Ajey The Untold Story Of Yogi Review:योगी की प्रेरक कहानी का शानदार प्रदर्शन

Ajey The Untold Story Of Yogi

आज दिन शुक्रवार का है और वैसे तो आज के दिन बहुत सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई हैं, पर जो इनमें से सबसे ज़्यादा प्रचलित फिल्म थी, वो अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी रही। ट्रेलर से ही इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग लग रही थी। शुरुआत में लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह एक कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म है, पर ऐसा नहीं है।

यह एक इंस्पायर करने वाली फिल्म है। हमेशा एक सक्सेसफुल इंसान की सक्सेस स्टोरी ही लोगों को पता लगती है, पर इस सक्सेस को पाने के लिए जिस तरह की मेहनत की गई है, उसे कोई नहीं देखता। वैसे तो इसे अगस्त 2025 में रिलीज़ कर देना था, पर कुछ कारणों से इसे थोड़ा डिले किया गया। उत्तर भारत के साथ-साथ इसे साउथ में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की शुरुआती जर्नी को दिखाया गया है। योगी आदित्यनाथ का नाम अजेय मोहन सिंह बिष्ट था। अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ के किरदार में जान फूंकने का काम किया है।

क्या खास है फिल्म में

कहानी न ही कॉन्ट्रोवर्शियल है और न ही प्रोपगंडा फिल्म है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है सम्राट सिनेमैटिक ने और इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने डेब्यू में ही अच्छा काम करके दिखाया है। फिल्म की क्वालिटी को इस प्रोडक्शन हाउस ने अच्छे से पेश किया है, जिसके सभी विजुअल्स देखकर मज़ा आता है। कहानी में देखने को मिलता है कि अजेय कौन है, कहां रहता था और कहां से आया।

इसके परिवार में कौन-कौन है, किस तरह से अजेय इतनी पावरफुल जर्नी पर पहुंचा। अजेय को अपनी ज़िंदगी में क्या-क्या संघर्ष झेलना पड़ा और कितनी परेशानियों के बाद उन्हें किन-किन लोगों का सपोर्ट मिला, यही कहानी का मुख्य प्लॉट है। यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म है, जिसको देखकर लगता है कि मेकर के दिमाग में फिल्म को लेकर जो आइडिया था, उसे इन्होंने परदे पर अच्छे से उतारा है। फिल्म के सभी ट्विस्ट और टर्न सरप्राइज़ करने वाले हैं।

पावरफुल ड्रामा और इसमें इस्तेमाल किए गए डायलॉग रग-रग में जोश भर देते हैं। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक एंगेजिंग है। अनंत जोशी और परेश रावल का बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। जिन दर्शकों को योगी आदित्यनाथ के बारे में जानना है, साथ ही मोटिवेशनल फिल्में देखना पसंद है, उनके लिए यह मस्ट वॉच फिल्म रहने वाली है।

READ MORE

Jolly LLB 3 Hindi Review: क्या तीसरा भाग दे पाया पहले दो भागों जैसा मजा?

The Bads of Bollywood Review: पहले और दूसरे एपिसोड का रिव्यू

Black Rabbit Netflix Review: क्या ब्लैक रैबिट का मालिक जैक बचा पाएगा क़र्ज़ में डूबे अपने भाई विन्स को? जाने इस क्राईम थ्रिलर से भरपूर सीरीज में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts