Jhamkudi:स्त्री और भूल भुलैया को भूल जाइए, यह गुजराती हॉरर कॉमेडी अब हिंदी में!

Jhamkudi

झामकुड़ी नाम की एक गुजराती फिल्म को अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया गया है। हॉरर कॉमेडी की इस फिल्म का निर्देशन उमंग व्यास ने किया है। फिल्म की कहानी रानीवाड़ा, एक गुजराती गांव की दिखाई गई है। इस गांव पर एक चुड़ैल, झामकुड़ी, का श्राप है, जिसके कारण गांव में नवरात्रि पर गरबा खेलने की मनाही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी में क्या खास है और क्या यह दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होती है।

कहानी

IMDb पर 6.5/10 की रेटिंग पाने वाली इस फिल्म की कहानी शुरू होती है गुजरात के एक गांव से, जहां नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और झामकुड़ी नाम की चुड़ैल का इस गांव पर श्राप लग जाता है। गांव के कुछ नियम टूटने की वजह से एक शैतानी साया गांव में दोबारा दस्तक देता है, जिसके कारण इस नवरात्रि के त्योहार को बीच में ही रोक दिया जाता है, झामकुड़ी चुड़ैल के डर से।

लेकिन गांव में झामकुड़ी का काला साया तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जल्द से जल्द अगर इसे रोका नहीं गया तो यहां सब कुछ तबाह और बर्बाद हो जाएगा। अब इस आत्मा की गुत्थी को सुलझाने के लिए एंट्री होती है एजेंट बाब्लो और कुमुद की, जो इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहते हैं कि जो भी गांव में हो रहा है, वह क्या सचमुच किसी चुड़ैल का साया है या इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। अब क्या यह दोनों मिलकर इसका पता लगा पाते हैं या नहीं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

पॉजिटिव पॉइंट

फिल्म की कहानी को जिस तरह से पेश किया गया है, वह दर्शकों को बांधने में सफल रही है। अगर आपको मुंज्या, स्त्री, और भूल भुलैया जैसी फिल्में पसंद आई हैं, तो झामकुड़ी भी उतनी ही पसंद आने वाली है। इसके अंदर जितने भी हॉरर सीन दिखाए गए हैं, वे भयानक नहीं हैं, ऐसा नहीं है कि इसे बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्मों से कॉपी किया गया हो, लेकिन हां, फिल्म देखते समय भूल भुलैया और स्त्री की याद ज़रूर आती है।

परिवार के साथ इसे देखा जा सकता है, जिसका अंत हैरान करने वाला है। अगर किसी फिल्म को अपनाकर उसमें थोड़ा और मिर्च-मसाला लगाकर परोसा जाए, तो वह और भी अच्छी बन सकती है, ऐसा ही कुछ झामकुड़ी में होता नज़र आया है। मेकर्स को शायद बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्मों से प्रेरणा लेकर झामकुड़ी बनाने का विचार आया होगा।

निगेटिव पॉइंट

झामकुड़ी का पहला भाग काफी धीमा और कमज़ोर है। इसके साथ ही, कहीं-कहीं पर यह काफी प्रेडिक्टेबल भी हो जाती है। गानों की मौजूदगी अगर यहां न भी होती, तो भी चलता, क्योंकि इसके गाने कुछ ज़्यादा असर नहीं छोड़ते।

निष्कर्ष

यह हॉरर कॉमेडी ड्रामा दर्शकों को बिल्कुल बोर नहीं करता। इसे गुजराती फिल्मों की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक माना गया है, क्योंकि इसका बजट सिर्फ 5 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब बात करते हैं कि यह फिल्म आपको हिंदी डबिंग में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। झामकुड़ी शेमारू ओटीटी पर हिंदी में उपलब्ध है। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

My Youth K Drama Next Episode Release Date: लव रोमांस से भरपूर कोरियन ड्रामा में है इंट्रेस्ट, तो कंटिन्यू करें इस शो के एपिसोड

Neighborhood Watch Review: क्या मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति के मन का है भ्रम या सच में हुई है किडनैपिंग?

Gen V Season 2: पहले तीन एपिसोड्स की समीक्षा, कहानी और रिलीज़ शेड्यूल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts