watched this movie the most on Netflix:फ़िल्म इंडस्ट्री से हर रोज़ गरमागरम मज़ेदार और अनोखी खबरों का बाहर आना एक आम बात है और इन्ही मे से एक अनोखी खबर है जिसे आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है।
फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार जिन्होंने अपनी बीवी से तो लेली है तलाक लेकिन साथ मिलकर बनाई एक फ़िल्म जिसको दर्शकों ने मुँह तोड़ जवाब दिया थिएटर्स मे देखने के लिए न जाकर लेकिन ott रिलीज के बाद उसी फ़िल्म को सबसे ज़ादा नेटफ्लिक्स पर देख कर फ़िल्म के नए रिकॉर्ड्स बनाने मे कोलैबोरेट किया।
आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे इंडस्ट्री के उस बड़े कलाकार के बारे मे के कौन है वो हीरो और कौन है उसकी पत्नि जिन्होंने डाइवोर्स के बाद भी मिलकर काम किया और एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई और उनके द्वारा बनाई गयी फ़िल्म के बारे मे भी।
कौन है वो सुपर स्टार और उसकी तलाकशुदा पत्नी?
PIC CREDIT IMDB
हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान के बारे मे और उनकी पत्नि किरण राव जिन्होंने साल 2005 मे शादी की थी आपको बता दें ये आमिर खान की दूसरी शादी थी उनकी पहली पत्नि का नाम है रीना दत्त और साल 2002 मे रीना दत्त से तलाक के बाद किरण राव से शादी की थी आमिर खान ने।
आमिर खान और किरण राव के बीच रिश्ते की शुरुआत लगान फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी किरण उस फ़िल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थी। लगान के सेट पर दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी और बात शादी तक आ पहुंची।
PIC CREDIT IMDB
सालों तक लिव मे रहे,बाद मे रिश्ते पर लगाई शादी की मोहर –
इस सुपर स्टार के साथ किरण राव ने अपना एक साल से ज़ादा का समय लिव इन रिलेशनशिप मे बिताया था उसके बाद दोनों ने शादी पर विचार विमर्श करने के बाद शादी के लिए हाँ की और 2005 मे शादी के बंधन मे बंध गए।
तलाक के बाद एक इंटरव्यू मे किरण राव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके बीच शादी के बाद से ज़ादा लिव इन मे रहने के दौरान रिश्ता अच्छा था। उस समय दोनों ज़ादा खुश थे एक दूसरे के साथ। किरण ने कहा कि वो रिश्ते को और ज़ादा खराब नहीं करना चाहते थे इसीलिए डाइवोर्स का फैसला किया ताकि वो दोनों अच्छे दोस्त बन कर रह सकें।
इस खूबसूरत जोड़े ने शादी के 16 साल एक साथ बिताये और फिर 2021 मे एक दूसरे से तलाक ले ली। अब ये एक दूसरे के साथ अच्छे दोस्त की तरह टाइम बिताते है और साथ मे काम भी करते है।
तलाक के बाद भी एक साथ मिलकर बनाई फ़िल्म –
PIC CREDIT IMDB
आमिर खान और किरण राव अब भले ही तलाक शुदा है लेकिन जिस तरह का काम इन दोनों ने मिलकर किया है लापता लेडीज जैसी फ़िल्म बना कर वो सच मे काबिले तारीफ है।
1 मार्च 2024 को एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम है लापता लेडीज, इस फ़िल्म को यश राज फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है और फ़िल्म को डायरेक्शन दिया है किरण राव ने। इस फ़िल्म के प्रोडूसर है आमिर खान,किरण राव और ज्योति देशपांडे।
क्या था फ़िल्म का बजट और कलेक्शन?
आमिर खान द्वारा प्रोडूस की गयी इस फ़िल्म को 4 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और इस फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर लगभग 21 करोड़ की कमाई की थी। ये वो फ़िल्म थी जिसे थिएटर्स मे देखने तो लोग नहीं पहुंचे लेकिन जब इस फ़िल्म को ott पर रिलीज किया गया तब इस फ़िल्म ने अपने नए रिकॉर्ड बनाये। Ott (नेटफ्लिक्स) पर सबसे ज़ादा देखी जाने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड इस फ़िल्म ने बनाया है।
फ़िल्म कास्ट टीम
कलाकार – प्रतिभा रंता , नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवी किशन, गीता अग्रवाल,पंकज शर्मा,सतेन्द्र सोनी आदि
फ़िल्म की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा गया है जिस प्रकार दो दुल्हन एक ही ट्रेन से खो जाती है और कहानी आगे बढ़ती है काफी इंट्रेस्टिंग है।
READ MORE
आगयी अनन्या पाण्डेय की हॉलीवुड की सस्ती कॉपी लेकिन पॉजिटिव मैसेज वाली स्टोरी