकते है के आगे ये होने वाला है। और यही वजह है के कहानी से हमारा सस्पेंस और एक्साइटमेंट कम होजाता है।

कुल मिलाकर Steal My Heart एक मनोरंजक फिल्म है जिसे आप अपने वीकेंड पर देख सकते हैं। हमारी तरफ से इसे पांच में से तीन स्टार मिलते हैं।”

read more

80 करोड़ की ‘सरफिरा’ OTT पर जल्द, हो सकती है 13 सितंबर को रिलीज़

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment