जेटीबीसी ओरिजिनल कोरियन लैंग्वेज में बना एक ड्रामा जिसकी कहानी रोमांस और मेलोड्रामा से भरपूर है। 5 सितंबर 2025 से वीकी के प्लेटफॉर्म पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में स्ट्रीम किया गया है, जिसके टोटल 12 एपिसोड हैं। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम एक घंटा 10 मिनट का है। इस शो का कंटेंट इतना ज्यादा बेहतरीन है कि हर एक दर्शक, जिसने इसके अभी तक रिलीज हुए दो एपिसोड देखे हैं, उसे शो के अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है।
कोरियन लैंग्वेज में बने इस शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Song Joong Ki, Chun Woo Hee, Lee Joo Myung और Seo Ji Hoon जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। माय यूथ नाम के इस शो को डायरेक्शन दिया है Lee Sang Yeob ने और कहानी लिखी है Park Si Hyeon ने।
माय यूथ स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार के साथ होती है, जिसके बचपन के साथ कहानी को शुरू किया जाता है। दरअसल, शो का यह मुख्य कलाकार अपने बचपन से एक बहुत ही अच्छा आर्टिस्ट होता है, लेकिन फिर उसके जीवन में कोई एक ऐसा मोड़ आ जाता है, जिसकी वजह से वह अपने काम को पूरी तरह से बंद कर देता है।
फिर कहानी आपको कुछ साल आगे की दिखाई जाएगी, जब वह पूरी तरह से बड़ा हो चुका है और एक लड़की उसकी ढूंढती हुई आती है। लगभग 10 साल के बाद दोनों एक दूसरे से मिलते हैं, जो अपने कॉलेज टाइम पर एक दूसरे के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। अब 10 साल के बाद इन दोनों का रि-यूनियन क्यों और कैसे हुआ है और ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से 10 साल पहले दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे, यह सब जानने के लिए आपको इस के ड्रामा को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
रोमांस से भरपूर एक बेहतरीन मेलोड्रामा है, जिसमें आपको एक अच्छी लव स्टोरी देखने को मिलेगी। जिन लोगों को प्यार भरी कहानी देखना पसंद है, जिसमें कपल्स का एक दूसरे से गहरा प्यार, उसके बाद बिछड़ने और फिर एक दूसरे से मिलना दिखाया जाए, तो यह शो उनके लिए ही बना है, जिसे एक बार अच्छे एक्सपीरियंस के लिए जरूर ट्राई किया जा सकता है।
नेक्स्ट एपिसोड रिलीज डेट:
शो का पहला और दूसरा एपिसोड 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया गया था। हर फ्राइडे को इस शो के दो एपिसोड रिलीज किए जाते हैं, जिसके बाद 12 सितंबर 2025 को एपिसोड नंबर 3 और 4 को रिलीज किया गया है। जिन लोगों ने अभी तक रिलीज हुए एपिसोड को देखा है, वह लोग इसके अगले एपिसोड के लिए बहुत ज्यादा बेकरार हैं, तो आपको बता दें कि एपिसोड नंबर 5 और 6 को 19 सितंबर 2025 को फ्राइडे के दिन रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Neighborhood Watch Review: क्या मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति के मन का है भ्रम या सच में हुई है किडनैपिंग?
Gen V Season 2: पहले तीन एपिसोड्स की समीक्षा, कहानी और रिलीज़ शेड्यूल
Trust Review Hindi: क्राइम थ्रिलर सस्पेंस भरपूर फिल्म लेकिन, सब कुछ सर के ऊपर से निकल जाएगा