बस में सवार यात्री और दूसरी दुनिया का रहस्यमय सफर क्या देखि आपने ये “हॉरर कॉमेडी”

the midnight after prime video horror comedy

the midnight after prime video horror comedy:एक बस ड्राइवर जब कुछ सेकण्ड के लिए नीचे देखता है और वो जब दोबारा से ऊपर की तरफ देखता है तब रोड पर चल रही सभी गाड़िया गायब हो जाती है और रोड बिलकुल साफ़ होती है। ड्राइवर इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है। पर जैसे ही वो ड्राइवर अपनी बस को टनल से बाहर निकालता है तब उसे एक भी इंसान रोड पर नहीं दिखाई देते।

सभी यात्री के मोबाइल में फुल सिंग्नल होने के बाद भी बात नहीं हो पा रही थी। सभी यात्री घबरा जाते है और सोचते है के ये क्या हो रहा है हमारे साथ। तभी बस में मौजूद एक शराबी आदमी कहता है के इस दुनिया के सब लोग मर गए है और सिर्फ हम ही बचे है। तभी एक यात्री बताता है के मैंने कुछ सेकेंड के लिए अपनी पलक झपकी थी। और जब बाहर देखा तो रोड पर चलती हुई सभी गाड़िया ग़ायब हो चुकी थी।

बस में सवार सभी लोगो को ऐसा रिलाइज़ होता है के इन सभी यात्रियों ने एक ही टाइम पर पलक झपकी थी। तभी बस में सवार एक आदमी बताता है के दुनिया से कोई चीज़ गायब नहीं हुई है बल्कि हम दुनिया से गायब हो गए है।

अब कौन सी वो सुपर नेचुरल पावर है जो ये सब कर रही है। अचानक से इनके बस का ड्राइवर भी गायब हो जाता है जिससे सभी पैसेंजर घबरा जाते है। सब लोग उसे ढूंढ़ने की कोशिश भी करते है पर वो कही नज़र नहीं आता।

फिल्म जब और मिस्ट्रियस हो जाती है, जब एक पैसेंजर का शरीर पिघलने लगता है जिसे देख कर ऐसा लगता है के जैसे गल रहा हो । इस मस्ट्री को सुलझाने के लिए आपको ये फिल्म पूरी देखनी होगी ।

5Untitled.pngK 2

PIC CREDIT IMDB

इस फिल्म को देखने के लिए आप प्राइम टीवी के OTT प्लेटफार्म पर जा सकते है।

चाइनीज फिल्म The Midnight after, 2014 में आयी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को डायरेक्ट किया है फ्रूट चान ने फिल्म हसी और डर को एक साथ प्रजेंट करने में पूरी तरह से कामयाब रहती है।

The Midnight after की सिनेमाटोग्राफी और VFX पर अच्छे से काम किया गया है जो दूसरी दुनिया का अनुभव कराती है। अगर आपको हॉरर और कॉमेडी का डार्क मिक्स देखना पसंद है तो ये फिल्म आपका पूरी तरह से मनोरंजन करने में कामयाब होती है।


इस फिल्म को सिर्फ मनोरंजन के दृश्टिकोण से बनाया गया है। फिल्म में दिखाई गयी सभी चीज़े पूरी तरह से काल्पनिक है। इनका किसी भी तरह से रियाल्टी से दूर-दूर तक नाता नहीं है।

READ MORE

हेराफेरी वाले प्रियदर्शन, 14 साल बाद दिखेगा कॉलेबरेशन,100% हिट होगी फ़िल्म

Rate this post

Author

  • Untitled 150x137 1

    यहाँ बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की ऑथर समरीन खान का डिस्क्रिप्शन है:"नमस्कार! मैं समरीन खान, बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की विशेषज्ञ और मूवी विश्लेषक हूँ। मैंने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस में डिग्री हासिल की है, जिसने मुझे वित्तीय विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन में मजबूत आधार प्रदान किया है।मेरी वित्तीय पृष्ठभूमि ने मुझे फिल्म उद्योग के व्यावसायिक पहलुओं को समझने में मदद की है, और मैं आपको बॉक्स ऑफिस की दुनिया में नवीनतम खबरें और अपडेट्स प्रदान करती हूँ। मेरी समीक्षाएं और विश्लेषण आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि कौनसी फिल्में देखने योग्य हैं और क्यों।मुझे फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हर बात में रुचि है, और मैं अपने ज्ञान को आपके साथ बांटने के लिए उत्साहित हूँ। तो आइए, बॉक्स ऑफिस की दुनिया में मेरे साथ चलें और नवीनतम फिल्मों की जानकारी प्राप्त करें!"

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment