जॉली एलएलबी 3 जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्म के साथ और भी कई फिल्मे इस हफ्ते को बनाएंगी खास

Published: Sun Sep, 2025 4:53 PM IST
This Week Upcoming Movies

Follow Us On

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट से भरपूर कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है जिसने अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली जॉली एलएलबी 3, कपाल और भद्रकाली जैसी एक्शन क्राईम ड्रामा सस्पेंस और रोमांस से भरपूर सभी जॉनर की फिल्में देखने को मिलेंगी। अगर आप भी फिल्मों के शौकीन है और हर हफ्ते एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्मों का इंतजार रहता है तो यह हफ्ता आपके लिए काफी अच्छा जाने वाला है। आईए जानते हैं किस दिन कौन सी फिल्म थिएटर में धमाल मचाने वाली है।

19 सितंबर 2025 अपकमिंग मूवीज

ए बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी

1 घंटा 48 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनी यह फिल्म जिसकी कहानी ड्रामा फैंटसी और रोमांस से भरपूर है 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर कॉलिन फेरल, मार्गोट रॉबी, फोबे वॉलर ब्रिज आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर है कोगोनाडा और कहानी लिखी है सेठ रेइस ने।

जॉली एलएलबी 3

ये एक ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 37 मिनट का है 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर और सहलेखक है सुभाष कपूर और मुख्य कलाकारों में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी सौरभ अमृता राव अरशद वारसी के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए सुशील पांडे, सुकुमारुदु और अनुभव जैसे कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी

यह एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा है जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर प्रकाश डालती है। फिल्म के निर्देशक हैं रविंद्र गौतम और सिनेमाटोग्राफर है रितु मेंगी। यह फिल्म भी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है।

निशानची

एक्शन क्राईम और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म जिसकी कहानी दो जुड़वा भाइयों के साथ आगे बढ़ती है 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के निर्देशक है अनुराग कश्यप और इनके साथ कहानी लिखी है रंजन चंदेल और प्रसून मिश्रा ने। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए मोनिका पवार ऐश्वर्या ठाकरे वेदिका पिंटू आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो और फ्लिप फिल्म के द्वारा बनाई गई यह एक बेहतरीन फिल्म है एक्शन लवर्स के लिए।

कैक्टस पीयर्स

मराठी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 52 मिनट का समय देना होगा 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है। इस ड्रामा से भरपूर फिल्म के डायरेक्टर है रोहन कनावाड़े और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में भूषण मनोज सूरज सुमन जय श्री जगताप आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

वाला – स्टोरी ऑफ़ ए बेंगल

एक्शन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म इसके डायरेक्टर है मुहाशीन और कहानी लिखी है हर्षद ने, इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर लुकमान अवारण,अरुप शिवदास, ध्यान श्रीनिवासन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मलयालम लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का निर्माण फेयरबे फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

कुर्ला टू वेंगुर्ला

मराठी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका निर्माण और ए प्रोडक्शन चंद्रभागा स्टूडियो और सिने कथा कीर्तन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी बैंक कुर्ला में रहने वाले तीन जोड़ो पर आधारित है जो आधुनिक सपनों और ग्रामीण परंपराओं के बीच प्रेम की राह पर चलते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि रिश्तो की असली खुशी सही संतुलन बनाने में ही होती है। फिल्म के डायरेक्टर है विजय धोंडू कलमकार और कहानी लिखी है अमरजीत अमले ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर वैभव मंगले, वीना जामकर, सिनकीत कामत आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

शक्ति थिरुमगन

विजय एंटोनी कॉरपोरेशन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह साउथ फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए विजय एंटोनी, कन्नन अरुणाचलम, सुनील कृपलानी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।

ठंडाकारंयम

तमिल लैंग्वेज में बनी यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है जिसमें कहानी है कैसे फॉरेस्टर की देखने को मिलेगी जो अपनी फॉरेस्ट रेंजर की नौकरी को खोने के बाद इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का मां बनता है लेकिन उसके लिए उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यह सब जानने के लिए आप इस फिल्म को देखना होगा। अथियन अथिराई के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें शबीर कलारक्कल, अरुणदॉस और सारण्य रविचंद्रन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

इक कुड़ी

पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा एक ऐसी लड़की की कहानी दिखती है जिसे अपने मंगेतर पर शक होता है और उसके अतीत से जुड़े सच को जाने के लिए वह एक खोज पर निकल पड़ती है। फिल्म के डायरेक्टर है अमरजीत सिंह सरोन और उनके द्वारा ही फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में शहनाज गिल निर्मल ऋषि निकिता ग्रोवर सुखी चहल हार्बी संघा आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

मिरेज Mirage

मलयालम लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका निर्माण ए फॉर एंटरटेनमेंट और नाद स्टूडियो के द्वारा किया गया है 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 23 जून 2025 को रिलीज किया गया था और फिल्म का टीजर 17 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ था। अब बहुत जल्द यह फिल्म भी आपको सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं जीतू जोसेफ।

अरण्य

मराठी लैंग्वेज में बनी यह एक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्माण अदिक प्रोडक्शंस और एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के बहुत ही फेमस जंगल अरण्य से जुड़ी हुई है। अमोल का आरंभिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी इनके साथ अमोल खपरे ने लिखी है। मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में हार्दिक जोशी, रितिका पाटिल, विजय निकम शिवराज वॉलवेकर सुरेश विश्वास आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

ब्यूटी

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका नाम ब्यूटी है रोमांस और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है जिससे डायरेक्शन दिया है जे एस एस वर्धन ने और कहानी लिखी है देव और आर वी सुब्रमण्यम ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर अंकित कोय्या, निलाखी पत्रा, वी के नरेश आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

रूम नंबर 111

सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म जिसकी कहानी थ्रिलर सस्पेंस और ऑर्डर पर बेस्ट है कन्नड़ और तेलुगू लैंग्वेज में 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर अपूर्व,धर्म कीर्ति राज,गरिमा सिंह, मिमिक्री गोपी,भीमिका जनार्दन और प्रेमा मेहता जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

विजेता

आरकेजी मूवीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनेंगे फिल्म जिसके डायरेक्टर है राजीव एस रुईया, वर्षा जरिवाला और रविंद्र राम पाटिल इस फिल्म की कहानी लिखी है संदीप नाथ ने। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो रवि भाटिया,भारती अवस्थी और गोदान कुमार जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी कोलकाता में सफल व्यवसाय स्थापित करने वाले एक सफल उद्यमी के साथ शुरू होती है जो बढ़ती सफलता की वजह से लुटेरों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

अरासय्यना प्रेमा प्रसंगा

2 घंटा 3 मिनट का रनिंग टाइम वाली कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म जिसके डायरेक्टर हैं जे वी आर दीपू और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए महंतेश हीरेमात,रश्मिता आर, पी डी सतीश चंद्र आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

भद्रकाली

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी एक्शन से भरपूर है 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है इस फिल्म के डायरेक्टर है अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए विजय एंटोनी, हरिणी सुंदराराजन और सुनील कृपलानी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्माण रमनजानेयुलू जब्बाजी प्रोडक्शन और सर्वत राम क्रिएशन के द्वारा किया गया है।

त्रिकाली

फेंटेसी मिस्ट्री ऑफ़ थ्रिलर से भरपूर तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म इसके डायरेक्टर है ए आर राघवेंद्र 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नागराजन कन्नन और दिल्ली गणेश जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी ब्रह्म और रियलिटी पर आधारित है।

कपाल

बंगाली लैंग्वेज में बनी ये एक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्माण एस जी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। वेस्ट बंगाल में फिल्माई गई यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसके डायरेक्टर है सुवेंदु घोष और उनके साथ कहानी लिखी है संयंतन रॉय ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर राजा सरकार,सुकन्या दत्त, कंचना मोइत्रा, सायंतन राय, जय मोनडल और पिनाकी बोस जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

READ MORE

The Long Walk 2025:डिस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर जो दिल दहला देगी

The Wrong Paris review hindi क्या डॉन चुनेंगी प्यार या ढाई लाख डॉलर?

Butta Bomma Review: 2 साल बाद हिंदी डब्ड में रिलीज हुई ये फिल्म, क्यों आपको देखनी चाहिए, यहां जानिए

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts