जियो हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ सुंदरकांड फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे IMDB पर 10 में से 9.2 की रेटिंग मिल चुकी है। आइए जानते हैं कैसी है ये तेलुगु रोमांटिक फिल्म, क्या ये फिल्म देगी मनोरंजन का फुल डोज़।फिल्म की कहानी सिद्धू नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी की उम्र तो हो गई है, पर किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो पा रही।
सिद्धू की शादी न होने की एक वजह खुद सिद्धू भी है, जिसे उस लड़की से शादी करनी है, जिसके अंदर पांच खूबियां होंगी। एक दिन सिद्धू से कम आयु की एक लड़की के अंदर वो सारी खूबियां मिल जाती हैं। ये पांच खूबियां कौन-कौन सी हैं, जो सिद्धू को चाहिए? क्या सिद्धू को जो लड़की मिलती है, उससे शादी हो भी पाती है या नहीं? यही सब जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म, जो हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
सुंदरकांड एक डिसेंट फिल्म है, जो इसकी IMDB रेटिंग देखकर ही समझ आता है। यहां रिश्तों और इंसानी नेचर को मिक्स करके डिटेल में दिखाया गया है, जिसको देखकर एक बात तो साफ है कि फिल्म बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी होगी। जब किसी फिल्म के कैरेक्टर शुरुआत से गलती कर रहे होते हैं और अंत में जाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है, ऐसा ही कुछ यहां भी देखने को मिलता है, जो एक दर्शक के तौर पर अच्छा लगता है।
फिल्म का एक्जीक्यूशन और अच्छे से किया जा सकता था, फिर भी आप इसे एक बार टाइम पास के लिए देख सकते हैं। निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से जो कहना चाहा, वो अच्छे से समझाया है। सभी एक्टर ने यहां अच्छा काम किया है। म्यूजिक अच्छा है, गाने हिंदी में डबिंग न भी किए जाते, तब भी ठीक था। बहुत ज्यादा उम्मीद किए बिना आप इसे एक बार देख सकते हैं।
READ MORE
Ayalaan Movie Review: कोई मिल गया का अपडेटेड वर्जन 2025 में अयलान
Kantara Chapter 1 Trailer Review:ऋषभ शेट्टी की महाकाव्य प्रीक्वल “कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर ब्रेकडाउन