यहां मुख्य भूमिका में विजय एंटनी दिखाई देते हैं। इससे पहले उनकी फिल्म मार्गन दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में बहुत सस्पेंस और थ्रिलर तो देखने को नहीं मिलता, लेकिन एक्शन जबरदस्त है। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और क्या है इसमें खास।
कहानी
2 घंटे 37 मिनट की इस फिल्म की कहानी विजय एंटनी के इर्द-गिर्द घूमती है। विजय तमिल सरकार के लिए काम करता है। उसका काम अमीरों को ठगकर गरीबों की मदद करना है। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह पॉलिटिकली फंसाया जाता है। गरीबों का मददगार विजय एंटनी के साथ आगे किस तरह के ट्विस्ट और टर्न आते हैं, यही सब फिल्म में देखने को मिलता है। कहानी में कुछ नयापन नहीं है, इस तरह की कहानी पहले भी देखी जा चुकी है, लेकिन मेकर का प्रेजेंटेशन शानदार है, जो इसे यूनिक बनाता है। जिस तरह से विजय के अतीत के बारे में दिखाया गया है और उसकी मां एक हादसे का शिकार बनती है, वह देखने में मजेदार है।
क्या है इसमें खास
अगर आप इस फिल्म की तुलना मार्गन से करेंगे, तो यहां वैसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा और न ही विजय एंटनी ने मार्गन जैसी एक्टिंग की है। लेकिन फिल्म का पहला हिस्सा काफी आकर्षक है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि, जितनी यह पहले हिस्से में अच्छी है, उतनी ही दूसरे हिस्से में धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा बेहतर किया जा सकता था, जो इसमें नहीं हो सका। जिन दर्शकों को एक्शन फिल्में देखने का शौक है, वे इसे एक बार देख सकते हैं।
फिलहाल यह फिल्म केवल तमिल भाषा में उपलब्ध है। हिंदी डबिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं, हो सकता है कि इसे ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया जाए। इस फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर सीन नहीं हैं।
READ MORE
Billionaires bunker review hindi netflix series:क्या होगा बंकर में छिपे परिवारों के बीच ?
Nishaanchi review hindi:निशांची रिव्यू हिंदी
the Bads of Bollywood Ending Explained hindi:’द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एंडिंग एक्सप्लेन