शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। इस शो के मुख्य किरदारों में लक्ष्य लालवानी (आसमान सिंह), सहर बांबा (करिश्मा तलवार), बॉबी देओल (अजय तलवार) के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, मनीष चौधरी, गौतमी कपूर और मनोज पाहवा जैसे बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। शो ने कैमियो के मामले में तो शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ के एक गाने में दिखाए गए कैमियो को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, अरशद वारसी, रणबीर कपूर, राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, इमरान हाशमी और एस.एस. राजमौली जैसे सितारे दिखाई देते हैं।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को देखने के बाद दर्शकों को थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा है। इसकी एंडिंग को समझने के लिए आइए जानते हैं ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की एंडिंग एक्सप्लेन (ending explained) के बारे में।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एंडिंग एक्सप्लेन (The Bads of Bollywood Ending Explained)

SPOILER ALERT अगर अपने ये शो नहीं देखा है तब इस लेख को न पढ़े वरना सीरीज देखने का मज़ा खराब हो सकता है
सहर बांबा यानी करिश्मा तलवार को लक्ष्य लालवानी यानी आसमान सिंह को एक बड़ी फिल्म में काम मिलता है। दोनों को मुख्य भूमिका में करण जौहर ने साइन किया है। हम बात करते हैं अंतिम एपिसोड यानी इसके सातवें एपिसोड के बारे में। सातवें एपिसोड में कुछ यूं होता है कि अजय तलवार ने अपनी बेटी करिश्मा को स्टडी रूम में बंद कर रखा है। करिश्मा आसमान को फोन करके यह बात बताती है और साथ ही कहती है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। यह सुनते ही आसमान करिश्मा को उसके घर से छुड़ाकर ले जाता है।
दोनों शादी करने के लिए परवेज़ गफूर के चेलों से कहते हैं कि शादी का इंतजाम करें। इन दोनों की शादी हो ही रही होती है कि अचानक करिश्मा के पिता अजय तलवार वहां आ जाते हैं। उनके आते ही अजय और आसमान में लड़ाई शुरू हो जाती है। दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि आसमान के हाथ में हथौड़ा आ जाता है और वह उस हथौड़े से अजय पर वार करने ही वाला होता है, तभी अचानक आसमान की मां नीता सिंह अपने बेटे से कहती है कि अजय तलवार तुम्हारा बाप है।

दरअसल, आसमान की मां नीता सिंह 26 साल पहले बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं। तब वह एक फिल्म में अजय तलवार के साथ काम कर रही थीं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए थे। इसी दौरान नीता सिंह प्रेग्नेंट हो गई और उनका एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम आसमान है। 26 साल बाद जब नीता सिंह और अजय तलवार को पता चलता है कि आसमान और करिश्मा दोनों करण जौहर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं, तब नीता सिंह अजय तलवार को इस बात की जानकारी देती हैं। यही वजह थी कि अजय तलवार नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी और आसमान दोनों एक साथ काम करें, क्योंकि प्रैक्टिकली देखा जाए तो आसमान और करिश्मा दोनों सौतेले भाई-बहन हैं।
संभवतः ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’के सीजन 2 में कुछ और ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलें। जिस तरह अंत के सीन में रजत बेदी अपने स्पूफिंग डिवाइस की मदद से अजय और नीता सिंह को एक जगह बुलाकर इनके बीच की बातों को रिकॉर्ड कर लेते हैं और कहते हैं कि आपके पूरे परिवार के साथ हम एक फिल्म बनाएंगे।
अंत के सीन में अजय तलवार का बेटा अपनी नौकरानी को मां के पास लेकर आता है और कहता है कि मां, मैं इससे प्यार करता हूं। यहीं से इस सीजन का अंत होता है।
READ MORE
Police Police Web Series Review:जिओ हॉटस्टार की पुलिस पुलिस वेब सीरीज रिव्यू
Ajey The Untold Story Of Yogi Review:योगी की प्रेरक कहानी का शानदार प्रदर्शन
The Bads of Bollywood Review: पहले और दूसरे एपिसोड का रिव्यू