भूत प्रेत आत्मा देखना पसंद है तो देखिये Beetlejuice Beetlejuice

Beetlejuice Beetlejuice Hindi Review

Beetlejuice Beetlejuice Hindi Review: डायरेक्टर Tim Burton की 6 सितम्बर को बीटलजूस बीटलजूस नाम की इस फिल्म को “वानर ब्रदर इंडिया” ने भारत में हिंदी में रिलीज़ किया है। साल 1988 में इस फिल्म का पहला भाग आया था अब 36 साल के बाद इसका दूसरा सीजन रिलीज़ किया गया है।

अभी ये फिल्म इंडिया में सिर्फ आपको इंग्लिश लेंग्वेज में ही देखने को मिलेगी जब इसका पहला पार्ट 1988 में आया था उस वक़्त इस फिल्म को अमेरिका में बेस्ट मेकअप का अवार्ड दिया गया था ये फिल्म अब भी कलासिक और आइकोनिक मानी जाती है।

डायरेक्टर-टिम बर्टन
स्क्रीन प्ले -अल्फ्रेड गफ़,माइल्स मिलर
स्टोरी-अल्फ्रेड गफ़ माइल्स मिलर
कास्ट-कैथरीन ओ’हारा,विनोना राइडर,माइकल कीटन
टाइमिंग-1:44 मिनट
ओटीटी-एच बी ओ मेक्स
बजट-100 मिलियन डॉलर

download 3

डायरेक्टर टिम बर्टन (IMDB)PIC

भारत में इस फिल्म को बहुत ज़ादा लोग नहीं जानते है यही वजह है के यहाँ पर इसकी इतनी ज़्यादा फैन फॉलोविंग देखने को नहीं मिलती है। और यही रीजन है के इस फिल्म को इंग्लिश वर्जन में बिना किसी प्रमोशन के भारत में रिलीज़ कर दिया वो भी लिमिटेड स्क्रीन पर।

फिल्म के मेंन करेक्टर को Michael Keaton ने प्ले किया है इन्होने ही 1988 में इसके पहले पार्ट में भी मेन करैक्टर की भूमिका निभाई थी। पहले पार्ट की तरह ही बीटलजूस नाम की इस फ़िल्म में भी मरने के बाद क्या होता है कैसे भूतों का अपना एक संसार होता है ये सब दिखाया गया है। फिल्म के इस पार्ट की स्टोरी लाइन में हमेंकई तरह के भूतों से मिलाया जायेगा जबकि पहले पार्ट में हमें सिर्फ एक ही भूत दिखाया गया था।

एक्शन मार काट से हट कर अगर आपको हॉरर जोनर की फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें आपको जीते जागते इंसानों की ही तरह भूतों की पूरी दुनिया में घुमाया जाये,तो आप इस फ़िल्म को देख सकते है।

बीटलजूस बीटलजूस नाम की इस फ़िल्म में आपको पहले पार्ट के पूरे 36 साल बाद की कहानी दिखाई गयी है। जो कुछ भी विनाशकारी घटनाएं पहले पार्ट में हुई थी उसके जो भी विनाशकारी असर है वो आपको इस पार्ट में देखने को मिलेंगे।फिल्म से जितनी उम्मीद थी ये अपनी उम्मीद पर खरी नहीं उतरती है लेकिन अगर आपको हॉरर फिल्मो में इंट्रेस्ट है और आपको इस तरह की भूतिया फ़िल्में देखना पसंद है

तो आप एक बार इस फ़िल्म को एक्सपीरियंस ज़रूर कर सकते है।वैसे तो tim burton जैसे डायरेक्टर बेहतरीन हॉरर फ़िल्में बनाने के लिए ही जाने जाते है लेकिन जिस तरह का हॉरर इनकी और फिल्मों में देखने को मिलता है उसकी कमी आपको बीटलजूस बीटलजूस नाम की इस फ़िल्म में मिलने वाली है।

फिल्म के क्लाइमेक्स को थोड़ा और अच्छे से किया जा सकता था पर इसे देखते हुए ऐसा लगता है के डायरेक्टर टिम ने कुछ ज्यादा ही जल्दबाज़ी में इस फ़िल्म को बनाकर काम खत्म करने की कोशिश की है।

बीटलजूस बीटलजूस की पूरी सिनेमाटोग्राफी बेस्ट तरीके से की गयी है फिर चाहे फ़िल्म का vfx हों या फिर cgi कलर ग्रेडिंग ,सिनेमॅटोग्रफी के जुड़े हुए सभी पार्ट्स को अच्छे ढंग से प्रजेंट किया गया है है।

ये एक फैमिली फ्रेंडली फ़िल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है किसी प्रकार की कोई वलगेरिटी फ़िल्म में नहीं मिलेगी


हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।

READ MORE

“सोफिया अंसारी”बोल्डनेस की कर दी हद पार, वायरल हुई ये बोल्ड रील

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment