डिप्रेशन से मुक्ति इन तीन फील गुड फिल्मों के साथ

Depression relief feel-good movies

सामाजिक दबाव, अकेलापन और सामाजिक अलगाव के कारण आज के समय में डिप्रेशन बहुत अधिक देखने को मिल रहा है। कुछ गाने और फिल्में ऐसी होती हैं जो डिप्रेशन को झट से खत्म करने में कारगर सिद्ध होती हैं। ऐसी ही तीन फिल्में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो झट से डिप्रेशन को गायब कर देंगी और फील गुड कराएंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन फिल्में।

नजन प्रकाशन (Njan Prakashan)

Depression Relief Feel Good Movies
Depression Relief Feel-Good Movies Pic Credit Imdb

सत्यन अंथिक्कड़ के निर्देशन में बनी फहद फाज़िल की फिल्म नजन प्रकाशन में फहद फाज़िल खुद को कूल दिखाने के लिए प्रकाशन से पी.आर. आकाश बन जाता है। प्रकाशन ने नर्सिंग का कोर्स किया है, लेकिन उसे अभी नर्सिंग की जॉब नहीं करनी है। प्रकाशन गैर-जिम्मेदार इंसान है, उसे नहीं पता कि आगे जिंदगी में उसे क्या करना है।

जिधर उसे मजा आता है, उधर वह चला जाता है। प्रकाशन को इससे कोई मतलब नहीं कि जो वह कर रहा है, उसका आगे परिणाम क्या होने वाला है। एक दिन प्रकाशन को उसकी कॉलेज की दोस्त मिलती है और वह उससे कहती है कि उसे जर्मनी में नर्सिंग की जॉब मिली है, जिसकी सैलरी 3 लाख रुपये महीने की है। अब प्रकाशन यह सुनकर विचार करता है कि उसे भी जर्मनी जाकर ऐसी ही नौकरी करनी है। अब क्या प्रकाशन जर्मनी जा पाता है या नहीं, यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा। यह एक फील गुड कराने वाली मूवी है जो आपके डिप्रेशन को कुछ ही पलों में झट से गायब कर देगी।

ही नन्ना (Hi Nanna, 2023)

Add A Heading 5
Depression Relief Feel-Good Movies Pic Credit Imdb

नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ही नन्ना एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। IMDB पर इस फिल्म को 8.3 की रेटिंग मिली है। “नन्ना” का तेलुगु में मतलब होता है “पापा”। फिल्म के अंदर नानी एक सिंगल पिता के किरदार में हैं। उनकी छोटी लड़की ने बेहद खूबसूरत एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। एक 6 साल की बच्ची और उसके पापा के बीच का रिश्ता देखकर किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

बाप-बेटी का यह प्यारा सा रिश्ता भावनात्मक रूप से दर्शकों को खुद से बांध लेता है। शुरू से ही कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि आपको जानना है कि आखिर इसकी माँ इसके साथ क्यों नहीं है। कहानी में एक ट्विस्ट भी है, लेकिन यह फिल्म आपको पूरी तरह से फील गुड अनुभव देगी और डिप्रेशन, चाहे जितना भी लंबा क्यों न हो, गायब करने में कामयाब रहती है।

अंते सुंदरानिकी (Ante Sundaraniki, 2022)

Add A Heading 6
Depression Relief Feel-Good Movies Pic Credit Imdb

मेन लीड में नानी और नाज़िया नज़ीम की यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक विवेक अथरेया की अंते सुंदरानिकी में रोमांस और कॉमेडी को जिस तरह से पेश किया गया है, वह फील गुड करवाने वाला है। विवेक अथरेया का नैरेशन, स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले शानदार है। कहानी ऐसी नहीं कि इस तरह की फिल्में पहले न देखी गई हों, लेकिन विवेक अथरेया ने इसे जिस तरह से दर्शकों के सामने पेश किया है, वह शानदार है। पास्ट और प्रेजेंट की कहानी को जिस तरह से यहाँ पेश किया गया है, वह दर्शकों का इंट्रेस्ट बनाए रखने में कामयाब रहता है। आप चाहे जितने भी तनाव में क्यों न हों, यह फिल्म 100% तनाव रिमूवर का काम करती है।

READ MORE

Kothalavadi Movie on Prime Video गांव की कहानी एक्शन, ड्रामा और रोमांस का दमदार अनुभव

Vendhu Thanindhathu Kaadu Review: केजीएफ की याद दिलाने वाली, 3 साल बाद हिंदी डब में रिलीज हुई ये एक्शन फिल्म

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्रेलर में क्या है खास

Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल

The Ritual 2025 Movie Review क्या एमा शैतानी आत्मा से बच पाती है या नहीं ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts