नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 सितंबर 2025 को इंग्लिश लैंग्वेज में बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। सभी एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं। इस सीरीज की कहानी क्राइम ड्रामा मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर है जिसे आईएमडीबी पर रिलीज होते ही 7.9 स्टार की रेटिंग मिल गई है। इस शो में मुख्य कलाकार के तौर पर जेसन बैटमैन, जूड लॉ और एबी ली जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
ब्लैक रैबिट स्टोरी:
सीरीज की कहानी की शुरुआत दो भाई जैक फ्रिडकेन और विन्स फ्रिडकेन के साथ होती है। जैक न्यूयॉर्क शहर के ब्लैक रैबिट नाम के एक होटल का मालिक दिखाया गया है जो बहुत ही लैविश जिंदगी जी रहा होता है। उसकी जिंदगी में सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से चल रहा होता है लेकिन तभी एक दिन सालों बाद उसका भाई लौटकर आ जाता है जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।
दरअसल विन्स का पास्ट कई तरह की दिक्कतों से भरा होता है जिसकी वजह से वह लोगों से उधार लेते-लेते चोरी तक पर उतर आता है। अब जिन लोगों से विन्स ने पैसे उधार लिए थे, वे वापस पैसे न मिलने की वजह से विन्स की जान के पीछे पड़ जाते हैं और उसके इस कारनामों की सजा उसके भाई को भी भुगतनी पड़ती है। क्या विन्स का भाई जैक अपने भाई का उधार चुकता करके भाई को बचा पाएगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल कर दी गई है।
Jude Law. Jason Bateman. Black Rabbit premieres in 12 HOURS.
— Netflix (@netflix) September 17, 2025
A restaurateur is forced into New York's criminal underworld when his chaotic brother returns to town with loan sharks on his trail. pic.twitter.com/bK8PmHkM5x
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज बनकर तैयार हुई है जिसमें एक्टर्स की एक्टिंग के साथ-साथ एक बहुत ही बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी जिसमें इमोशंस के साथ क्राइम ड्रामा सस्पेंस को इस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है कि आप इस सीरीज के फैन हो जाएंगे। दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है। एक भाई का दूसरे भाई को खोने का डर आंखों में साफ तरह से दिखता है जिसकी वजह से आप कैरेक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्शन फील करेंगे। अच्छी कहानी को बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है।
बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो वह भी बहुत अच्छी है जिसमें आपको बेस्ट डायरेक्शन देखने को मिलेगा। जिस तरह से लो लाइटिंग के साथ क्लब के माहौल को दिखाया गया है और उसके साथ जिस तरह का बैकग्राउंड स्कोर दिखाया गया है, सब मिलकर आपको एक अलग एक्सपीरियंस थ्रिल क्राइम और सस्पेंस का कराने वाले हैं।

ब्लैक रैबिट माइनस और प्लस पॉइंट्स:
हर चीज की तरह इस सीरीज में भी आपको कुछ माइनस पॉइंट देखने को मिलेंगे जैसे कि एपिसोड नंबर 4 और 5 की पेसिंग थोड़ी सी स्लो होनी जिसकी वजह से कहानी आपको कुछ जगह पर थोड़ा सा बोर फीलिंग देगी लेकिन उसके साथ ही प्रोडक्शन क्वालिटी और डायरेक्शन इतना अच्छा है कि उसे आप पूरी तरह से नजरअंदाज कर देंगे। कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग है कि आप सब कुछ अनदेखा करके सीरीज को लास्ट तक देखना चाहेंगे।
निष्कर्ष:
क्राइम थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ अगर आप रिश्तों की अहमियत दिखाने वाली एक सीरीज देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आपके लिए ही है। भले ही अभी यह हिंदी डब में अवेलेबल नहीं है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप इसे आसानी से देख सकते हैं। सभी एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और मेकर्स का अच्छा काम सीरीज में देखने को मिलेगा। फिल्मी ट्रिप की तरफ से इस सीरीज को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Jhamkudi:स्त्री और भूल भुलैया को भूल जाइए, यह गुजराती हॉरर कॉमेडी अब हिंदी में!
Neighborhood Watch Review: क्या मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति के मन का है भ्रम या सच में हुई है किडनैपिंग?