फन टू वॉच, एनर्जी से भरी, फैमिली के साथ बैठकर न देखें। शाहरुख खान के बेटे, निर्देशक आर्यन खान की ये डेब्यू वेब सीरीज। यहाँ लक्ष्य, आसमान के किरदार में सहर बंबा, राघव जुएल, बॉबी देओल, मोना सिंह के साथ बहुत से बॉलीवुड स्टार्स के कैमियो देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसी है ये वेब सीरीज पहले एपिसोड से सातवें एपिसोड तक।
पहला और दूसरा एपिसोड रिव्यू
लक्ष्य (आसमान) की पहली फिल्म रिलीज हुई है। रिलीज होते ही इसे ढेर सारी तारीफें और फिल्में मिलने लगीं। आसमान से एक प्रोड्यूसर झूठ बोलकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लेता है। यहाँ फनी अंदाज में आर्यन खान के साथ हुए ड्रग केस को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर खूब मजा आने वाला है। शो में जानने को मिलता है कि एक प्रोड्यूसर, हीरो और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ी लाइफ के बारे में। पहले एपिसोड से ही मनोज पाहवा का किरदार पूरी तरह से दर्शकों को खुद से जोड़ने में कामयाब रहता है। बॉलीवुड में फिल्म क्रिटिक्स किस तरह से काम करते हैं, उसे भी शो में थोड़ी सी जगह दी गई है। “सोल्जर सोल्जर” बोलकर धुन पर बॉबी देओल की इंट्री शानदार है।बॉलीवुड नेपोटिज्म, जो अक्सर न्यूज में सुनाई देता रहा है, इस मुद्दे को भी निर्देशक ने डिटेल में दिखाने की कोशिश की है। “सितारे तो बहुत हैं पर आसमान सिर्फ एक” जैसे दमदार डायलॉग पहले एपिसोड को और भी एंगेजिंग बनाते हैं। यहाँ पुरानी फिल्मों जैसा कहानी में एक फैमिली ट्विस्ट है, जिस कारण आसमान को चाहिए ढेर सारा पैसा बाप के इलाज के लिए दूसरे एपिसोड का सबसे अच्छा सीन मनोज पाहवा और बादशाह का, जो आपको देखकर पता लगाना है कि ऐसा क्या होता है। इन दो एपिसोड में वो धमाका किया है, जो शायद ही अब तक कोई वेब सीरीज कर पाई थी।
Ab jo bolega… yeh show bolega 🔥
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2025
Watch The Ba***ds of Bollywood, out now, only on Netflix. #TheBadsOfBollywoodOnNetflix@RedChilliesEnt @NetflixIndia @gaurikhan #AryanKhan #BhushanKumar @TSeries @bilals158 #ManavChauhan @bonniejain @thedeol #Lakshya @TheRaghav_Juyal… pic.twitter.com/6c1ckyG6vb
पॉजिटिव पॉइंट
वेब सीरीज को देखकर ऐसा लगता है कि आर्यन खान, शाहरुख खान का नाम रोशन करने वाला है। आर्यन खान के निर्देशन को देखकर पता चलता है कि आखिर क्यों शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा गया है। हर एक बॉलीवुड स्टार का एकदम परफेक्ट कैमियो दिखाया गया है। धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर ने खुद पर मजाक बनाया है, जो देखकर अच्छा लगता है। बॉबी देओल का काम शानदार है। पहले दो एपिसोड में भरपूर गाली-गलौज के साथ डार्क कॉमेडी का इस्तेमाल हुआ है, जो मजेदार है। यहाँ बॉलीवुड के बहुत से डार्क सीक्रेट्स के बारे में जानकारी मिलती है, खासकर कॉन्ट्रैक्ट क्या होता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन वैल्यू, एडिटिंग, म्यूजिक, बीजीएम, वीएफएक्स अच्छे हैं।
नेगेटिव पॉइंट
एपिसोड की लंबाई थोड़ी ज्यादा है। अगर इन्हें कम रखा जाता तो और अच्छा रहता। जो दर्शक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते, उनके लिए यहाँ सब कुछ नया है। और जो जानते हैं, उनके लिए ऐसा नया यहाँ कुछ भी नहीं है।
READ MORE
Jhamkudi:स्त्री और भूल भुलैया को भूल जाइए, यह गुजराती हॉरर कॉमेडी अब हिंदी में!
Neighborhood Watch Review: क्या मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति के मन का है भ्रम या सच में हुई है किडनैपिंग?