12और 13 सितम्बर  को रिलीज़ होने वाली ये “फिल्मे और वेबसिरिज” क्या  बदल पायेगी आपका मूंड..

by Anam
movies ott show 12 13 september

movies ott show 12 13 september:अगर आप भी फिल्म और वेबसीरीज के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है सितंबर के महीने में आपको बहुत सारी नई वेबसीरीज और फिल्म देखने को मिलने वाली है।कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं तो वहीं कुछ फिल्में ओटीटी पर मनोरंजन देने वाली हैं।

1- अजयंते रैंडम मोशनम (एआरएम) – यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एडवेंचर एंटरटेनर मूवी है बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में 6 साल का समय लगा है फिल्म में मुख्य भूमिका में टोविनो थॉमस और कृति शेट्टी हैं यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली एक बड़ी पैन इंडियन मूवी है जिसका बजट 100 करोड़ है जितिन लाल द्वारा निर्देशित फिल्म एआरएम 12 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

2 – रौनी दा रूलर – किरण राज, रविशंकर , यश शेट्टी स्टारर फिल्म रौनी दा रूलर कन्नड़ भाषा की फिल्म है और इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।इस फिल्म का निर्देशन गुरु तेज शेट्टी ने किया है,यह एक एक्शन थ्रिलर पैन इंडियन मूवी है जो 12 सितंबर को आ रही है।

3 – मिस्टर बच्चन – रवि तेजा स्टारर फिल्म मिस्टर बच्चन 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी ये फिल्म आपको अभी सिर्फ दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही देखने को मिलेगी। यह फिल्म 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड का रीमेक है फिल्म की कहानी एक इमानदार इनकम टैक्स अधिकारी की है जिसका सामना एक बहुत मजबूत राजनेता से होता है और वे अधिकारी उसके घर छापा मारता है।

4- सेक्टर 36 – विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म सेक्टर 36 एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद विक्रांत मेसी एक और जबरदस्त फिल्म ला रहे हैं।2005 से 2006 के बीच नोएडा सेक्टर 36 के एक इलाके में एक नाले में कई बच्चों के कंकाल मिले थे एक सीरियल किलर ने इस हादसे को अंजाम दिया था यह फिल्म उसी घटना  पर आधारित है।ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

5  – दा बकिंगम मर्डर – करीना कपूर स्टारर फिल्म दा बेकिंगम मर्डर 13 सितंबर को सिनेमाघरो में आ रही है। डायरेक्टर हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें करीना कपूर ने एक डिडक्टिव जसमीत भामरा का किरदार निभाया है जसमीत भामरा के बेटे की मौत हो जाती है और वह इस सदमे से जूझ रही होती है तभी एक 10 साल के बच्चे की हत्या का केस उसको सौंपा जाता है अब इस केस को कैसे सॉल्व करेगी ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

6 – बर्लिन – बर्लिन एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जो अतुल सबरवाल द्वारा लिखित और निर्देशित है यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर 13 सितंबर को आ रही है इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, इश्वाक सिंह ,कबीर बेदी, अनुप्रिया गोयनका,राहुल बोस ने अभिनय किया हैं

इस फिल्म की कहानी 90s के दशक की दिखाई गई है जिसमें रशियन प्रेसिडेंट आने वाले हैं साथ ही एक गूंगा और बेहरा आदमी है जिस पर शक है कि वह किसी विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी से संबंधित है और अब वे गूंगा बेहरा है तो उससे बात कैसे की जाए इसलिए अपारशक्ति खुराना को बुलाया जाता है जो एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट है।

7 – हाउ टू डेयि अलोन –ये एक अंग्रेजी कॉमेडी सीरीज है जो 13 सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी।इसमें एक महिला की कहानी है जिसे कभी प्यार नहीं हुआ पर एक नजदीकी मौत के अनुभव के बाद वह अपने आप को बदलने का फैसला करती है फिल्म में नताशा रोथवेल, केलेन डोरेल जोन्स,कॉर्नाड रिकामोरा ,मेलेसा डुप्रे जैसे कलाकार शामिल है।

12 सितम्बर 2024 अपकमिंग मूवीज

डील
हानू कोटला द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में आपको खूब सारा एक्शन और क्राइम देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म के नाम की तरह फ़िल्म की पूरी कहानी एक डील पर ही आधारित है फ़िल्म में ये जो आपराधिक डील है वो कैसी है, इसके पीछे किसका हाँथ है और क्या ये डील हो पायेगी या फिर असफल रहेगी जानने के लिए आपको ये फ़िल्म दलहनी होगी जो 12 सितम्बर को रिलीज कर दी जाएगी।आने वाली फ़िल्म डील आपको तेलुगु लैंग्वेज में देखने को मिलेगी जिसकी शूटिंग तेलंगाना हैदराबाद में की गयी है।

किशिकिंधा कंदम
इस फ़िल्म के निर्देशक है दिंजीथ अय्याथन और फ़िल्म की कहानी लिखी है बाहुल रमेश ने जो बहुत ही यूनिक और इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर आगे बढ़ती है। इस फ़िल्म को आप बहुत पसंद करने वाले है अगर आपको जानवरो से लगाव है। इस मलयालम फ़िल्म में आपको एक गाँव की कहानी देखने को मिलेगी जिसमें बंदरो का पूरी तरह से कब्जा हो जाता है और मनुष्यों के जीवन को इनकी वजह से काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है।


बंदरो के इस आतंक को रोकने के लिए वन अधिकारी और एक नवविवाहित जोगा मिलकर काम करते है। ये फ़िल्म भी 12 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

13 सितम्बर 2024 अपकमिंग मूवीज

स्पीक नो एवील
ये फ़िल्म एक हॉरर थ्रीलर ड्रामा है जिसमें आपको जेम्स मेकवो, मेकेंजी डेविड, स्कूट मेकनेरी, एसलिंग फ्रेंसियोंसी, एलिश वेस्ट लेफलर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।इस फ़िल्म के निर्देशक है जेम्स वोटकीन्स और फ़िल्म की कहानी लिखी है क्रिशचियन टैफड्रुप, मैड टैफड्रुपऔर जेम्स वोटकीन्स ने। ये फ़िल्म भी आपको 13 सितम्बर को देखने को मिलने वाली है।

हेल बॉय – द क्रूक्ड मैन
ये एक इंग्लिश फ़िल्म है जिसमें खूब सारा एक्शन और हॉरर देखने को मिलेगा।फ़िल्म की शूटिंग बुलगारिया में की गयी है।फ़िल्म के डायरेक्टर है ब्रायन टेलर और कहानी लिखी है क्रिसटोफर गोल्डन, माइक मिग्नोला और ब्रायन टेलर ने।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है जैक केसी, जेफरसन वाइट, जोसेफ मार्शल, लिआ मेकनमारा आदि। ये इंग्लिश फ़िल्म 13 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

डांसिंग विलेज – द कर्स बिगिंस
ये फ़िल्म हॉरर मिस्ट्री और थ्रीलर से भरी हुई एक इन्दोनेशियाई फ़िल्म है जो 13 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फ़िल्म को 11 अप्रैल 2024 को इंडोनेशिया में रिलीज किया गया था और अब ये फ़िल्म इंडिया में थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। जिसको कीमो स्टानबेल के निर्देसन में बनाया गया है।
फ़िल्म की कहानी बहुत सारी मिस्ट्री से भरी हुई है जो एक एक कर के खुलते है।

उत्सवम
ये फ़िल्म तेलुगु भाषा की फ़िल्म है जिसमें आपको अर्जुन साईं का निर्देशन देखने को मिलेगा और अगर कलाकारों की बात करें तो दिलीप प्रकाश, रेजिना कौसन्द्रा, ब्रह्मानंदम, राजेंद्र प्रकाश, प्रकाश राज, नासिर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।ये फ़िल्म 13 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है ।

फ्रेंडो
ये फ़िल्म गुजराती भाषा की एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें आपको चार दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जो बेरोजगार है लेकिन बहुत खुशहाल जीवन जी रहे है। वो अपनी मर्ज़ी के मालिक है ऐसा नहीं है कि उनके पास मौका नहीं है लेकिन उन्हें बेरोजगार रहने में मजा आता है।


और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन्ही चार दोस्तों में से एक को लड़की से प्यार हो जाता है और फिर वो अपने जीवन में बदलाव लाता है जिसके लिए सबसे पहले वो रोजगार तलाश करने कि खोज शुरू करता है।ये कॉमेडी फ़िल्म भी आपको 13 सितम्बर से देखने को मिल जाएगी अपनी रिलीज के बाद।

धूम धाम
ये एक तेलुगु फ़िल्म है जिसकी ज़ादातर शूटिंग हैदराबाद तेलंगाना में की गयी है। इस फ़िल्म की स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसमें आपको एक पुत्र और पिता की कहानी के बीच में उसी पुत्र के साथ उसकी प्रेमिका जो बहुत सुंदर है, की कहानी देखने को मिलेगी।फ़िल्म के निर्देशक है साईं किशोर माचा और कहानी लिखी है गोपी मोहन ने। धूम धाम नाम की इस फ़िल्म को भी आप 13 सितम्बर से देख पाएंगे।

हाईड एन सीक
तेलुगु भाषा की ये फ़िल्म 13 सितम्बर को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है, जिसमें आपको मर्डर मिस्ट्री सुलझाने का मौका मिलेगा फ़िल्म की मेन करैक्टर वैष्णवी के साथ। वैष्णवी एक इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर होती है जो मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जाँच शुरू करती है जिसमें उसे खूब सारे नए और रोमांचक मोड मिलते है।फ़िल्म के डायरेक्टर है बसी रेड्डी राणा और फ़िल्म की कहानी के लेखक भी यही है।

अरदास सरबत दे भल्ले दी
ये एक पंजाबी लैंग्वेज कि फ़िल्म होने वाली है जिसमें आपको जैस्मिन भसीन जैसी कलाकार कि एक्टिंग और इनके साथ गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, राणा जंग बहादुर, सीमा कौशल आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे।फ़िल्म कि कहानी के लेखक भी गिप्पी ग्रेवाल खुद ही है और इन्होंने ही फ़िल्म को अपने डायरेक्शन में बनाया है। ये पंजाबी फ़िल्म आपको 13 सितम्बर को देखने को मिलने वाली है।

माथु वडालारा 2
तेलुगु लैंग्वेज कि ये फ़िल्म 13सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसका निर्देशन किया है रितेश राणा ने और रितेश राणा ही फ़िल्म की कहानी के राइटर भी है। इस आने वाली फ़िल्म में आपको सुनील, फरिया अब्दुल्लाह, वेनेला किशोर, श्री सिम्हा कोडूरी, सत्य आदि कलाकारों कि एक्टिंग देखने को मिलेगी।

कलिंग
ये फ़िल्म आने वाली फिल्मों में से एक है जिसे बिग हिट प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है। इस फ़िल्म में आपको खूब सारे फियर मोमेंट देखने को मिलेंगे। ये एक हॉरर फ़िल्म है जिसके डायरेक्टर है ध्रुव वायु और फ़िल्म के राइटर है रामा राव जाधव। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में खुद ध्रुव जाधव और प्रज्ञा नयन का नाम जुड़ा हुआ है। ये हॉरर फ़िल्म भी आपको 13 सितम्बर को देखने को मिल जाएगी।

गैंग्स ऑफ सुकूमारा कुरूप
ये फ़िल्म मलयालम भाषा में बनाई गयी है जिसमें आपको पांच संघर्ष से जूझ रहे कॉफी शॉप के मालिकों से मिलाया जायेगा जिनका समान कुछ ऐसे लोगों से होता है जो उनकी टेंशन को और ज़ादा बढ़ाने का काम करते है।पूरी कहानी उन पांच लोगों पर ही आधारित है कि कैसे ये लोग अपनी मुश्किलों का हल निकालेंगे।फ़िल्म के निर्देशक है शैबी चौघाट और कहानी लिखी है वी आर बालगोपाल ने। ये फ़िल्म आपको 13 सितम्बर को देखने को मिल जाएगी।

फौजी
ये मराठी भाषा की फ़िल्म है जिसमें आपको खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा।फ़िल्म को प्रोडूस किया है मातृ पितृ फिल्म्स के द्वारा। इस मराठी फ़िल्म को डायरेक्शन दिया है घनश्याम विष्णुपत ने और फ़िल्म की कहानी भी इन्ही के द्वारा लिखी गयी है।फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में आपको शाहबाज़ खान, सौरभ गोखले, प्राजकता गायकवाड़, नागेश भोसले, अरुण नलवादे आदि नज़र आने वाले है। ये फ़िल्म भी 13 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।

read more

“पिता कमांडो और रंग दे बसंती का छोटा रोल” कई बार हुए रिजेक्ट नहीं मानी हार बन गए 500 करोड़ फिल्म के स्टार

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment