सीक्रेट सौदा ? अजय देवगन ने किसको दिया “7 लाख महीने” पर अपना कमर्शियल ऑफिस

Ajay devgan leases commercial space to director kabir khan

Ajay devgan leases commercial space to director kabir khan:अजय देवगन भारतीय फिल्म उद्योग के जाने माने अभिनेता हैं। कई सारी फिल्म बनाने के बाद अब अजय ने अच्छी खासी प्रॉपर्टी बना रखी है जिससे वे घर बैठे आराम से खा सकते हैं। वही हाल ही में अजयदेवगन ने अपना कमर्शियल ऑफिस डायरेक्टर कबीर खान को लीज पर दे दिया है

7 लाख महीना मिलेगा किराया

अजयदेवगन की ये प्रॉपर्टी ओशिवारा की वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर टावर में बनी है ये एरिया काफी महंगा है और बिजनेस हब में इसकी गिनती आती है।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार कबीर खान को इस ऑफिस में 3 पार्किंग भी मिली है,कबीर खान ने ये 5 साल के लिए लीज पर लिया है

और इसका किराया प्रति माह 7 लाख रुपये है और एग्रीमेंट के अनुसार 50 लाख डिपॉजिट देना होगा यानी अजयदेवगन को घर बैठे 5 साल तक हर महीने 7 लाख रुपये मिलने वाले हैं।हालांकी इस प्रॉपर्टी के बारे में खबर आई है तो हमें पता चला है ऐसी कई प्रॉपर्टी अजयदेवगन ने किराये  पर शायद दे रखी होगी।

बहुत समय से थे कबीर खान तलाश में

डायरेक्टर कबीर खान अपने प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए ऐसी प्रॉपर्टी को काफी समय से ढूंढ रहे थे और अब जा कर उनको अपने ऑफिस के लिए सही जगह मिल पाई है हालांकी ये काफी महंगा एग्रीमेंट है पर उनके काम के लिए परफेक्ट स्पेस हैं


आपको बता दे कबीर खान बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर , ट्यूबलाइट और  न्यूयॉर्क जैसी फिल्मो के लिए जाने जाते हैं। और हाल ही में इन्होंने फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया था।

60 करोड़ का है खुद का घर

खबरो की माने तो अजय देवगन का घर जिसका नाम शिवशक्ति रखा गया है वो 60 करोड़ का बताया जाता है हालांकी ये कोई बड़ी बात भी नहीं है अजय देवगन के फिल्मी करियर की सफलता को देखते हुए उनका घर उनकी सफलता की तरह शानदार है जिसे काजोल और अजय ने बहुत प्यार से बनाया है।

ये घर जुहू के पौष इलाके में स्थित जहां बड़ी बड़ी कोठियां बनी हुई हैं,अजय देवगन के साथ यहां पर रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के घर मौजूद है।
उनका घर सामने से किसी भव्य इमारत से कम नहीं लगता जिसे बड़ी ख़ूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है।

READ MORE

फारदीन और रितेश के साथ ‘विस्फोट’ – क्या ये फिल्म दर्शको के दिमाग में करेगी विस्फोट

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment