1 to 3 october 2025 Upcoming Movies:इडली कड़ाई, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और मारिया जैसी फिल्मों के साथ कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते मचाएंगी धमाल, यहां जानिए

1 to 3 october 2025 Upcoming Movies

यह पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। एक से बढ़कर एक फिल्में 1 अक्टूबर से लेकर 3 अक्टूबर तक थिएटर में रिलीज के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में आपको सभी जॉनर की फिल्में देखने को मिलेंगी, फिर चाहे वह एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस या फिर कॉमेडी से भरपूर फिल्में हों। आइए जानते हैं किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज की जाएगी, इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

1 अक्टूबर 2025

इडली कड़ाई

तमिल लैंग्वेज में बनी कॉमेडी से भरपूर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर और सह-लेखक हैं धनुष। इस फिल्म को इडली कोट्टू के नाम से भी जाना जाता है। ये इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसे 1 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर धनुष, नित्या मेनन, सत्यराज, प्रकाश राज, शालिनी पांडे आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 20 मिनट का समय देना होगा।

VIDEO CREDIT GOLDEN RHINO STUDIO

IMDB लिंक यहां है

2 अक्टूबर 2025

कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह एक अपकमिंग फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 45 मिनट के आसपास का है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जिसकी कहानी ऋषभ शेट्टी के साथ अनिरुद्ध महेश और शानिल गुरु ने लिखी है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर ऋषभ शेट्टी, जयराम, रुक्मिणी वसंत आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी सालों पुरानी जंगल से जुड़ी हुई कदंब राजवंश काल के दौरान कादुबेट्टू शिव की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारी निकालने के साथ आगे बढ़ती है।

VIDEO CREDIT Hombale Films

IMDB लिंक यहां है

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

रोमांस से भरपूर एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे देखने के लिए 2 घंटे 20 मिनट का समय देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं शशांक खेतान और उनके साथ कहानी लिखी है इशिता मोइत्रा ने। वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की मुख्य भूमिका वाली सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नाम की यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हिंदी लैंग्वेज फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और मेंटर डिसिपल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।

VIDEO CREDIT Dharma Productions

IMDB लिंक यहां है

सिंह वर्सेज कौर 2

पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म, जिसका निर्माण हम्बल मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है, 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक्शन, एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए गिप्पी ग्रेवाल, शहनाज गिल, रीप चौधरी और डेविड कॉसमैन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का डायरेक्शन दिया है डेविड कॉसमैन, गाय शीट्रीट और नवनीत सिंह ने।

VIDEO CREDIT About Cinema

IMDB लिंक यहां है

इक्कीस

श्रीराम राघवन के निर्देशन और सह-लेखन में बनी फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, हथी जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। भारतीय इतिहास से जुड़ी हुई यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।

CREDIT Maddock Films

IMDB लिंक यहां है

वडापाव

मराठी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर अभिनव बेर्डे, रसिका वेंगुर्लेकर, प्रसाद ओक, सविता प्रभुणे, गौरी नलावडे, सलवा किंजवडेकर, रितिका श्रोत्री और विनीता सचित जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं प्रसाद ओक और फिल्म की कहानी लिखी है सिद्धार्थ सालवी और भूषण शेलार ने। इस ड्रामा फिल्म को भी 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।

VIDEO CREDIT Video Palace

IMDB लिंक यहां है

3 अक्टूबर 2025

द स्मैशिंग मशीन

यह एक अमेरिकी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका नाम द स्मैशिंग मशीन है। ये इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसे 3 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए 2 घंटे 3 मिनट का समय देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर और सह-लेखक हैं बेनी सैफ्डी और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, रयान बोडर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

VIDEO CREDIT A24

IMDB लिंक यहां है

मारिया

हरी’स डार्क आर्ट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म, जिसे 3 अक्टूबर 2025 को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ लैंग्वेज में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के डायरेक्टर हैं हरी के. सुधन और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर साईं श्री प्रभाकरण, पावेल नवगीतन, सुधा पुष्पा, विग्नेश रवि आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

VIDEO CREDIT TrendMusic

IMDB लिंक यहां है

READ MORE

Awarapan 2 release date:जाने कब होगी इमरान हाशमी की आवारापन 2 रिलीज़

Lokah Chapter 2 Release Date: रिलीज़ डेट और निर्माण समय का अनुमान

Lokah OTT Release Date:लोका फीमेल सुपर हीरो मलयालम फिल्म कब होगी ओटीटी पर रिलीज़

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts