Splitsville Review: डकोटा जॉनसन के साथ डार्क कॉमेडी जोनर में बनी फिल्म जिसकी कहानी घुमा देगी आपका सर

Splitsville Review डकोटा जॉनसन के साथ डार्क कॉमेडी जोनर में बनी फिल्म जिसकी कहानी घुमा देगी आपका सर

डार्क कॉमेडी से भरपूर एक अमेरिकी फिल्म जिसको इनिशियली 19 मई 2025 को कैंस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ किया गया था अब स्प्लिट्सविल नाम की यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर अवेलेबल है। फिल्म की कहानी वैसे तो डार्क कॉमेडी से जुड़ी हुई है लेकिन फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जो आपको किसी भी एलिमेंट की तरफ से पूरी तरह से सेटिस्फाई करेगा। अगर आप डकोटा जॉनसन के बड़े फैन हैं और उनकी परफॉरमेंस की वजह से यह फिल्म देखना चाहते हैं तो हाँ एक बार आप जरूर ट्राई कर सकते हैं। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 44 मिनट का समय देना होगा।

फिल्म के निर्देशक हैं माइकल एंजेलो कोविनो और इनके सह लेखन में कहानी लिखी है काइल मार्विन ने। मुख्य कलाकारों में डकोटा जॉनसन के साथ एंड्रिया अर्जोना, माइकल एंजेलो, काइल मार्विन और चार्ली गिलेस्पी आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

स्प्लिट्सविला फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार कैरी के साथ होती है जो अपनी बीवी एशले के साथ अच्छी जिंदगी बिता रहा होता है तभी उसकी बीवी एक दिन उसे एक राज़ शेयर करती है कि उसने अपने पति के साथ चीटिंग की है और कई लोगों के साथ रिलेशन बनाया है जिसके बाद वह अपने दोस्त के पास पहुँचता है जो अपनी पत्नी (डकोटा जॉनसन) के साथ रह रहा होता है जहाँ पहुँचने के बाद वह खुद अपने दोस्त की बीवी डकोटा जॉनसन के साथ रिलेशनशिप में आ जाता है। फिल्म की कहानी बस इसी हेरा फेरी के चारों ओर घूमती है कोई भी किसी की पत्नी के साथ रिलेशनशिप बना लेता है।

दरअसल फिल्म में अमेरिका में चल रहा एक ट्रेंड दिखाया गया है जिसे ओपन मैरिज के नाम से जाना जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कोई भी मियाँ बीवी सिर्फ आपस में फिजिकल रिलेशनशिप तक सीमित नहीं रहते हैं बल्कि अपने किसी भी दोस्त या फिर करीबी के साथ रिलेशनशिप बना सकते हैं और इससे दोनों हसबैंड वाइफ में से किसी को भी कोई परेशानी नहीं होती है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

स्टोरी वाइज़ यह फिल्म आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आने वाली है जिस तरह से मैरिटल रिलेशन को फिल्म में दिखाया गया है रिश्तों की उलझी हुई एक खिचड़ी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ अच्छा है लेकिन फिल्म की मुख्य चीज़ कहानी आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आएगी। वैसे तो यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें आपको ना तो कॉमेडी देखने को मिलेगी और ना ही किसी और एलिमेंट को क्लीयरली दिखाया गया है।

निष्कर्ष:

अगर आपको खूब सारे एडल्ट सीन्स के साथ किसी फिल्म को देखना है तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें सिर्फ और सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप पर जोर दिया गया है और इस फिल्म में आपको ना तो कहानी के नाम पर कुछ भी देखने को मिलेगा और न ही कोई यूनिक चीज़ जो आपको इंगेज करने में कामयाब हो। कॉमेडी के नाम पर इस फिल्म को बिल्कुल भी ना देखें नहीं तो आपके हाथ सिर्फ निराशा ही आएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

डिप्रेशन से मुक्ति इन तीन फील गुड फिल्मों के साथ

Kothalavadi Movie on Prime Video गांव की कहानी एक्शन, ड्रामा और रोमांस का दमदार अनुभव

Vendhu Thanindhathu Kaadu Review: केजीएफ की याद दिलाने वाली, 3 साल बाद हिंदी डब में रिलीज हुई ये एक्शन फिल्म

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्रेलर में क्या है खास

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts