Peris has fallen trailer review in hindi:लंदन हैज़ फालेन और एंजल हैज़ फालेन जैसी सुपरहिट फिल्मों की अपार सफलता के बाद एक बार फिर इसके तीसरे भाग ‘पेरिस हैस फालेन‘ का ट्रेलर निकलकर सामने आ रहा है। इसकी रिलीज डेट की बात करें तो 23 सितंबर को दुनिया भर के थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
इसके ओटीटी राइट्स की बात करें तो यह लायन गेट के प्रोडक्शन में बनी है जिससे यह संभव हो जाता है कि इसे जल्दी ही लाइन गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के जोनर की बात करें तो यह एक्शन थ्रिलर है, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म का ट्रेलर कितना कारगर है- काफी लंबे समय के बाद इस फ्रेंचाइजी की नेक्स्ट फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे देखकर इसके फैंस के बीच काफी उत्सुकता बन गई है जैसे कि आप जानते हैं इस फिल्म के पहले भी फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट ऑलरेडी आ चुके हैं जिसके कारण अब यह फिल्म अपने आप में एक यूनिवर्स के रूप में मानी जाती है।
फिल्म की कहानी कैसी है- जैसे कि आप जानते हैं हॉलीवुड फिल्में अपने जबरदस्त एक्शन और फ्रिक्शनेबल कंटेंट के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं जिन्हें देखने पर आपको एक अलग सी फीलिंग महसूस होती है ।
हालांकि आने वाली या फिल्म एक एक्शन फिल्म है इसकी कहानी की बात करें तो या एक ऐसे सेना के जवान पर आधारित है जिसके सभी साथियों को राजनीतिक कारणों से मौत के घाट उतार दिया गया है जिस कारण से वह अपने सभी साथियों का बदला लेने के लिए एक वीडियो जारी करता है ।
जिसमें वह सरकार के खिलाफ जंग छेड़ देता है और उस वीडियो में ऐसी-ऐसी बातें बताता है जो बातें अगर मीडिया के सामने आ जाएं तो वह सरकार पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
PIC CREDIT IMDB
फिल्म की कास्ट- गेरार्ड बटलर की बात करें तो यह काफी समय के बाद पर्दे पर नजर आने वाले हैं यही दूसरी तरफ सेना के एक्स जवान के रूप में सीन हैरिस नजर आएंगे बात करें अन्य कलाकारों की तो इसमें वेंसेंट तालिब (तौफीक जल्लाब ) भी उम्दा रोल में दिखेंगे।फिल्म में एम.आई 6 के लोग भी दिखाए गए है जिनमे ज़ारा टेलर (ऋतु आर्या) शामिल है।
कैसी होगी हिंदी डबिंग- जैसा कि आप जानते हैं लायन गेट एक बहुत ही पुराना प्रोडक्शन हाउस है जो कि अपने इंग्लिश कंटेंट के लिए काफी मशहूर है हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस ने इंडिया में अपने कदम रखे हैं ।
और इंग्लिश कंटेंट को हिंदी में डब करने के लिए भारतीय क्षेत्र में उतरे हैं जिससे वह हिंदी ऑडियंस को भी इंगेज कर सकें जिसके कारण आपको पेरिस हैज़ फॉलन मूवी में भी जबरदस्त हिंदी डबिंग देखने को मिलेगी। जो आपके फिल्मे देखने के अक्सपिरियस को दुगना कर देगा।
फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट- इसकी ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो अभी इस फिल्म के रिलीज़ की कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है हालांकि माना जा रहा है या फिल्म अक्टूबर के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम और लायन गेट प्ले पर देखने को मिल सकती है।
READ MORE
क्या है वजह” जो ये ड्रामा पाकिस्तान दुबई, कनाडा, यू ए इ और इंडिया में कर रहा है ट्रेंड