सीक्रेट सौदा ? अजय देवगन ने किसको दिया “7 लाख महीने” पर अपना कमर्शियल ऑफिस

by Anam
Ajay devgan leases commercial space to director kabir khan

Ajay devgan leases commercial space to director kabir khan:अजय देवगन भारतीय फिल्म उद्योग के जाने माने अभिनेता हैं। कई सारी फिल्म बनाने के बाद अब अजय ने अच्छी खासी प्रॉपर्टी बना रखी है जिससे वे घर बैठे आराम से खा सकते हैं। वही हाल ही में अजयदेवगन ने अपना कमर्शियल ऑफिस डायरेक्टर कबीर खान को लीज पर दे दिया है

7 लाख महीना मिलेगा किराया

अजयदेवगन की ये प्रॉपर्टी ओशिवारा की वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर टावर में बनी है ये एरिया काफी महंगा है और बिजनेस हब में इसकी गिनती आती है।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार कबीर खान को इस ऑफिस में 3 पार्किंग भी मिली है,कबीर खान ने ये 5 साल के लिए लीज पर लिया है

और इसका किराया प्रति माह 7 लाख रुपये है और एग्रीमेंट के अनुसार 50 लाख डिपॉजिट देना होगा यानी अजयदेवगन को घर बैठे 5 साल तक हर महीने 7 लाख रुपये मिलने वाले हैं।हालांकी इस प्रॉपर्टी के बारे में खबर आई है तो हमें पता चला है ऐसी कई प्रॉपर्टी अजयदेवगन ने किराये  पर शायद दे रखी होगी।

बहुत समय से थे कबीर खान तलाश में

डायरेक्टर कबीर खान अपने प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए ऐसी प्रॉपर्टी को काफी समय से ढूंढ रहे थे और अब जा कर उनको अपने ऑफिस के लिए सही जगह मिल पाई है हालांकी ये काफी महंगा एग्रीमेंट है पर उनके काम के लिए परफेक्ट स्पेस हैं


आपको बता दे कबीर खान बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर , ट्यूबलाइट और  न्यूयॉर्क जैसी फिल्मो के लिए जाने जाते हैं। और हाल ही में इन्होंने फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया था।

60 करोड़ का है खुद का घर

खबरो की माने तो अजय देवगन का घर जिसका नाम शिवशक्ति रखा गया है वो 60 करोड़ का बताया जाता है हालांकी ये कोई बड़ी बात भी नहीं है अजय देवगन के फिल्मी करियर की सफलता को देखते हुए उनका घर उनकी सफलता की तरह शानदार है जिसे काजोल और अजय ने बहुत प्यार से बनाया है।

ये घर जुहू के पौष इलाके में स्थित जहां बड़ी बड़ी कोठियां बनी हुई हैं,अजय देवगन के साथ यहां पर रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के घर मौजूद है।
उनका घर सामने से किसी भव्य इमारत से कम नहीं लगता जिसे बड़ी ख़ूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

फारदीन और रितेश के साथ ‘विस्फोट’ – क्या ये फिल्म दर्शको के दिमाग में करेगी विस्फोट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment