The Bads of Bollywood Review: पहले और दूसरे एपिसोड का रिव्यू

The BADS of Bollywood

फन टू वॉच, एनर्जी से भरी, फैमिली के साथ बैठकर न देखें। शाहरुख खान के बेटे, निर्देशक आर्यन खान की ये डेब्यू वेब सीरीज। यहाँ लक्ष्य, आसमान के किरदार में सहर बंबा, राघव जुएल, बॉबी देओल, मोना सिंह के साथ बहुत से बॉलीवुड स्टार्स के कैमियो देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसी है ये वेब सीरीज पहले एपिसोड से सातवें एपिसोड तक।

पहला और दूसरा एपिसोड रिव्यू

लक्ष्य (आसमान) की पहली फिल्म रिलीज हुई है। रिलीज होते ही इसे ढेर सारी तारीफें और फिल्में मिलने लगीं। आसमान से एक प्रोड्यूसर झूठ बोलकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लेता है। यहाँ फनी अंदाज में आर्यन खान के साथ हुए ड्रग केस को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर खूब मजा आने वाला है। शो में जानने को मिलता है कि एक प्रोड्यूसर, हीरो और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ी लाइफ के बारे में। पहले एपिसोड से ही मनोज पाहवा का किरदार पूरी तरह से दर्शकों को खुद से जोड़ने में कामयाब रहता है। बॉलीवुड में फिल्म क्रिटिक्स किस तरह से काम करते हैं, उसे भी शो में थोड़ी सी जगह दी गई है। “सोल्जर सोल्जर” बोलकर धुन पर बॉबी देओल की इंट्री शानदार है।बॉलीवुड नेपोटिज्म, जो अक्सर न्यूज में सुनाई देता रहा है, इस मुद्दे को भी निर्देशक ने डिटेल में दिखाने की कोशिश की है। “सितारे तो बहुत हैं पर आसमान सिर्फ एक” जैसे दमदार डायलॉग पहले एपिसोड को और भी एंगेजिंग बनाते हैं। यहाँ पुरानी फिल्मों जैसा कहानी में एक फैमिली ट्विस्ट है, जिस कारण आसमान को चाहिए ढेर सारा पैसा बाप के इलाज के लिए दूसरे एपिसोड का सबसे अच्छा सीन मनोज पाहवा और बादशाह का, जो आपको देखकर पता लगाना है कि ऐसा क्या होता है। इन दो एपिसोड में वो धमाका किया है, जो शायद ही अब तक कोई वेब सीरीज कर पाई थी।

पॉजिटिव पॉइंट

वेब सीरीज को देखकर ऐसा लगता है कि आर्यन खान, शाहरुख खान का नाम रोशन करने वाला है। आर्यन खान के निर्देशन को देखकर पता चलता है कि आखिर क्यों शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा गया है। हर एक बॉलीवुड स्टार का एकदम परफेक्ट कैमियो दिखाया गया है। धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर ने खुद पर मजाक बनाया है, जो देखकर अच्छा लगता है। बॉबी देओल का काम शानदार है। पहले दो एपिसोड में भरपूर गाली-गलौज के साथ डार्क कॉमेडी का इस्तेमाल हुआ है, जो मजेदार है। यहाँ बॉलीवुड के बहुत से डार्क सीक्रेट्स के बारे में जानकारी मिलती है, खासकर कॉन्ट्रैक्ट क्या होता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन वैल्यू, एडिटिंग, म्यूजिक, बीजीएम, वीएफएक्स अच्छे हैं।

नेगेटिव पॉइंट

एपिसोड की लंबाई थोड़ी ज्यादा है। अगर इन्हें कम रखा जाता तो और अच्छा रहता। जो दर्शक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते, उनके लिए यहाँ सब कुछ नया है। और जो जानते हैं, उनके लिए ऐसा नया यहाँ कुछ भी नहीं है।

READ MORE

black rabbit netflix series review: क्या ब्लैक रैबिट का मालिक जैक बचा पाएगा क़र्ज़ में डूबे अपने भाई विन्स को? जाने इस क्राईम थ्रिलर से भरपूर सीरीज में

Jhamkudi:स्त्री और भूल भुलैया को भूल जाइए, यह गुजराती हॉरर कॉमेडी अब हिंदी में!

My Youth K Drama Next Episode Release Date: लव रोमांस से भरपूर कोरियन ड्रामा में है इंट्रेस्ट, तो कंटिन्यू करें इस शो के एपिसोड

Neighborhood Watch Review: क्या मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति के मन का है भ्रम या सच में हुई है किडनैपिंग?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts