Billionaires Bunker Hindi Review: क्या होगा बंकर में छिपे परिवारों के बीच ?

Billionaires bunker

ये स्पैनिश नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज़ है, जो एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ की गई है। इस सीरीज़ का निर्देशन किया है मनी हीस्ट के निर्माता एलेक्स पिना और एस्थर मार्टिनेज लोबाटो ने। शो के कुल आठ एपिसोड हैं और हर एपिसोड की लंबाई 45 मिनट से 60 मिनट के बीच है। आइए जानते हैं कैसी है ये सीरीज़, क्या आपको इस सीरीज़ को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

कहानी

विश्वयुद्ध की वजह से कुछ बिलियनेयर लोग, यानी कि जो वहाँ के वीआईपी होते हैं, इनके परिवार दस सालों के लिए न्यूक्लियर वॉर से बचने के लिए एक बंकर में रहने का फैसला लेते हैं। बंकर में इनका टाइम किस तरह से गुजरता है, यही सब इस सीरीज़ के अंदर देखने को मिलता है। कहानी का प्रेजेंटेशन और कॉन्सेप्ट एक नंबर है। शो का पहला एपिसोड काफी एंगेजिंग है। पर इसके बाद के सभी एपिसोड एवरेज हैं, जिनको देखकर पहले एपिसोड जैसी फीलिंग नहीं आती है। यहाँ एक्शन देखने को नहीं मिलता, बस हल्के-फुल्के कुछ एक्शन सीन ही हैं।

सीरीज़ के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

इस पूरे शो में बहुत कम ट्विस्ट और टर्न दिखाई देते हैं। पहले एपिसोड में ही जो ट्विस्ट दिखाना था, मेकर ने वो दिखा दिया। बाकी के एपिसोड में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो दर्शकों में रोमांच पैदा कर दे। शो में पेश फीमेल कैरेक्टर अपने-अपने हस्बैंड से न खुश हैं और ये सब बस अपने-अपने पतियों की बुराई करते रहते हैं और दूसरे इंसान के साथ रिलेशन बनाती दिखाई गई हैं। बस फीमेल कैरेक्टर ही नहीं, बल्कि मेल कैरेक्टर भी ऐसा ही करते दिखाई देते हैं। अंत के दो एपिसोड तो हर शो के मज़ेदार ही होते हैं, पर यहाँ भी आपको निराशा ही हासिल होने वाली है। यहाँ किसी भी कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस नहीं होता है, न ही इनमें किसी भी तरह का इमोशन पाया गया है। साथ ही कहानी में बहुत सी कमियाँ हैं, जो दर्शक को देखने से ही पता लग जाएँगी।

निष्कर्ष

अगर आपको एक ऐसा शो देखना है, जिसके कैरेक्टर जमीन के अंदर रहते हैं, तो इस शो को देख सकते हैं। और अगर इसी तरह की दूसरी सीरीज़ देखनी है, तो एप्पल प्लस का शो SILO देख सकते हैं। Billionaires Bunker शो की कहानी को इस सीजन में पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है। इसका अभी दूसरा सीजन भी आना है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Nishaanchi review hindi:निशांची रिव्यू हिंदी

the Bads of Bollywood Ending Explained hindi:’द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एंडिंग एक्सप्लेन

Police Police Web Series Review:जिओ हॉटस्टार की पुलिस पुलिस वेब सीरीज रिव्यू

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts