Police Police Web Series Review:जिओ हॉटस्टार की पुलिस पुलिस वेब सीरीज रिव्यू

Police Police Web Series

तमिल शो को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज़ किया गया है, जिसका नाम पुलिस पुलिस है। इस शो में कुल चार एपिसोड हैं। पहले एपिसोड की तुलना में बाकी के एपिसोड 25 मिनट के हैं। दो घंटे का यह शो क्या आपका मनोरंजन करता है या नहीं, आइए जानते हैं।

कहानी

कहानी दो पुलिस ऑफिसर की है, जिनमें से एक का नाम मुरली है। जहाँ छोटे-मोटे चोरी-चकारी के केस आते हैं, उन केस को सुलझाने के तौर-तरीके काफी मज़ेदार और अलग हैं। मुरली चोर को पकड़ने के लिए खुद चोरी करने लगता है ताकि वह चोर को बहुत आसानी से पकड़ सके। धीरे-धीरे कहानी अपने रंग में ढलने लगती है, जहाँ कॉमेडी के साथ रोमांच और रोमांस एक साथ नज़र आता है। एक तेज़ पानी की धारा जैसी इसकी कहानी आगे बढ़ती जाती है। अब इन चारों एपिसोड में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, वो सब इस सीरीज को देखने के बाद ही पता लगाना होगा।

क्या है फिल्म में खास

यहाँ सस्पेंस के साथ जिस तरह से कॉमेडी का तड़का लगाया गया है, वो दिमाग घुमाने वाला है। यह फिल्म कहीं-कहीं पर आपको सोच में डाल देती है कि जो फिल्म में दिखाया जा रहा है, आखिर वो चल क्या रहा है। आपको ऐसा लगेगा कि इन्वेस्टिगेशन के नाम पर यहाँ कुछ और ही चलता दिखाया गया है। बड़े इन्वेस्टिगेशन वाले केस भले इस फिल्म के अंदर देखने को नहीं मिलते, पर छोटे-मोटे मिर्च-मसाले में लिपटे हुए केस पर मज़ेदार इन्वेस्टिगेशन देखने को मिलता है। यह एक डिसेंट शो है, जिसे इस वीकेंड देखा जा सकता है। नकारात्मक पहलू की बात करें तो शो के अंदर जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है इसके चार एपिसोड। क्योंकि अभी सिर्फ इसके चार एपिसोड को ही रिलीज़ किया गया है, बाकी के एपिसोड का इंतज़ार करना होगा। चार के बाद के सभी एपिसोड प्रत्येक शुक्रवार को देखने को मिलेंगे, पर कितने एपिसोड होंगे, अभी इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

निष्कर्ष

अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह चार एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिए गए हैं। अगर आप शो के सभी एपिसोड देखना चाहते हैं तो इंतज़ार करना होगा। यह परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Ajey The Untold Story Of Yogi Review:योगी की प्रेरक कहानी का शानदार प्रदर्शन

Jolly LLB 3 Hindi Review: क्या तीसरा भाग दे पाया पहले दो भागों जैसा मजा?

The Bads of Bollywood Review: पहले और दूसरे एपिसोड का रिव्यू

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts