Hridayapoorvam मोहन लाल की मलयालम लाइट हार्टेड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने अपने 25 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह बनता है 75.25 करोड़ रुपये का। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
Hridayapoorvam को 28 अगस्त 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हिंदी पट्टी में मोहन लाल की फिल्में खूब पसंद की जाती हैं, यही वजह रही कि हिंदी दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार था। जियो हॉटस्टार ने दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए Hridayapoorvam को 26 सितंबर से हिंदी में स्ट्रीम करने की योजना बनाई है। आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की।
Hridayapoorvam की कहानी
जो भी हिंदी दर्शक मोहन लाल का फैन है, उसे मोहन लाल की यह फिल्म बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। यह एक प्यारी फिल्म है, जो टाइम पास तो करती ही है, साथ ही हमारे दिल में एक अलग जगह भी बनाती है। संदीप बालकृष्णन (मोहनलाल) के हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, जहां इनका दिल बदल दिया गया है। यह एक अमीर बिजनेसमैन हैं।
जिस इंसान का इनको दिल लगाया जाता है, उसकी बेटी की मंगनी है और वह अपने बाप के दिल, यानी मोहन लाल, को भी इनवाइट करती है। मोहन लाल शादी में शामिल होने के लिए पुणे के लिए रवाना हो जाते हैं, पर पुणे पहुंचने पर वहां कुछ ऐसा होता है कि इन्हें रुकना पड़ जाता है। यहां दिल के महत्व को समझाया गया है, जहां पहले मोहन लाल को सिर्फ और सिर्फ अपने बिजनेस से प्यार था, तो अब उनके मन में परिवार, दोस्ती, दुख-सुख शामिल हैं। यह दिल को छू लेने वाली कहानी बिलकुल भी मिस नहीं करनी है।
READ MORE
9.1 IMDb रेटिंग वाली सुंदरकांड! क्या ये हिंदी डब्ड फिल्म है मनोरंजन का फुल डोज?”