आखिर क्यों डॉन ३ हुई पोस्टपोन

Farhan Akhtar Don 3 postponed

Farhan Akhtar Don 3 postponed:डॉन १ और डॉन २ दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ये दोनों ही फिल्मे हिट भी रही थी।इसी सीरीज की तीसरी फिल्म को लाने की खबर अभी कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर ने मीडिया के सामने शेयर की थी। फरहान अख्तर ने डॉन ३ के लिए शाहरुख खान की जगह पर रणवीर सिंग को लिया था और हीरोइन के रूप में फरहान अख्तर ने कियारा आडवाणी को लिया था खबरों की माने तो कियारा ने इस फिल्म के लिये अब तक का अपने करियर का सबसे बड़ा अमाउंट चार्ज किया था।

don ३ के लिए जब रणवीर सिंह को सिलेक्ट किया गया था तब एक छोटी सी क्लिप एक्सल इंटरटेनमेन्ट की तरफ से जारी की गई थी जिसमे रणवीर सिंह को इस बात की जानकारी देते हुए दिखाया जाता है के वो डॉन ३ में मेन लीड का किरदार निभाने जा रहे है।

पर ये खबर जैसे ही मार्किट में आयी वैसे ही आग की तरह फ़ैल गयी और शाहरुख खान के फैन ने एतराज किया फैन का ये कहना था के डॉन का किरदार सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान ही निभा सकते है।
रणवीर सिंह इस किरदार में फिट नहीं बैठने वाले जिसपर रणवीर सिंह ने ये भी कहा के मुझे आप लोग एक मौका दे कर तो देखे मै अच्छा काम करके दिखाऊंगा।

पर अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर निकल कर आरही है के डॉन ३ को पोस्टपोन कर दिया गया है और इसको पोस्टपोन करने की ये वजह बताई जा रही है के फरहान अख्तर अभी फिर से ३ सालो के बाद अभिनय में कदम रखने जा रहे है और फरहान एक फिल्म करने जा रहे है जिसमे फरहान मेन लीड में दिखाई देंगे फिल्म का नाम तो अभी डिसाइड नहीं किया गया है पर इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे है।

फ़िल्मी लाइन से जुड़े लोगो का ये भी कहना है के फरहान अख्तर समझ चुके है के रणवीर सिंह को लोग डॉन के रूप में पसंद नहीं कर रहे है और कही न कही ये बात फिल्म की सफलता में अड़चन डालने वाली बात हो सकती है। यही वजह रही है के फरहान ने समझदारी से डॉन ३ को अभी कुछ सालो के लिए पोस्टपोन कर दिया है।

खबरे ये भी आरही थी के रणवीर सिंह शक्तिमान फिल्म का हिस्सा बनने वाले है जिसमे वो शक्तिमान का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे पर अब मुकेश खन्ना ने आकर एक बात साफ कर दी है के वो शक्तिमान में रणवीर सिंह को नहीं लेने वाले है वजह ये है अभी जल्दी रणवीर सिंह ने नग्न फोटोशॉप करवाई थी।

और इसके बाद एक एडल्ट अड्वर्टाइज़ भी किया था जो की बहुत ही अश्लील था मुकेश खन्ना ने इस बात से एतराज जताया और कहा के शक्तिमान एक टीचर है जो बच्चो को अच्छी -अच्छी शिक्षा देता है रणवीर सिंह को इस रोल के लिए कभी भी नहीं लिया जा सकता है।

filmydrip के अनुसार फरहान अख्तर ने डॉन ३ को पोस्टपोन करने का जो कदम उठाया है वो बहुत ही ठीक किया है क्युकी अभी पब्लिक पसंद ही नहीं कर रही है के शाहरुख खान की जगह पर रणवीर सिंह इस फिल्म को करे अगर अभी कुछ टाइम रुक जाए शायद इस बीच रणवीर सिंह की कोई फिल्म हिट हो जाए और रणवीर सिंह को लोग डॉन ३ में देखना पसंद करे।

Dhvani Bhanushali और Aditya Seal जैसे महान एक्टर और सिंगर जन्मे है इस महान दिन पर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment