कोरियन लैंग्वेज में बनी एक फिल्म 30 अप्रैल 2025 को इनिशियली रिलीज की गई थी अब एक्शन क्राइम हॉरर थ्रिलर फैंटेसी और सुपर नेचुरल पावर से भरपूर ये फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर इम डे ही है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 32 मिनट का समय देना होगा।
मुख्य कलाकार के तौर पर इस फिल्म में आपको कोरिया के बहुत ही बेहतरीन कलाकार मा डोंग सेओक के साथ सेओ ह्यून, डेविड ली, ग्येओंग सु जिन और जंग जी सो के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार साहब भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।
होली नाइट डेमोन हंटर्स स्टोरी:
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से उन लोगों को दिखाती है जो लोग डेमन्स की पूजा करते हैं। यह वह लोग होते हैं जो अपना सब कुछ डेमन्स को ही मानते हैं उन्हें ही पूजा करते हैं और उनके लिए ही जीते और मरते हैं। इस फिल्म में आपको डेमन हंटर्स के नाम से एक ग्रुप देखने को मिलेगा जो इन लोगों के खिलाफ काम कर रहे होते हैं। कहानी मुख्य रूप से एक लड़की के साथ आगे बढ़ेगी जो अपनी बहन को डेमन्स से छुड़वाने के लिए इन लोगों का सहारा लेती है। क्या यह डेमन हंटर्स इस लड़की की मदद कर पाएंगे इसकी बहन को डेमन्स से आजाद कराने में, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
होली नाइट डेमन हंटर्स हिंदी डब ओटीटी प्लेटफॉर्म:
कोरियन लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है जिसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छी तो नहीं है लेकिन फिल्म के हर एक सीन को अच्छे से रिप्रेजेंट करने में कामयाब है। एक्शन क्राइम और फैंटेसी से भरपूर यह फिल्म एक्शन लवर को पसंद आने वाली है भले ही डॉन ली के ग्राउंड फ्लोर पर ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही है।
क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए?
अगर आप इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कहानी इंटरेस्टिंग है लेकिन जिस तरह से फिल्म का रिप्रेजेंटेशन किया गया है उसमें आपको कई तरह की कमियां देखने को मिलेंगी। कोरिया के एक बहुत बड़े कलाकार होने के बावजूद डॉन ली की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म कोरियन बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी।
इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म के फ्लॉप होने की वजह सामने आई है जिसमें एक अच्छी स्टोरी को बहुत ज्यादा बेहतरीन के साथ रिप्रेजेंट ना करना है। लेकिन यह फिल्म कुछ लोगों को पसंद भी आ सकती है जो बहुत ज्यादा प्रो ऑडियंस नहीं हैं फिल्म को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं देखना है अगर आपको एक्शन क्राइम थ्रिलर और फैंटेसी में इंटरेस्ट है तो आप यह फिल्म एक बार ट्राई कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
कोरियन बेस्ट एक्टर डॉन ली के फैंस अच्छा एक्सपीरियंस के लिए सबको एक बार जरूर देखें जो अच्छी हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएगी। एक अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ बनाई गई फिल्म है जिसमें प्रोडक्शन क्वालिटी में आपको कुछ कमियां देखने को मिलेंगी अगर उन्हें नजर अंदाज करके इस फिल्म को देखा जाए तो एक्शन क्राइम थ्रिलर जोनर में ये फिल्म अच्छा एक्सपीरियंस देगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Shakthi Thirumagan Movie Review: राजनैतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म शक्ति थिरुमगन रिलीज़ हो चुकी है।
Billionaires bunker review hindi netflix series:क्या होगा बंकर में छिपे परिवारों के बीच ?
Nishaanchi review hindi:निशांची रिव्यू हिंदी
the Bads of Bollywood Ending Explained hindi:’द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एंडिंग एक्सप्लेन