Kothalavadi Movie on Prime Video गांव की कहानी एक्शन, ड्रामा और रोमांस का दमदार अनुभव

Kothalavadi

कोथलवाडी एक कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जो गांव के परिवेश में ढली हुई है। इसे सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज़ किया गया था। अब इसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखा जा सकता है। आइए जानते हैं, 8 की IMDb रेटिंग पाने वाली इस फिल्म में क्या खास है, जिसका दर्शकों को हिंदी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था।

Kothalavadi फिल्म की कहानी

यह कहानी है कोथलवाड़ी नाम के एक गांव की। यहां के ज्यादातर किसान कृषि पर निर्भर हैं। इनका रोज़गार खेती है और ये खेती करके ही अपना जीवनयापन करते हैं। आज के समय में जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है किसानों के लिए बारिश का न होना। वैसा ही कुछ इस गांव के किसानों के साथ भी होता है, जब यहां बारिश न होने के कारण घर चलाना मुश्किल हो जाता है। गांव में रहने वाला बाबू नाम का एक लीडर गांव के भोले-भाले लोगों की गरीबी और मुसीबत का फायदा उठाता है। मोहन, जो फिल्म का मुख्य पात्र है, बाबू के साथ ही काम करता है। जब मोहन को अंदाज़ा होता है कि किस तरह से बाबू भोले-भाले गांववालों को फंसा रहा है, तब वह किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आता है। अब क्या मोहन गांववालों को इंसाफ दिला पाता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी है।

एक्शन सीक्वेंस

फिल्म के प्लस पॉइंट की बात करें तो वो हैं इसके एक्शन सीक्वेंस, जो देखने में एक शानदार अनुभव देते हैं। एक्शन के अलावा फिल्म में डाला गया बीजीएम और रोमांटिक एंगल भी काफी अच्छा है। यही एक वजह है कि IMDb पर अभी के समय में इसे 8 की रेटिंग मिली है। ऐसा भी नहीं है कि यह फिल्म ओवर-द-टॉप हो। इस तरह की बहुत-सी कहानियां पहले भी साउथ इंडस्ट्री की ओर से देखने को मिली हैं। फिर भी, एक बार यह फिल्म देखी जा सकती है, इसके एक्शन, बीजीएम, एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी की वजह से।

READ MORE

Vendhu Thanindhathu Kaadu Review: केजीएफ की याद दिलाने वाली, 3 साल बाद हिंदी डब में रिलीज हुई ये एक्शन फिल्म

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्रेलर में क्या है खास

Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल

This Week OTT Releases: 15 से 21 सितंबर तक एंटरटेनमेंट का लगेगा मेला, अयालान, सेम डे विद समवन और महावतार नरसिंह जैसी फ़िल्में ओटीटी पर करेंगी राज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts